{"_id":"69557f6af6b0891c6e01a4d8","slug":"yellow-rust-threatens-wheat-crop-farmers-advised-to-be-cautious-ambala-news-c-36-1-amb1002-155634-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: गेहूं की फसल पर पीला रतुआ का खतरा, किसानों को दी सतर्क रहने की सलाह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: गेहूं की फसल पर पीला रतुआ का खतरा, किसानों को दी सतर्क रहने की सलाह
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Thu, 01 Jan 2026 02:09 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबाला सिटी। अंबाला और पंचकूला के विभिन्न खंडों में कृषि विभाग और भारत सरकार के क्षेत्रीय एकीकृत नाशी जीव प्रबंधन केंद्र (फरीदाबाद) की संयुक्त टीम ने गेहूं की फसल का सर्वेक्षण किया। सर्वेक्षण के दौरान बराड़ा के मिल्क धनकोटा, मनका, बिकमपुर और साहा के तेपला गांव सहित रायपुर रानी के क्षेत्रों में फसल का जायजा लिया गया। सहायक पौधा संरक्षण अधिकारी डॉ. शेखर ने बताया कि फिलहाल किसी भी क्षेत्र में गेहूं की फसल पर कीट या पीला रतुआ का प्रकोप नहीं पाया गया है। टीम ने किसानों को सलाह दी कि वे फसलों की नियमित निगरानी करें। यदि कहीं पीला रतुआ दिखे, तो उन पौधों को उखाड़कर पॉलीथिन में बंद कर जमीन में दबा दें। संक्रमण बढ़ने पर केवल अनुमोदित फंजीसाइड का ही प्रयोग करें। सर्वेक्षण टीम में डॉ. वंदना पांडेय के निर्देशन में लक्ष्मी कांत, राम कुमार और अन्य कृषि अधिकारी शामिल रहे।
Trending Videos