सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs SA T20I: Rinku Singh not selected in t20i team for series against south africa fans reacted

Rinku Singh: रिंकू को नहीं मिला टी20 टीम में मौका, BCCI पर फूटा फैंस का गुस्सा; सोशल मीडिया पर जता रहे नाराजगी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Wed, 03 Dec 2025 08:10 PM IST
सार

Rinku Singh Snub from IND vs SA T20I Series: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 दिसंबर से शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए बुधवार को बीसीसीआई ने टीम इंडिया का एलान कर दिया। इस टीम में हार्दिक पांड्या की वापसी हुई जबकि शुभमन गिल को शर्तों के साथ शामिल किया गया। सबसे चौंकाने वाला फैसला रिंकू सिंह को मौका न मिलना है।

विज्ञापन
IND vs SA T20I: Rinku Singh not selected in t20i team for series against south africa fans reacted
रिंकू सिंह - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार को घोषित की गई भारतीय टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का यह फैसला प्रशंसकों को रास नहीं आया और अब वह सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
Trending Videos


ये भी पढ़ें: IND vs SA T20I: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में लौटे हार्दिक, गिल शर्तों के साथ शामिल
विज्ञापन
विज्ञापन

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं मिला बल्लेबाजी का मौका, अब टीम से बाहर
पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए घोषित किए गए भारतीय स्क्वॉड में रिंकू सिंह को शामिल नहीं किया गया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खेली गई टी20 सीरीज में वह टीम का हिस्सा थे। उन्हें एक मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया गया था, लेकिन वह बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे। बात करें रिंकू के करियर की तो अब तक खेले 35 टी20 मुकाबलों में उन्होंने 161.76 के स्ट्राइक रेट से 550 रन बनाए हैं।







टी20 टीम में लौटे हार्दिक, गिल शर्तों के साथ शामिल
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घोषित की गई टीम में हार्दिक पांड्या की वापसी हुई है, जो एशिया कप के फाइनल से पहले चोटिल हो गए थे। वहीं, हाल ही में टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हुए शुभमन गिल भी 15 सदस्यीय टीम में शामिल हुए हैं।  बीसीसीआई ने बताया है कि गिल की उपलब्धता सीओई की फिटनेस रिपोर्ट पर निर्भर करेगी। यानी गिल तभी खेलेंगे जब उन्हें पूरी तरह फिट होने की मंजूरी मिलेगी। 

टी20 सीरीज का कार्यक्रम
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फिलहाल तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। रांची में खेले गए पहले मैच में जीत के साथ भारतीय टीम ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। आज दोनों के बीच दूसरा मुकाबला रायपुर में खेला जा रहा है जबकि तीसरे मैच में दोनों टीमें विशाखापत्तनम में आमने-सामने होंगी। इसके बाद दोनों टीमें पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेंगी, जिसकी शुरुआत 9 दिसंबर से होगी। पहला मुकाबला कटक में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 11 दिसंबर को न्यू चंडीगढ़ में होगा। इस सीरीज के बाकी तीन मुकाबले क्रमश: 14 दिसंबर, 17 दिसंबर और 19 दिसंबर को धर्मशाला, लखनऊ और अहमदाबाद में खेले जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed