सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   New Zealand pace great Tim Southee feels Age just a number for Kohli, Rohit as 2027 WC still possible for them

Rohit-Kohli: न्यूजीलैंड के इस गेंदबाज ने Ro-Ko के विश्व कप में खेलने का समर्थन किया, बोले- उम्र महज एक संख्या

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Thu, 04 Dec 2025 08:39 AM IST
सार

विराट कोहली और रोहित शर्मा की नजरें 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप में खेलने पर टिकी हुई हैं। अब न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी ने भी इन दोनों के इस वैश्विक टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का समर्थन किया है। साउदी का मानना है कि उम्र महज एक संख्या है।

विज्ञापन
New Zealand pace great Tim Southee feels Age just a number for Kohli, Rohit as 2027 WC still possible for them
रोहित और कोहली - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय टीम के दो अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली भले ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, लेकिन उनके भविष्य को लेकर लगातार अटकलों का बाजार गर्म है। रोहित और कोहली फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का हिस्सा हैं। इन दोनों की नजरें 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप में खेलने पर टिकी हुई हैं। अब न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी ने भी रोहित-कोहली के इस वैश्विक टूर्नामेंट में खेलने का समर्थन किया है। 
Trending Videos

पुराने रंग में दिख रहे हैं कोहली 
कोहली अपने पुराने रंग में नजर आ रहे हैं और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो मैचों में शतक लगाए हैं। रोहित भले ही बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं, लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान यह साबित किया था कि उनमें रन बनाने की भूख अभी बाकी है। ये दोनों ही बल्लेबाज अब सिर्फ भारत के लिए वनडे प्रारूप में खेलते हैं। अब साउदी भी चाहते हैं रोहित-कोहली 2027 में वनडे विश्व कप में हिस्सा लें। 2027 विश्व कप में दोनों बल्लेबाज लगभग 39 साल के होंगे इसलिए उनके भविष्य को लेकर चर्चा लगातार जारी है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

साउदी ने कोहली को बताया वनडे का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज 
साउदी ने कहा, कोहली शायद अब तक के सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज हैं और अगर वह अब भी प्रदर्शन कर रहे हैं तो क्यों नहीं। रोहित ने भी हाल में ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाया है तो वे दोनों अब भी प्रदर्शन कर रहे हैं। जब तक वे टीम के लिए योगदान दे रहे हैं, तब तक मेरी राय में उम्र महज एक संख्या है। ये उनका निर्णय है। अगर उन्हें लगता है कि वे अब भी उच्चतम स्तर पर खेलने के लिए जरूरी सभी चीजें कर सकते हैं तो क्यों नहीं। जैसा मैंने कहा कि आपके पास विराट कोहली हैं जो शायद अब तक के सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज हैं और अगर वह वनडे विश्व कप के लिए उपलब्ध हैं तो मुझे लगता है कि टीम उन्हें खेलते देखना चाहेगी।

घरेलू जमीन पर भारत की टेस्ट हार से ज्यादा चिंतित नहीं साउदी
भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 25 वर्षों में पहली बार अपने घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन के संन्यास ने भारतीय क्रिकेट में बदलाव के दौर की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। साउदी ने भारत की हार को अधिक गंभीर रूप में नहीं देखा। उन्होंने कहा, भारत का बहुत अनुभव कम हो गया है। अब वे फिर से टीम बनाने के चरण में हैं। जब हम वहां गए थे तब उनके पास बहुत अनुभव वाली टीम थी। लेकिन जब आप रोहित, अश्विन, कोहली को हटा देते हैं, तो इन तीनों बहुत अनुभव और जानकारी थी। इसलिए मेरे हिसाब से अब अन्य खिलाड़ियों के लिए विकास का समय है। यह शायद उनके लिए सिर्फ एक बदलाव का दौर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed