{"_id":"68ed599be5640a223606cf64","slug":"a-stray-animal-on-the-road-caused-the-tractor-to-hit-a-tree-killing-the-driver-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-141132-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: सड़क पर बेसहारा पशु आने से ट्रैक्टर पेड़ से टकराया, चालक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: सड़क पर बेसहारा पशु आने से ट्रैक्टर पेड़ से टकराया, चालक की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Tue, 14 Oct 2025 01:27 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
भिवानी। सड़क पर अचानक बेसहारा पशु आने से ट्रैक्टर चालक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन पेड़ से जा टकराया। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। यह सड़क दुर्घटना सोमवार सुबह भिवानी-तोशाम मार्ग पर गांव दांग और सागवान के बीच हुई। सूचना मिलने पर तोशाम पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला नागरिक अस्पताल भिवानी भिजवाया जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस ने इस मामले में इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की है। मृतक की पहचान 24 वर्षीय सुनील के रूप में हुई है जो मूल रूप से हिसार जिले के गांव गावड़ का निवासी था। वह पिछले तीन साल से खानक में एक क्रशर पर ट्रैक्टर चालक के रूप में कार्यरत था। मृतक के बड़े भाई कृष्ण ने बताया कि सुनील अविवाहित था और सोमवार सुबह खानक से ट्रैक्टर में क्रशर लेकर भिवानी आया था। क्रशर उतारने के बाद जब वह वापस लौट रहा था तो गांव दांग और सागवान के बीच अचानक सड़क पर एक बेसहारा पशु आ गया।
पशु को बचाने के प्रयास में सुनील का ट्रैक्टर से संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया। इससे सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने उसे तुरंत नागरिक अस्पताल भिवानी पहुंचाया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। तोशाम थाने के जांच अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि मृतक के भाई कृष्ण के बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने इत्तफाकिया मौत के तहत कार्रवाई की है।

पुलिस ने इस मामले में इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की है। मृतक की पहचान 24 वर्षीय सुनील के रूप में हुई है जो मूल रूप से हिसार जिले के गांव गावड़ का निवासी था। वह पिछले तीन साल से खानक में एक क्रशर पर ट्रैक्टर चालक के रूप में कार्यरत था। मृतक के बड़े भाई कृष्ण ने बताया कि सुनील अविवाहित था और सोमवार सुबह खानक से ट्रैक्टर में क्रशर लेकर भिवानी आया था। क्रशर उतारने के बाद जब वह वापस लौट रहा था तो गांव दांग और सागवान के बीच अचानक सड़क पर एक बेसहारा पशु आ गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पशु को बचाने के प्रयास में सुनील का ट्रैक्टर से संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया। इससे सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने उसे तुरंत नागरिक अस्पताल भिवानी पहुंचाया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। तोशाम थाने के जांच अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि मृतक के भाई कृष्ण के बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने इत्तफाकिया मौत के तहत कार्रवाई की है।