{"_id":"69694c478a704cdcc302e287","slug":"accuse-arrested-in-rahul-murder-case-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-145407-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: राहुल हत्याकांड मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: राहुल हत्याकांड मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Fri, 16 Jan 2026 01:51 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
-भिवानी सीआईए दो दिन का रिमांड लेकर आरोपी से कर रही पूछताछ
संवाद न्यूज एजेंसी
भिवानी। सीआईए प्रथम भिवानी ने राहुल हत्याकांड मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर उसका दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। इस दौरान आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुटी है।
तोशाम पुलिस थाना में सरल निवासी शमशेर ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था कि 27 मई 2025 को वह अपने बेटे राहुल के साथ बाइक पर गांव स्याहडवा आ रहा था। जब वे गांव गारनपुरा कलां–स्याहडवा मार्ग के बीच पहुंचे तो आरोपी बाइक व गाड़ी में सवार होकर आए और उसके बेटे राहुल को जान से मारने की नीयत से लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में राहुल को गंभीर चोटें आईं, जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
शिकायत के आधार पर तोशाम पुलिस थाना में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी के उप निरीक्षक आनंद सिंह ने अपनी टीम के साथ हत्या के मामले में फरार चल रहे अनिल निवासी रसल को भिवानी से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया। इस दौरान आरोपी की निशानदेही पर वारदात के दिन प्रयुक्त की गई एक कार तथा एक डंडा बरामद किया गया है।
उल्लेखनीय है कि इस मामले में पुलिस पहले ही आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी अनिल वारदात वाले दिन अन्य आरोपियों के साथ मौके पर मौजूद था और घटना में सक्रिय रूप से शामिल था। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से घटना से जुड़े अन्य पहलुओं व संलिप्त व्यक्तियों के संबंध में गहन पूछताछ जारी है। संवाद
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
भिवानी। सीआईए प्रथम भिवानी ने राहुल हत्याकांड मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर उसका दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। इस दौरान आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुटी है।
तोशाम पुलिस थाना में सरल निवासी शमशेर ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था कि 27 मई 2025 को वह अपने बेटे राहुल के साथ बाइक पर गांव स्याहडवा आ रहा था। जब वे गांव गारनपुरा कलां–स्याहडवा मार्ग के बीच पहुंचे तो आरोपी बाइक व गाड़ी में सवार होकर आए और उसके बेटे राहुल को जान से मारने की नीयत से लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में राहुल को गंभीर चोटें आईं, जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिकायत के आधार पर तोशाम पुलिस थाना में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी के उप निरीक्षक आनंद सिंह ने अपनी टीम के साथ हत्या के मामले में फरार चल रहे अनिल निवासी रसल को भिवानी से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया। इस दौरान आरोपी की निशानदेही पर वारदात के दिन प्रयुक्त की गई एक कार तथा एक डंडा बरामद किया गया है।
उल्लेखनीय है कि इस मामले में पुलिस पहले ही आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी अनिल वारदात वाले दिन अन्य आरोपियों के साथ मौके पर मौजूद था और घटना में सक्रिय रूप से शामिल था। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से घटना से जुड़े अन्य पहलुओं व संलिप्त व्यक्तियों के संबंध में गहन पूछताछ जारी है। संवाद