{"_id":"69558a03ee4f01b65a0ce33d","slug":"womens-commission-chairperson-to-meet-victim-in-faridabad-gang-rape-case-ambala-news-c-36-1-amb1002-155622-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: फरीदाबाद सामूहिक दुष्कर्म प्रकरण में पीड़िता से मिलेंगी महिला आयोग की चेयरपर्सन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: फरीदाबाद सामूहिक दुष्कर्म प्रकरण में पीड़िता से मिलेंगी महिला आयोग की चेयरपर्सन
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Thu, 01 Jan 2026 02:09 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबाला सिटी। हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने बुधवार को अंबाला सेंट्रल जेल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जेल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और महिला बंदियों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना। निरीक्षण के बाद चेयरपर्सन ने कहा कि फरीदाबाद सामूहिक दुष्कर्म प्रकरण में इस संबंध में फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर सतेंद्र गुप्ता से बातचीत हुई है। पुलिस ने दो घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं जल्द ही पीड़िता से मुलाकात करेंगी, वहीं खुशी नर्सिंग कॉलेज मामले से जुड़ा प्रश्न पूछने पर उन्होंने कहा कि प्रकरण में पूरी जांच की जा चुकी है। हिसार में हुई सुनवाई के दौरान लगभग 200 छात्राएं और उनके परिजन उपस्थित रहे थे। प्रशासन की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई के आदेश दिए जा चुके हैं। इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पीड़ित छात्राओं को घबराने की जरूरत नहीं है, उन्हें निश्चित रूप से न्याय मिलेगा।
जेल की चहारदीवारी में महिला बंदियों का संवरेगा भविष्य
अंबाला की सेंट्रल जेल में निरीक्षण का मुख्य फोकस बंदियों के पुनर्वास और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने पर रहा। आत्मनिर्भरता के लिए स्टफ टॉयज की ट्रेनिंग रेनू भाटिया ने बताया कि जेल में बंद 58 महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें स्टफ टॉयज (सॉफ्ट टॉयज) बनाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। जेल में तैयार इन उत्पादों को सूरजकुंड, दिवाली और सरस मेलों में बिक्री के लिए रखा जाएगा, जिसका लाभ सीधे महिला बंदियों को मिलेगा।
लाइब्रेरियन और टूरिज्म कोर्स की सौगात
निरीक्षण के दौरान दो महिलाओं का जज्बा देख चेयरपर्सन ने विशेष पहल की। लाइब्रेरी संभाल रही एक बंदी को ऑनलाइन लाइब्रेरियन कोर्स और दूसरी को टूरिज्म कोर्स कराया जाएगा, ताकि रिहाई के बाद वे सम्मानजनक रोजगार पा सकें। जेल सुपरिंटेंडेंट सतविंदर गोदारा को इस संबंध में इग्नू के माध्यम से प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
Trending Videos
पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं जल्द ही पीड़िता से मुलाकात करेंगी, वहीं खुशी नर्सिंग कॉलेज मामले से जुड़ा प्रश्न पूछने पर उन्होंने कहा कि प्रकरण में पूरी जांच की जा चुकी है। हिसार में हुई सुनवाई के दौरान लगभग 200 छात्राएं और उनके परिजन उपस्थित रहे थे। प्रशासन की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई के आदेश दिए जा चुके हैं। इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पीड़ित छात्राओं को घबराने की जरूरत नहीं है, उन्हें निश्चित रूप से न्याय मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
जेल की चहारदीवारी में महिला बंदियों का संवरेगा भविष्य
अंबाला की सेंट्रल जेल में निरीक्षण का मुख्य फोकस बंदियों के पुनर्वास और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने पर रहा। आत्मनिर्भरता के लिए स्टफ टॉयज की ट्रेनिंग रेनू भाटिया ने बताया कि जेल में बंद 58 महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें स्टफ टॉयज (सॉफ्ट टॉयज) बनाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। जेल में तैयार इन उत्पादों को सूरजकुंड, दिवाली और सरस मेलों में बिक्री के लिए रखा जाएगा, जिसका लाभ सीधे महिला बंदियों को मिलेगा।
लाइब्रेरियन और टूरिज्म कोर्स की सौगात
निरीक्षण के दौरान दो महिलाओं का जज्बा देख चेयरपर्सन ने विशेष पहल की। लाइब्रेरी संभाल रही एक बंदी को ऑनलाइन लाइब्रेरियन कोर्स और दूसरी को टूरिज्म कोर्स कराया जाएगा, ताकि रिहाई के बाद वे सम्मानजनक रोजगार पा सकें। जेल सुपरिंटेंडेंट सतविंदर गोदारा को इस संबंध में इग्नू के माध्यम से प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।