{"_id":"637e722ee02d6d32b82811a4","slug":"172-flying-squads-formed-to-monitor-504-examination-centers-of-htet","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: एचटेट के 504 परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए 172 उड़नदस्ते बनाए, प्रविष्ट होंगे 3,05,717 अभ्यर्थी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: एचटेट के 504 परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए 172 उड़नदस्ते बनाए, प्रविष्ट होंगे 3,05,717 अभ्यर्थी
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी (हरियाणा)
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Thu, 24 Nov 2022 07:00 AM IST
सार
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा तीन व चार दिसंबर को होगी। प्रदेशभर में तीनों लेवल की परीक्षा में 3,05,717 अभ्यर्थी प्रविष्ट होंगे। बोर्ड मुख्यालय ने एचटेट तैयारियों की समीक्षा की। शिक्षा अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिए।
विज्ञापन
Haryana Teacher Eligibility Test
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने तीन और चार दिसंबर को होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 504 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इस परीक्षा में तीनों लेवल के 3,05,717 अभ्यर्थी शामिल होंगे। तीन दिसंबर की लेवल-3 (पीजीटी) परीक्षा सायंकालीन सत्र में तीन से साढ़े पांच बजे तक होगी। इसमें 327 परीक्षा केंद्रों पर 95493 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
Trending Videos
चार दिसंबर (रविवार) को प्रात: कालीन सत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा में 504 परीक्षा केंद्रों पर 149430 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसी प्रकार सायंकालीन सत्र में तीन बजे से साढ़े पांच बजे तक लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा में 215 परीक्षा केंद्रों पर 60794 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए बोर्ड के 172 उड़नदस्ते भी नियुक्त किए गए हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र के लिए ऑब्जर्वर भी नियुक्त किए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसमें जिला प्रशासन का एक अधिकारी और शिक्षा बोर्ड का एक अधिकारी व कर्मचारी प्रतिनिधि शामिल होगा। एचटेट परीक्षा के लिए 26 नवंबर से बोर्ड की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। बुधवार को शिक्षा बोर्ड मुख्यालय पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बोर्ड अधिकारियों ने बैठक लेकर सख्त हिदायतें दी और परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की।
बोर्ड मुख्यालय पर किया हाईटेक कंट्रोल रूम स्थापित
प्रदेश भर में होने वाली एचटेट पर निगरानी के लिए बोर्ड मुख्यालय पर हाईटेक कंट्रोल रूम स्थापित किया है। हाईटेक कंट्रोल रूम से ही प्रदेशभर में संचालित होने वाली एचटेट पर पैनी नजर रहेगी। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों पर भी लाइव मॉनिटरिंग होगी। परीक्षा केंद्रों पर कैमरामैन, जैमरमैन, बायोमेट्रिक, फ्रिस्किंग व सीसीटीवी प्रतिनिधियों को बोर्ड की ओर से पहचान-पत्र जारी किए गए हैं। इन पहचान-पत्रों पर उनके जिला फर्म प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर उपरांत इन सभी पर केंद्र अधीक्षक द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित किए जाना अनिवार्य है।
परीक्षा में ये रहेगी छूट, इन पर रहेगा प्रतिबंध
एचटेट में शामिल होने वाली महिला अभ्यर्थियों को मंगलसूत्र पहनने की छूट होगी। महिलाओं को बिंदी, सिंदूर लगाने की छूट होगी। जबकि अंगूठी, चेन और बाली परीक्षा केंद्र में नहीं ले जा सकेंगी। सिख अभ्यर्थी को धार्मिक चिह्न ले जाने की अनुमति होगी। मोबाइल फोन, पेजर, ब्लूटुथ, केलकुलेटर, घड़ी, मुद्रित कागज भी परीक्षा केंद्र में नहीं ले जा सकेंगे। ऐसा करने वाले अभ्यर्थी की यूएमसी के साथ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
अभ्यर्थियों की होगी आंखों की स्क्रीनिंग
एचटेट में अभ्यर्थियों की बाएं आंख की स्क्रीनिंग की जाएगी। किसी भी अभ्यर्थी की बाईं आंख नहीं है तो दाएं आंख की स्क्रीनिंग होगी। नेत्रहीन अभ्यर्थी की दोनों आंखें नहीं है तो उस अवस्था में अभ्यर्थी के बायें हाथ के अंगुठे के निशान लिए जाएंगे।
बिना आईकॉर्ड नहीं होगा कर्मचारियों का प्रवेश
एचटेट में प्रत्येक केंद्र पर ड्यूटी देने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रवेश बिना पहचान पत्र के नहीं होगा। बोर्ड ने सभी ड्यूटी देने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों को पहचान पत्र जारी किया है। कैमरामैन, बायोमेट्रिक मैन व सीसीटीवी के कर्मचारियों को भी पहचान पत्र दिए हैं। मुख्य गेट पर अभ्यर्थियों के प्रवेश के दौरान मेटल डिटेक्टर से फ्रिस्किंग के माध्यम से तलाशी होगी। अभ्यर्थी के पहचान पत्र व एडमिट कार्ड की भी जांच होगी।
कोई भी घटना होने पर तुरंत मुख्यालय को होगी रिपोर्ट
एचटेट के दौरान किसी भी परीक्षा केंद्र पर कोई भी घटना होती है तो उसकी सूचना तुरंत बोर्ड मुख्यालय के कंट्रोल रूम तक पहुंचेगी। बोर्ड मुख्यालय पर स्थापित कंट्रोल रूम पर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। इनमें 01664-254302, 254304, 254601, 254604 और व्हाट्सएप 8816840349 पर हेल्पलाइन सेवाएं जारी रहेंगी।
एचटेट को लेकर शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए हैं। परीक्षा केंद्रों पर कई स्तर पर अभ्यर्थियों की कड़ी जांच प्रक्रिया होगी और इसके बाद ही परीक्षार्थी को परीक्षा के अंदर बैठने दिया जाएगा। इसलिए परीक्षार्थी परीक्षा आरंभ होने से करीब एक घंटा पहले आएंगे। वहीं, इस संबंध में शिक्षा अधिकारियों की बैठक लेकर भी सख्त हिदायतें दी गई हैं। -डॉ. वेदप्रकाश यादव, चेयरमैन हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी।