Rinku Singh: रिंकू को नहीं मिला टी20 टीम में मौका, BCCI पर फूटा फैंस का गुस्सा; सोशल मीडिया पर जता रहे नाराजगी
Rinku Singh Snub from IND vs SA T20I Series: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 दिसंबर से शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए बुधवार को बीसीसीआई ने टीम इंडिया का एलान कर दिया। इस टीम में हार्दिक पांड्या की वापसी हुई जबकि शुभमन गिल को शर्तों के साथ शामिल किया गया। सबसे चौंकाने वाला फैसला रिंकू सिंह को मौका न मिलना है।
विस्तार
ये भी पढ़ें: IND vs SA T20I: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में लौटे हार्दिक, गिल शर्तों के साथ शामिल
पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए घोषित किए गए भारतीय स्क्वॉड में रिंकू सिंह को शामिल नहीं किया गया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खेली गई टी20 सीरीज में वह टीम का हिस्सा थे। उन्हें एक मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया गया था, लेकिन वह बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे। बात करें रिंकू के करियर की तो अब तक खेले 35 टी20 मुकाबलों में उन्होंने 161.76 के स्ट्राइक रेट से 550 रन बनाए हैं।
क्या रिंकू सिंह का क्रिकेट करियर अब खत्म हो गया है ?
— Risky Yadav (@riskyyadav41) December 3, 2025
क्या भाजपा सरकार में उनको एक सपा सांसद से शादी करने की कीमत चुकानी पड़ रही है ?
जबकि Rinku Singh का T20Is में अब तक प्रदर्शन
Innings- 25
Runs- 550
Avg- 42.31
Sr- 161.77
उसके बाद भी Agarkar और गौतम गंभीर ने उनको टीम से बाहर… pic.twitter.com/PUY82GTm2u
This foolish experiment and lack of game time to Rinku Singh who was a STAND -IN BACKUP in T20 WC 2024 is going to cost dearly.....what confidence does that man get.... https://t.co/xLkefPasee
— Tejas Modi (@tejasjmodi) December 3, 2025
One guy in our cricket group chat just dropped the conspiracy theory.
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) December 3, 2025
According to him: “Rinku Singh ko isliye drop kiya… because his fiancée is from Samajwadi Party, she criticised Yogi ji, and since GG is BJP… and Rinku is out. 😭
Another reason :
- His engagement with SP… pic.twitter.com/7PsoNUdmja
Shocking for rinku singh why he dropped without playing matches
— Rupeshh Suryavanshi (@RupeshSurya288) December 3, 2025
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घोषित की गई टीम में हार्दिक पांड्या की वापसी हुई है, जो एशिया कप के फाइनल से पहले चोटिल हो गए थे। वहीं, हाल ही में टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हुए शुभमन गिल भी 15 सदस्यीय टीम में शामिल हुए हैं। बीसीसीआई ने बताया है कि गिल की उपलब्धता सीओई की फिटनेस रिपोर्ट पर निर्भर करेगी। यानी गिल तभी खेलेंगे जब उन्हें पूरी तरह फिट होने की मंजूरी मिलेगी।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फिलहाल तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। रांची में खेले गए पहले मैच में जीत के साथ भारतीय टीम ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। आज दोनों के बीच दूसरा मुकाबला रायपुर में खेला जा रहा है जबकि तीसरे मैच में दोनों टीमें विशाखापत्तनम में आमने-सामने होंगी। इसके बाद दोनों टीमें पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेंगी, जिसकी शुरुआत 9 दिसंबर से होगी। पहला मुकाबला कटक में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 11 दिसंबर को न्यू चंडीगढ़ में होगा। इस सीरीज के बाकी तीन मुकाबले क्रमश: 14 दिसंबर, 17 दिसंबर और 19 दिसंबर को धर्मशाला, लखनऊ और अहमदाबाद में खेले जाएंगे।