{"_id":"69694cc29c878f8f3303a3a1","slug":"2-died-in-accident-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-145399-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"धुंध का कहर: तीन सड़क हादसे, रात भर सड़क पर कुचलता रहा शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
धुंध का कहर: तीन सड़क हादसे, रात भर सड़क पर कुचलता रहा शव
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Fri, 16 Jan 2026 01:53 AM IST
विज्ञापन
भिवानी लोहारू रोड पर तूड़ी से भरी ट्राली में टकराया ट्रक। सोशल मीडिया
विज्ञापन
फोटो: 13,14
-दिल्ली पिलानी नेशनल हाईवे पर जूई के पास हुए सड़क हादसे में एंबुलेंस सहित चार वाहन भिड़े
-मुंढाल के समीप हाईवे पर देर रात शव को कुचलते रहे वाहन, आधा किलोमीटर दूर तक मिले चीथड़े
-वीरवार सुबह 0.5 डिग्री दर्ज किया गया न्यूनतम पारा, ठिठुरन और शीत लहर से जनजीवन प्रभावित
संवाद न्यूज एजेंसी
भिवानी। धुंध के कहर और शीत लहर ने जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है। वीरवार सुबह न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, घनी धुंध की वजह से तीन जगह सड़क हादसे हुए। इनमें दो लोगों की जान चली गई, जबकि मुंढाल के पास दिल्ली-हिसार रोड पर मानवता शर्मसार हुई। इसमें रात भर शव को सैकड़ों वाहन कुचलते रहे। इससे करीब आधा किलोमीटर तक सड़क पर खून बिखर गया और पुलिस को सड़क से चीथड़े खुरचने पड़े। दिल्ली-पिलानी नेशनल हाईवे 709 ई पर कस्बा जूई के समीप बुधवार रात करीब एक बजे घनी धुंध में एंबुलेंस सहित चार वाहन आपस में भिड़ गए। इससे तूड़े से भरा ट्राॅला सड़क पर पलट गया। वहीं, जूई के पास ही अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
रातभर शव के ऊपर से गुजरती रहीं गाड़ियां, आधा किलोमीटर तक बिखरे शरीर के टुकड़े
गांव मुंढाल के पास दिल्ली-हिसार राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-9 पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव रात भर गुजरते वाहनों से कुचलता रहा। गुरुवार सुबह करीब छह बजे होटल कर्मचारियों ने इस हादसे की सूचना मुंढाल पुलिस चौकी को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के दौरान शव के टुकड़े लगभग आधा किलोमीटर तक बिखरे पाए। कई वाहनों के गुजरने से शव क्षत-विक्षत हो चुका था। शव के चीथड़े-चीथड़े हो गए थे। मृतक के कपड़े सड़क पर मांस के लोथड़ों के साथ चिपके मिले। शव के पास से एक पर्स और कुछ रुपये भी बरामद हुए। चेहरे पर केवल नाक और मूंछें ही स्पष्ट दिखाई दे रही थीं। बाकी शरीर का अधिकतर हिस्सा सड़क पर चिपका हुआ था। मृतक के हाथ पर हिंदी में विनोद और उषा लिखा हुआ था। जबकि शव की पहचान नहीं हो पाई। सड़क पर उसके पैदल चलने का अनुमान लगाया जा रहा है। मुंढाल कलां पुलिस चौकी के जांच अधिकारी सुरेंद्र ने बताया कि घटना देर रात की हो सकती है। फाॅरेंसिक एक्सपर्ट टीम ने मौके पर वाहनों से कुचले गए शव के टुकड़ों को एकत्रित कराया और शवगृह में रखवाया है। पुलिस मृतक की शिनाख्त कराने और इसकी मौत की जांच में जुटी है। मामला हत्या से जुड़ा है या फिर सड़क हादसा है, इसकी भी जांच की जा रही है।
तूड़ा से भरा ट्राॅला पलटा, एंबुलेंस सहित चार वाहन टकराई
दिल्ली-पिलानी नेशनल हाईवे पर जूई के समीप तूड़े से भरी एक ट्राॅली पलट गई। धुंध के कारण दृश्यता सात मीटर से भी कम बनी हुई थी। बुधवार देर रात को एबुलेंस और कैंटर व कार भी तूड़ा से भरे पलटे ट्राॅला की वजह से आपस में टकरा गए। इस हादसे में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन चारों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। कस्बा जूई से मरीज को लेकर जिला नागरिक आई एक एंबुलेंस रात करीब एक बजे लौट रही थी कि जूई के समीप धुंध के कारण सड़क पर आगे हादसाग्रस्त वाहनों से टकरा गई। इससे एंबुलेंस भी क्षतिग्रस्त हो गई। जिस समय एंबुलेंस भिड़ी, उस समय उसके अंदर मरीज नहीं था। सड़क हादसे की सूचना के बाद जूईकलां पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची। क्षतिग्रस्त ट्राॅला व अन्य वाहनों को सड़क से हटवाकर रास्ता साफ कराया गया।
अज्ञात वाहन की टक्कर से व्यक्ति की मौत
जूई। दिल्ली पिलानी नेशनल हाईवे 709 ई पर कस्बा जूई में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। गांव जूई निवासी 42 वर्षीय सुरेश खेतों में बने अपने घर पैदल जा रहा था। इसी दौरान उसे अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जूईकलां पुलिस ने शव का जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया।
सुरेश के चचेरे भाई अशोक ने बताया कि जूई-बाढड़ा मोड़ पर उसका चचेरा भाई सुरेश खेत में बने घर पर पैदल जा रहा था कि अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। डॉयल 112 पर सूचना के बाद सुरेश को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अशोक ने बताया कि करीब 14 साल पहले इसी मोड़ पर सुरेश के बड़े भाई की सड़क हादसे में मौत हुई थी। सुरेश परिवार का इकलौता कमाने वाला था। उसका आठ साल का एक बेटा है। वह तीसरी कक्षा में पढ़ रहा है। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
Trending Videos
-दिल्ली पिलानी नेशनल हाईवे पर जूई के पास हुए सड़क हादसे में एंबुलेंस सहित चार वाहन भिड़े
-मुंढाल के समीप हाईवे पर देर रात शव को कुचलते रहे वाहन, आधा किलोमीटर दूर तक मिले चीथड़े
-वीरवार सुबह 0.5 डिग्री दर्ज किया गया न्यूनतम पारा, ठिठुरन और शीत लहर से जनजीवन प्रभावित
संवाद न्यूज एजेंसी
भिवानी। धुंध के कहर और शीत लहर ने जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है। वीरवार सुबह न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, घनी धुंध की वजह से तीन जगह सड़क हादसे हुए। इनमें दो लोगों की जान चली गई, जबकि मुंढाल के पास दिल्ली-हिसार रोड पर मानवता शर्मसार हुई। इसमें रात भर शव को सैकड़ों वाहन कुचलते रहे। इससे करीब आधा किलोमीटर तक सड़क पर खून बिखर गया और पुलिस को सड़क से चीथड़े खुरचने पड़े। दिल्ली-पिलानी नेशनल हाईवे 709 ई पर कस्बा जूई के समीप बुधवार रात करीब एक बजे घनी धुंध में एंबुलेंस सहित चार वाहन आपस में भिड़ गए। इससे तूड़े से भरा ट्राॅला सड़क पर पलट गया। वहीं, जूई के पास ही अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
रातभर शव के ऊपर से गुजरती रहीं गाड़ियां, आधा किलोमीटर तक बिखरे शरीर के टुकड़े
गांव मुंढाल के पास दिल्ली-हिसार राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-9 पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव रात भर गुजरते वाहनों से कुचलता रहा। गुरुवार सुबह करीब छह बजे होटल कर्मचारियों ने इस हादसे की सूचना मुंढाल पुलिस चौकी को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के दौरान शव के टुकड़े लगभग आधा किलोमीटर तक बिखरे पाए। कई वाहनों के गुजरने से शव क्षत-विक्षत हो चुका था। शव के चीथड़े-चीथड़े हो गए थे। मृतक के कपड़े सड़क पर मांस के लोथड़ों के साथ चिपके मिले। शव के पास से एक पर्स और कुछ रुपये भी बरामद हुए। चेहरे पर केवल नाक और मूंछें ही स्पष्ट दिखाई दे रही थीं। बाकी शरीर का अधिकतर हिस्सा सड़क पर चिपका हुआ था। मृतक के हाथ पर हिंदी में विनोद और उषा लिखा हुआ था। जबकि शव की पहचान नहीं हो पाई। सड़क पर उसके पैदल चलने का अनुमान लगाया जा रहा है। मुंढाल कलां पुलिस चौकी के जांच अधिकारी सुरेंद्र ने बताया कि घटना देर रात की हो सकती है। फाॅरेंसिक एक्सपर्ट टीम ने मौके पर वाहनों से कुचले गए शव के टुकड़ों को एकत्रित कराया और शवगृह में रखवाया है। पुलिस मृतक की शिनाख्त कराने और इसकी मौत की जांच में जुटी है। मामला हत्या से जुड़ा है या फिर सड़क हादसा है, इसकी भी जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
तूड़ा से भरा ट्राॅला पलटा, एंबुलेंस सहित चार वाहन टकराई
दिल्ली-पिलानी नेशनल हाईवे पर जूई के समीप तूड़े से भरी एक ट्राॅली पलट गई। धुंध के कारण दृश्यता सात मीटर से भी कम बनी हुई थी। बुधवार देर रात को एबुलेंस और कैंटर व कार भी तूड़ा से भरे पलटे ट्राॅला की वजह से आपस में टकरा गए। इस हादसे में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन चारों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। कस्बा जूई से मरीज को लेकर जिला नागरिक आई एक एंबुलेंस रात करीब एक बजे लौट रही थी कि जूई के समीप धुंध के कारण सड़क पर आगे हादसाग्रस्त वाहनों से टकरा गई। इससे एंबुलेंस भी क्षतिग्रस्त हो गई। जिस समय एंबुलेंस भिड़ी, उस समय उसके अंदर मरीज नहीं था। सड़क हादसे की सूचना के बाद जूईकलां पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची। क्षतिग्रस्त ट्राॅला व अन्य वाहनों को सड़क से हटवाकर रास्ता साफ कराया गया।
अज्ञात वाहन की टक्कर से व्यक्ति की मौत
जूई। दिल्ली पिलानी नेशनल हाईवे 709 ई पर कस्बा जूई में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। गांव जूई निवासी 42 वर्षीय सुरेश खेतों में बने अपने घर पैदल जा रहा था। इसी दौरान उसे अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जूईकलां पुलिस ने शव का जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया।
सुरेश के चचेरे भाई अशोक ने बताया कि जूई-बाढड़ा मोड़ पर उसका चचेरा भाई सुरेश खेत में बने घर पर पैदल जा रहा था कि अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। डॉयल 112 पर सूचना के बाद सुरेश को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अशोक ने बताया कि करीब 14 साल पहले इसी मोड़ पर सुरेश के बड़े भाई की सड़क हादसे में मौत हुई थी। सुरेश परिवार का इकलौता कमाने वाला था। उसका आठ साल का एक बेटा है। वह तीसरी कक्षा में पढ़ रहा है। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी।