सब्सक्राइब करें

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका का वनडे में तीसरा सबसे बड़ा रन चेज, कोहली-गायकवाड़ और मार्करम इस खास सूची में शामिल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, रायपुर Published by: Mayank Tripathi Updated Wed, 03 Dec 2025 10:30 PM IST
सार

India vs South Africa ODI Highlights 2025 : दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दूसरे वनडे में चार विकेट से हराकर तीन मुकाबलों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। बुधवार को रायपुर में खेले गए मुकाबले में भारत ने मेहमानों के सामने 359 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने चार गेंदों के शेष रहते छह विकेट खोकर 362 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। अब दोनों टीमें 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में आखिरी और निर्णायक मुकाबले में आमने-सामने होंगी।

विज्ञापन
IND vs SA 2nd ODI 2025 Match Highlights Eye Catching Photos and Moments From Veer Narayan Singh Stadium
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (रायपुर वनडे) - फोटो : PTI
दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे वनडे में भारत को चार विकेट से हरा दिया। बुधवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ के शतकों की मदद से 50 ओवर में पांच विकेट पर 358 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने एडेन मार्करम के शतक और मैथ्यू ब्रिट्जके तथा डेवाल्ड ब्रेविस के अर्धशतकों की सहायता से 49.2 ओवर में छह विकेट खोकर 362 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ मेहमानों ने भारत से तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। अब दोनों टीमें 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में आखिरी और निर्णायक मुकाबले में आमने-सामने होंगी।
Trending Videos
IND vs SA 2nd ODI 2025 Match Highlights Eye Catching Photos and Moments From Veer Narayan Singh Stadium
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (रायपुर वनडे) - फोटो : PTI
दक्षिण अफ्रीका का वनडे में तीसरा सबसे बड़ा रन चेज
वनडे में दक्षिण अफ्रीका का यह तीसरा सबसे बड़ा रन चेज है। इससे पहले टीम ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 372 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया था। उससे पहले टीम ने 2006 में ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ 435 रन बनाकर जीत दर्ज की थी। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका के नाम अब 350 या उससे ज्यादा रन के तीन सफल रन चेज दर्ज हो गए हैं, जो इस प्रारूप में भारत के साथ सबसे ज्यादा हैं।

वनडे में दक्षिण अफ्रीका के तीन 350+ रन चेज

लक्ष्य  विपक्षी टीम जगह साल
435 ऑस्ट्रेलिया जोहानिसबर्ग 2006
372 ऑस्ट्रेलिया डरबन 2016
359 भारत रायपुर 2025

वनडे में सबसे सफल 350+ रन चेज (अवे/न्यूट्रल मैदानों पर)

रन चेज टीम विरुद्ध स्थान वर्ष
370 नीदरलैंड स्कॉटलैंड डंडी 2025
361 इंग्लैंड वेस्टइंडीज ब्रिजटाउन 2019
359 ऑस्ट्रेलिया भारत मोहाली 2019
359 दक्षिण अफ्रीका भारत रायपुर 2025
352 ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड लाहौर (चैंपियंस ट्रॉफी) 2025
विज्ञापन
विज्ञापन
IND vs SA 2nd ODI 2025 Match Highlights Eye Catching Photos and Moments From Veer Narayan Singh Stadium
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (रायपुर वनडे) - फोटो : PTI
कोहली-गायकवाड़ और मार्करम इस खास लिस्ट में शामिल
इस मुकाबले में भारत के दो और दक्षिण अफ्रीका के एक बल्लेबाज ने शतकीय पारियां खेलीं। मेजबानों की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ (105) और विराट कोहली (102) शतकीय पारियां खेलीं। वहीं, मेहमानों के लिए एडेन मार्करम (110) ने शानदार सैकड़ा जड़ा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए वनडे मुकाबलों में यह तीसरा मौका है जब तीन बल्लेबाजों ने शतकीय पारियां खेलीं। इससे पहले 2015 में क्विंटन डिकॉक, फाफ डुप्लेसिस और एबी डिविलियर्स ने शतक लगाए थे। उससे पहले 2001 में जोहानिसबर्ग के मैदान पर हुई भिड़ंत में सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और गैरी किर्स्टन ने शतकीय पारियां खेलीं थीं।
IND vs SA 2nd ODI 2025 Match Highlights Eye Catching Photos and Moments From Veer Narayan Singh Stadium
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (रायपुर वनडे) - फोटो : PTI
कोहली का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का 84वां शतक, गायकवाड़ का पहला सैकड़ा
भारत के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल सस्ते में आउट हुए, लेकिन कोहली और ऋतुराज ने तीसरे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी कर भारत की वापसी कराई। ऋतुराज ने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया और इसके बाद कोहली ने भी अपने वनडे करियर का 53वां शतक जड़ा। 
विज्ञापन
IND vs SA 2nd ODI 2025 Match Highlights Eye Catching Photos and Moments From Veer Narayan Singh Stadium
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (रायपुर वनडे) - फोटो : PTI
कोहली का यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का कुल 84वां शतक है। कोहली पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के किसी प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए थे और अब उन्होंने इस रिकॉर्ड को और मजबूती दी है। कोहली वनडे में शतक लगाने के मामले में सभी से काफी आगे निकल गए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है जिन्होंने 100 शतक लगाए हैं। कोहली दूसरे मैच में 93 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 102 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, ऋतुराज 83 गेंदों में 12 चौके और दो छक्के की मदद से 105 रन बनाने में कामयाब हुए।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed