{"_id":"693041754d32629d98044967","slug":"indian-women-team-member-richa-ghosh-joins-west-bengal-police-as-dsp-takes-charge-as-acp-siliguri-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Richa Ghosh: बंगाल पुलिस की डीएसपी बनीं महिला क्रिकेटर ऋचा घोष, सिलीगुड़ी में एसीपी की जिम्मेदारी संभाली","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Richa Ghosh: बंगाल पुलिस की डीएसपी बनीं महिला क्रिकेटर ऋचा घोष, सिलीगुड़ी में एसीपी की जिम्मेदारी संभाली
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Wed, 03 Dec 2025 07:26 PM IST
सार
महिला वनडे विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहीं ऋचा घोष को बंगाल पुलिस का डीएसपी बनाया गया है। उन्हें सिलीगुड़ी के एसपी की जिम्मेदारी दी गई है।
विज्ञापन
ऋचा घोष
- फोटो : BCCI Women-x
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय महिला टीम की सदस्य ऋचा घोष बंगाल पुलिस की पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) बन गई हैं। बंगाल पुलिस ने बुधवार को बताया कि ऋचा को डीएसपी बनाया गया है और उन्होंने सिलीगुड़ी में सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) के रूप में जिम्मेदारी संभाली है। ऋचा महिला वनडे विश्व कप जीतने वाली भारतीय महिला टीम का हिस्सा थीं। उन्होंने टीम की जीत में योगदान दिया था।
वरिष्ठ अधिकारियों से की मुलाकात
अधिकारियों ने बताया कि 22 वर्षीय ऋचा ने सिलीगुड़ी पुलिस आयुक्तालय में पद संभाला जहां उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य सदस्यों से मुलाकात की। उनकी नियुक्ति पिछले महीने एक सार्वजनिक सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा की गई घोषणा के बाद हुई है। घोष ने आठ नवंबर को वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने के लिए कोलकाता स्थित राज्य पुलिस मुख्यालय का दौरा किया था।
पश्चिम बंगाल पुलिस ने एक्स पर किए गए पोस्ट में कहा, महिला क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम की अहम सदस्य ऋचा घोष आज डीएसपी के पद पर राज्य पुलिस में जुड़ गई हैं। उन्हें सिलीगुड़ी आयुक्तालय में एसीपी नियुक्त किया गया है। पश्चिम बंगाल पुलिस परिवार में स्वागत है ऋचा। ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां।
फाइनल में चमकीं थीं ऋचा
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में ऋचा घोष ने 24 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 34 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। महिला वनडे विश्व कप 2025 में 22 वर्षीय बल्लेबाज ने शानदार प्रदर्शन किया और एक अर्धशतक की मदद से 235 रन बनाए। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 94 रनों का रहा। दाएं हाथ की बल्लेबाज को उनके अहम योगदान के लिए बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने 34 लाख रुपये और सोने के बल्ला और गेंद का रेप्लिका (प्रतिकृति) देकर सम्मानित किया।
Trending Videos
वरिष्ठ अधिकारियों से की मुलाकात
अधिकारियों ने बताया कि 22 वर्षीय ऋचा ने सिलीगुड़ी पुलिस आयुक्तालय में पद संभाला जहां उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य सदस्यों से मुलाकात की। उनकी नियुक्ति पिछले महीने एक सार्वजनिक सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा की गई घोषणा के बाद हुई है। घोष ने आठ नवंबर को वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने के लिए कोलकाता स्थित राज्य पुलिस मुख्यालय का दौरा किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पश्चिम बंगाल पुलिस ने एक्स पर किए गए पोस्ट में कहा, महिला क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम की अहम सदस्य ऋचा घोष आज डीएसपी के पद पर राज्य पुलिस में जुड़ गई हैं। उन्हें सिलीगुड़ी आयुक्तालय में एसीपी नियुक्त किया गया है। पश्चिम बंगाल पुलिस परिवार में स्वागत है ऋचा। ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां।
फाइनल में चमकीं थीं ऋचा
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में ऋचा घोष ने 24 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 34 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। महिला वनडे विश्व कप 2025 में 22 वर्षीय बल्लेबाज ने शानदार प्रदर्शन किया और एक अर्धशतक की मदद से 235 रन बनाए। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 94 रनों का रहा। दाएं हाथ की बल्लेबाज को उनके अहम योगदान के लिए बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने 34 लाख रुपये और सोने के बल्ला और गेंद का रेप्लिका (प्रतिकृति) देकर सम्मानित किया।