सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Ambala News ›   Uproar at the police station over the death of uncle and nephew

Ambala News: चाचा-भतीजे की मौत के मामले में थाने पर हंगामा

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Thu, 04 Dec 2025 03:00 AM IST
विज्ञापन
Uproar at the police station over the death of uncle and nephew
अंबाला के पंजोखरा थाने में रोष जताने के लिए पहुंचे मृतक के परिजन व गांव वासी। संवाद
विज्ञापन
- परिजन बोले- फैक्ट्री मालिक चर्च की सेवा के नाम पर दोनों को काम पर ले गया था
Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी
अंबाला। खतौली गांव के एक फॉर्म हाउस में वेल्डिंग का काम करते समय करंट लगने से बब्याल गांव के चाचा-भतीजे बंटी और मनीष घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए छावनी के नागरिक अस्पताल में लाया गया, यहां डाक्टरों ने जांच के उपरांत दोनों को मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और शव देखकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई। घटना मंगलवार को हुई। वहीं इस हादसे को लेकर परिजनों ने बुधवार सुबह पंजोखरा थाने में हंगामा कर दिया। परिजनों का कहना था कि फैक्ट्री मालिक चर्च की सेवा के नाम पर चाचा-भतीजा को काम पर ले गया था, लेकिन मौके पर उनसे नई लग रही मशरूम फैक्ट्री में काम करवाया गया और यहां करंट लगने से दोनों की मौत हो गई।
मालिक पर लगाया लापरवाही का आरोप
पंजोखरा थाने में पहुंचे बब्याल गांव के लोगों ने मामले को लेकर हंगामा किया। वहीं वार्ड 5 के पार्षद जीवन कुमार ने आरोप लगाया कि मशरूम की फैक्ट्री बना रहे मालिक ने चाचा-भतीजा को चर्च की सेवा के बहाने काम पर लगाया था, लेकिन बाद में उन्हें फैक्ट्री के शेड के वेल्डिंग के काम पर लगा दिया जबकि इन्हें वेल्डिंग नहीं आती थी। वहां उनका पाइप बिजली की तार से टकरा गया। पार्षद ने आरोप लगाया कि शेड के ऊपर से हाई वोल्टेज तार निकल रही थी, लेकिन मालिक ने खुद वहां मौजूद न रहकर लापरवाही की और इस कारण दोनों चाचा-भतीजा हाईटेंशन तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए।
विज्ञापन
विज्ञापन

वर्जन
हमारे पास मंगलवार को इस मामले में सूचना आई थी कि खतौली गांव में दो लड़के वेल्डिंग का काम कर रहे थे। इस दौरान उनका पाइप बिजली की तार से टकरा गया और करंट लगने से उनकी मौत हो गई थी। इसके बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया था। परिजनों ने बुधवार को बयान दर्ज करवा दिए हैं और इसके आधार पर पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए हैं। इस मामले में आगामी जांच जारी है।
- जगपाल सिंह, जांच अधिकारी, पंजोखरा थाना
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed