{"_id":"69310cfd1d4cfdb3070e3fff","slug":"india-skipper-kl-rahul-blamed-toss-and-dew-for-their-struggles-in-high-scoring-second-odi-against-south-africa-2025-12-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs SA: दूसरे वनडे में हार के बाद राहुल ने टॉस को बताया अहम, डेथ ओवरों में अधिक रन नहीं बनाना पड़ा महंगा?","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs SA: दूसरे वनडे में हार के बाद राहुल ने टॉस को बताया अहम, डेथ ओवरों में अधिक रन नहीं बनाना पड़ा महंगा?
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, रायपुर
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Thu, 04 Dec 2025 09:54 AM IST
सार
भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा। भारत ने इस मैच में विशाल स्कोर बनाया था, लेकिन उसके गेंदबाज 359 रन का बचाव नहीं कर पाए थे। अब कप्तान केएल राहुल ने इस हार के लिए टॉस और ओस को जिम्मेदार ठहराया है।
विज्ञापन
केएल राहुल
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने इस बात को स्वीकार किया डेथ ओवरों में अधिक रन नहीं बनाना भारत को महंगा पड़ा, लेकिन उनका मानना है कि टॉस ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में अहम भूमिका निभाई। राहुल ने इसका दोष टॉस के साथ ही ओस को भी दिया जिस कारण भारतीय गेंदबाज बड़े लक्ष्य का बचाव नहीं कर सके।
Trending Videos
दक्षिण अफ्रीका ने भारत को हराया
दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे वनडे में भारत को चार विकेट से हराया। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ के शतकों की मदद से 50 ओवर में पांच विकेट पर 358 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने एडेन मार्करम के शतक और मैथ्यू ब्रिट्जके तथा डेवाल्ड ब्रेविस के अर्धशतकों की सहायता से 49.2 ओवर में छह विकेट खोकर 362 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ मेहमानों ने भारत से तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। अब दोनों टीमें छह दिसंबर को विशाखापत्तनम में आखिरी और निर्णायक मुकाबले में आमने-सामने होंगी।
दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे वनडे में भारत को चार विकेट से हराया। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ के शतकों की मदद से 50 ओवर में पांच विकेट पर 358 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने एडेन मार्करम के शतक और मैथ्यू ब्रिट्जके तथा डेवाल्ड ब्रेविस के अर्धशतकों की सहायता से 49.2 ओवर में छह विकेट खोकर 362 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ मेहमानों ने भारत से तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। अब दोनों टीमें छह दिसंबर को विशाखापत्तनम में आखिरी और निर्णायक मुकाबले में आमने-सामने होंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
हार के लिए ओस को ठहराया जिम्मेदार
केएल राहुल ने कहा, यहां काफी ज्यादा ओस थी जिस कारण दूसरी पारी में गेंदबाजी करना काफी कठिन था। हमने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन इस मैच में अंपायर गेंद बदल रहे थे। टॉस ने मैच में बड़ी भूमिका निभाई। बल्ले से 350 रन का स्कोर अच्छा था, लेकिन ड्रेसिंग रूम में इस बात पर चर्चा हुई थी कि किस तरह हम 20-25 रन अतिरिक्त बनाए जिससे गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिले।
केएल राहुल ने कहा, यहां काफी ज्यादा ओस थी जिस कारण दूसरी पारी में गेंदबाजी करना काफी कठिन था। हमने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन इस मैच में अंपायर गेंद बदल रहे थे। टॉस ने मैच में बड़ी भूमिका निभाई। बल्ले से 350 रन का स्कोर अच्छा था, लेकिन ड्रेसिंग रूम में इस बात पर चर्चा हुई थी कि किस तरह हम 20-25 रन अतिरिक्त बनाए जिससे गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिले।
कोहली और ऋतुराज को सराहा
भारतीय कप्तान ने विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ की सराहना की जिन्होंने रायपुर में शतकीय पारी खेली। राहुल ने कहा, ऋतुराज ने जिस तरह बल्लेबाजी की उसे देखना शानदार था। कोहली को हमने 53 बार ऐसा करते (शतक) देखा है। वह बस अपना काम कर रहे हैं। ऋतुराज को बल्लेबाजी करते देखना शानदार था। उन्होंने अर्धशतक लगाने के बाद जिस तरह अपना गियर बदला वो वाकई मजेदार था।
भारतीय कप्तान ने विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ की सराहना की जिन्होंने रायपुर में शतकीय पारी खेली। राहुल ने कहा, ऋतुराज ने जिस तरह बल्लेबाजी की उसे देखना शानदार था। कोहली को हमने 53 बार ऐसा करते (शतक) देखा है। वह बस अपना काम कर रहे हैं। ऋतुराज को बल्लेबाजी करते देखना शानदार था। उन्होंने अर्धशतक लगाने के बाद जिस तरह अपना गियर बदला वो वाकई मजेदार था।