{"_id":"688f53b54db1f8d5f7089baa","slug":"panchayat-minister-krishan-lal-panwar-reached-ambala-gave-clarification-on-anil-vij-statement-2025-08-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"अंबाला पहुंचे पंचायत मंत्री पंवार: विज वाले बयान पर दी सफाई, मंत्री ने गुनगुनाया बॉम्बे से आया मेरा दोस्त...","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अंबाला पहुंचे पंचायत मंत्री पंवार: विज वाले बयान पर दी सफाई, मंत्री ने गुनगुनाया बॉम्बे से आया मेरा दोस्त...
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला (हरियाणा)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Sun, 03 Aug 2025 05:49 PM IST
सार
पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार ने शनिवार को रोहतक में परिवहन मंत्री अनिल विज को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा विज पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। उनके ऊपर मंत्री होने के साथ अंबाला की भी जिम्मेदारी है। वहीं, उनका स्वास्थ्य भी ठीक नहीं चल रहा इसलिए उनको दूसरे हलके की जिम्मेदारी नहीं दी गई।
विज्ञापन
उर्जा मंत्री अनिल विज के साथ पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणा के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार रविवार को अचानक से अंबाला कैंट पहुंच गए। यहां उन्होंने कैबिनेट मंत्री अनिल विज से मुलाकात की। चर्चा है कि पंवार द्वारा रोहतक में दिए विज के बीमार होने के बयान को लेकर वह सफाई देने अंबाला कैंट पहुंचे थे। दरअसल रोहतक में पत्रकारों ने कृष्ण लाल पवार से प्रश्न पूछा था कि भाजपा ने हारी हुई विधानसभाओं में कैबिनेट मंत्री अनिल विज को क्यों प्रभारी नहीं लगाया है, इस पर मंत्री कृष्णा ने जवाब दिया था कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है इस कारण से उन्हें जिम्मेदारी नहीं दी गई है। हालांकि दोनों नेताओं ने इस बयान को लेकर मीडिया के सामने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
Trending Videos
रविवार को अनिल विज के साथ मुलाकात करने के दौरान दोनों मंत्रियों ने साथ में काफी समय बिताया। इस दौरान मंत्री अनिल विज ने गाना बॉम्बे से आया मेरा दोस्त, दोस्त को सलाम करो भी गुनगुनाया। इसके बाद दोनों ने साथ बैठकर चाय की चुस्कियां भी ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार ने शनिवार को रोहतक में परिवहन मंत्री अनिल विज को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा विज पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। उनके ऊपर मंत्री होने के साथ अंबाला की भी जिम्मेदारी है। वहीं, उनका स्वास्थ्य भी ठीक नहीं चल रहा इसलिए उनको दूसरे हलके की जिम्मेदारी नहीं दी गई। पंवार शनिवार को स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के बाद मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे।
मंत्री ने शाम को जारी किया बयान
वहीं, शनिवार देर शाम पंवार ने एक बयान जारी कर कहा कि अनिल विज एक अत्यंत सम्माननीय, अनुभवी और जनसेवा को समर्पित नेता हैं। उनका दशकों का राजनीतिक अनुभव, सरलता और जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्धता उन्हें बेहद लोकप्रिय बनाती है। पंवार ने कहा कि सोशल मीडिया पर उनके एक बयान को तोड़-मरोड़ कर और गलत ढंग से प्रस्तुत किया जा रहा है। विज का राजनीतिक अनुभव कई जनप्रतिनिधियों के लिए प्रेरणास्रोत है। पंवार ने कहा कि वह विज का मान-सम्मान करते हैं। पूरे प्रदेश से लोग उनके पास समस्याएं लेकर पहुंचते हैं और वे बिना भेदभाव सबकी मदद करते हैं।