सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   England Vs Australia second Ashes Test match Preview in hindi Brisbane cricket ground

Ashes Test: गाबा में विजयी अभियान जारी रखने उतरेगा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड की नजरें सीरीज में वापसी पर होंगी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, ब्रिसबेन Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Wed, 03 Dec 2025 09:17 PM IST
सार

एशेज टेस्ट सीरीज के पहले मैच में दमदार जीत दर्ज करने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम अब गुरुवार से दूसरे टेस्ट में एक बार फिर इंग्लैंड का सामना करने के लिए तैयार है। दोनों टीमों के बीच गाबा में डे-नाइट टेस्ट खेला जाएगा।

विज्ञापन
England Vs Australia second Ashes Test match Preview in hindi Brisbane cricket ground
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच गुरुवार से ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर एशेज टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की थी और पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। अब ऑस्ट्रेलिया की नजरें जहां गाबा में अपना विजयी अभियान जारी रखने पर होंगी, वहीं इंग्लैंड वापसी के इरादे से उतरेगा। 
Trending Videos

इंग्लैंड ने 1986 के बाद गाबा में नहीं जीता कोई एशेज
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच यह मुकाबला दिन रात्रि खेला जाएगा। इंग्लैंड ने 1986 के बाद से गाबा में कोई एशेज टेस्ट नहीं जीता है। वह 2010-11 सीरीज के बाद से ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अपनी पहली जीत हासिल करने की तलाश में भी है। ऑस्ट्रेलिया का दिन रात्रि टेस्ट मैच में रिकॉर्ड अच्छा है लेकिन वह इस बात को भूल नहीं सकता कि वह पिछले साल जनवरी में गाबा में वेस्टइंडीज से आठ रन से हार गया था। गाबा ऐसा मैदान है जहा ऑस्ट्रेलिया की टीम दशकों से लगभग अपराजेय रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमिंस दूसरे मैच में रहेंगे अनुपस्थित
पैट कमिंस की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया की टीम की कमान संभालने वाले स्टीव स्मिथ इस मैच में किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं और इसलिए उन्होंने अपनी आंखों के नीचे काली पट्टी बांधने का फैसला किया है ताकि वह दूधिया रोशनी में अच्छी तरह से बल्लेबाजी कर सकें। उन्होंने इसके लिए बाकायदा वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपाल से सलाह भी ली है। चंद्रपाल अक्सर आंखों के नीचे काली पट्टी लगाकर खेला करते थे।

आमतौर पर दूधिया रोशनी में खेलने वाले फुटबॉलरों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली काली पट्टियां स्मिथ की इस कोशिश का हिस्सा हैं कि वे बदलती रोशनी में इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण का गुलाबी गेंद से अच्छी तरह से सामना कर सकें। इंग्लैंड टीम किसी भी तरह की स्थिति में आक्रामक खेल खेलने की अपनी रणनीति पर कायम रही है। स्मिथ को इंग्लैंड से इसी तरह की शैली बरकरार रखने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम ऑस्ट्रेलियाई शैली का खेल खेलना जारी रखेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed