{"_id":"69763d30f8e8e8bb510866aa","slug":"three-accused-arrested-in-fire-case-at-police-station-2026-01-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"थाने को दहलाने का प्रयास: पंजाब से फर्जी आईडी पर सिम खरीदकर ड्रोन से भेजते थे पाकिस्तान, तीन आरोपी काबू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
थाने को दहलाने का प्रयास: पंजाब से फर्जी आईडी पर सिम खरीदकर ड्रोन से भेजते थे पाकिस्तान, तीन आरोपी काबू
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Sun, 25 Jan 2026 09:26 PM IST
विज्ञापन
सार
फिरोजपुर से पकड़े गए आरोपियों में से एसआईटी अंबाला ने सुखदेव व सत्यम को रविवार को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जबकि अमरजीत को छह दिन के रिमांड पर लिया है।
Crime demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अंबाला सिटी के बलदेव नगर थाने को दहलाने की साजिश के मामले में अंबाला एसआईटी एक के बाद एक खुलासे कर रही है। इस मामले में पकड़े गए तीन अन्य आरोपियों फिरोजपुर निवासी सुखदेव, सत्यम व अमरजीत से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वह पंजाब से फर्जी आईडी पर अलग-अलग कंपनियों के सिम लेकर ड्रोन के जरिये सीमा पार मुख्य साजिशकर्ता तक भिजवाते थे।
इन सिम के जरिये ही वह पंजाब-पाकिस्तान सीमा से सटे युवाओं को झांसे में लेते थे। पहले तो वह भारत के नंबरों से पाकिस्तान में बैठकर बात करते हैं व सोशल मीडिया के जरिये झांसे में लेते हैं। फिर वह सिग्नल एप पर इन युवाओं को जोड़कर भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए तैयार करते हैं। इसी तरह से बलदेव नगर थाने को दहलाने के लिए पहले पकड़े गए चार आरोपियों को तैयार किया था।
सुखदेव खरीदता था सिम
फिरोजपुर से पकड़े गए आरोपियों में से एसआईटी अंबाला ने सुखदेव व सत्यम को रविवार को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जबकि अमरजीत को छह दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान ड्रोन सहित अन्य फर्जी सिम व कुछ संदिग्ध तक पहुंचा जाएगा। जांच में सामने आया है कि सुखदेव फर्जी आईडी पर सिम खरीदता था। जबकि अमरजीत व सत्यम खेतीबाड़ी करते हैं जो ड्रोन के जरिये सिम आदि सामान को बॉर्डर पार पाकिस्तान भेजते हैं। बदले में उन्हें नशा व हथियार मिलते हैं।
Trending Videos
इन सिम के जरिये ही वह पंजाब-पाकिस्तान सीमा से सटे युवाओं को झांसे में लेते थे। पहले तो वह भारत के नंबरों से पाकिस्तान में बैठकर बात करते हैं व सोशल मीडिया के जरिये झांसे में लेते हैं। फिर वह सिग्नल एप पर इन युवाओं को जोड़कर भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए तैयार करते हैं। इसी तरह से बलदेव नगर थाने को दहलाने के लिए पहले पकड़े गए चार आरोपियों को तैयार किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुखदेव खरीदता था सिम
फिरोजपुर से पकड़े गए आरोपियों में से एसआईटी अंबाला ने सुखदेव व सत्यम को रविवार को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जबकि अमरजीत को छह दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान ड्रोन सहित अन्य फर्जी सिम व कुछ संदिग्ध तक पहुंचा जाएगा। जांच में सामने आया है कि सुखदेव फर्जी आईडी पर सिम खरीदता था। जबकि अमरजीत व सत्यम खेतीबाड़ी करते हैं जो ड्रोन के जरिये सिम आदि सामान को बॉर्डर पार पाकिस्तान भेजते हैं। बदले में उन्हें नशा व हथियार मिलते हैं।
अब तक सात आरोपी हो चुके हैं काबू
अंबाला सिटी के बलदेव नगर थाने में 10 जनवरी को मारुति कार खड़ी कर उसमें तीन गैस सिलिंडर के जरिये धमाका करने का प्रयास हुआ था। इस मामले में सबसे पहले एसआईटी ने पटियाला से मारुति कार खड़ी करने वाले, फिर फिरोजपुर से कर्मजीत से काम करवाने वाले सौरभ व आकाश को काबू किया था। उसके बाद सौरभ के खाते में पैसे डालने वाले फिरोजपुर निवासी रमन को काबू किया था। इनके जरिये ही अंबाला एसआईटी ने तीन और आरोपियों को काबू किया है। अब तक इस मामले में 7 आरोपी काबू हो चुके हैं।
पकड़े गए तीन आरोपियों में से सुखदेव व सत्यम को जेल भेज दिया है व अमरजीत का छह दिन का रिमांड लिया है। तीनों आरोपियों की संलिप्तता फर्जी सिम खरीदने के बाद उन्हें ड्रोन के जरिये बॉर्डर पार पाकिस्तान भेजने में आई है। बदले में उन्हें पाकिस्तान से नशा व हथियार आते थे। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। - अजीत सिंह शेखावत, पुलिस अधीक्षक अंबाला