सब्सक्राइब करें

Virat Kohli: 53 शतक और 34 वेन्यू, भारत नहीं; कोहली ने श्रीलंका-बांग्लादेश के इन शहरों में लगाए सर्वाधिक सैकड़े

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Thu, 04 Dec 2025 10:38 AM IST
सार

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली भले ही अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर चल रहे हैं, लेकिन उन्होंने साबित किया है कि रन बनाने की भूख अब भी उनमें बाकी है। कोहली वनडे में 53 शतक लगा चुके हैं। आइए जानते हैं कि कोहली ने दुनिया के किन वेन्यू पर कितने शतक लगाए हैं। 

विज्ञापन
Virat Kohli has smashed ODI tons in 34 different Venues joint most with the Sachin Tendulkar check list
विराट कोहली - फोटो : PTI
भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। कोहली फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में शतक लगा चुके हैं। 2027 वनडे विश्व कप में खेलने के लिए प्रयासरत कोहली ने लगातार दो शतक लगाकर साबित कर दिया है उनके अंदर रन बनाने की भूख अभी भी बाकी है। कोहली अब तक वनडे में 53 शतक लगा चुके हैं और वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी एक प्रारूप में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। 
Trending Videos
Virat Kohli has smashed ODI tons in 34 different Venues joint most with the Sachin Tendulkar check list
विराट कोहली - फोटो : PTI
रायपुर में दिखा कोहली का पुराना अंदाज
कोहली अपने पुराने रंग में नजर आ रहे हैं।  कोहली ने इससे पहले रांची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी और फिर रायपुर में भी उन्होंने इस फॉर्म में जारी रखते हुए शतक लगाया। कोहली का यह वनडे में 53वां और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 84वां शतक है। कोहली वनडे में शतक लगाने के मामले में सभी से काफी आगे निकल गए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है जिन्होंने 100 शतक लगाए हैं। कोहली दूसरे मैच में 93 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 102 रन बनाकर आउट हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
Virat Kohli has smashed ODI tons in 34 different Venues joint most with the Sachin Tendulkar check list
विराट कोहली - फोटो : PTI
सबसे आगे निकले कोहली
कोहली ने 11वीं बार वनडे में लगातार दो शतक लगाए हैं और वह इस मामले में सभी से काफी आगे हैं। भारत ही क्या अन्य कोई भी देश का बल्लेबाज इस मामले में उनके करीब भी नहीं है। दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स हैं जिन्होंने वनडे में छह बार लगातार दो शतक लगाए हैं। कोहली का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह वनडे में लगातार तीसरा शतक है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने वनडे विश्व कप 2023 में नाबाद 101 रन बनाए थे। इसके बाद रांची में 135 रन और अब 102 रनों की पारी खेली।
Virat Kohli has smashed ODI tons in 34 different Venues joint most with the Sachin Tendulkar check list
विराट कोहली - फोटो : PTI
सचिन की बराबरी पर पहुंचे विराट
कोहली ने वनडे में 34 वेन्यू पर शतक लगाए हैं। उन्होंने इस मामले में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। सचिन ने भी वनडे में 34 अलग-अलग स्थानों पर शतक जड़े हैं जो किसी बल्लेबाज द्वारा इस प्रारूप में सर्वाधिक है। अब कोहली भी उनके साथ इस सूची में शीर्ष पर काबिज हो गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि कोहली ने भारत नहीं, बांग्लादेश और श्रीलंका के दो शहरों में सबसे ज्यादा शतक जड़े हैं। 
विज्ञापन
Virat Kohli has smashed ODI tons in 34 different Venues joint most with the Sachin Tendulkar check list
विराट कोहली - फोटो : PTI
दुनिया के किन स्थानों पर कोहली ने जड़े शतक
कोहली के 53 वनडे शतक दुनिया के 34 वेन्यू पर आए हैं। कोहली ने वनडे में सबसे ज्यादा शतक कोलंबो और मीरपुर में लगाए हैं। उन्होंने इन दो शहरों में चार-चार वनडे शतक लगाए हैं। वहीं, विशाखात्तनम, रांची, पुणे और पोर्ट ऑफ स्पेन में कोहली के बल्ले से वनडे में तीन-तीन शतक निकले हैं। इसके अलावा एडिलेड, गुवाहाटी, कोलकाता, नागपुर और मुंबई में विराट ने दो-दो शतक लगाए हैं। इतना ही नहीं कोहली ने दिल्ली, होबार्ट, चटगांव, दुबई, कानपुर, तिरुवनंतपुरम, हरारे, धर्मशाला, मोहाली, डरबन, चेन्नई, हम्बनटोटा, कैनबरा, नैपियर, मेलबर्न, गुवाहाटी (नेहरू स्टेडियम), केपटाउन, किंगस्टन, जयपुर, फतुल्लाह, कार्डिफ, सेंचुरियन और रायपुर में उन्होंने एक-एक वनडे शतक लगाया है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed