{"_id":"68eccf7f67fca0e370001c1d","slug":"video-mp-deepender-hooda-statement-on-y-puran-death-case-2025-10-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"भिवानी: कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने की वाई पूर्ण कुमार मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भिवानी: कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने की वाई पूर्ण कुमार मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग
कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने एडीजीपी सुसाइड मामले में हो रही जांच को लेकर हरियाणा सरकार को घेरा। इस बहाने उन्होंने गीतिका शर्मा सुसाइड मामले की भी याद दिलाई और बिहार में इंडिया गठबंधन की जीत का दावा किया।
सीनियर आईपीएस वाई पूरन कुमार के सुसाइड मामले पर सियासत गर्म हो गई है। भिवानी में कांग्रेस के नव नियुक्त जिला शहरी अध्यक्ष प्रदीप गुलिया के सम्मान समारोह में पहुंचे सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने गीतिका शर्मा सुसाइड मामले की कांग्रेस सरकार के कड़े फैसले याद दिलाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की। कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने हरियाणा में भाजपा सरकार के तीसरी टर्म के एक साल पूरा होने पर कहा कि मृतक सीनियर आईपीएस को अभी तक न्याय ना मिलना, ये सरकार का रिपोर्ट कार्ड है। उन्होंने कहा कि देश में बिगड़ते हालातों की जिम्मेवार भाजपा है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि इस मामले में सुसाइड नोट के आधार पर कार्रवाई होनी चाहिए। जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो। दोषी को बख्शा ना जाए और निर्दोष को पर आंच ना आए। अधिकारियों के आपसी विवाद पर हो रही सियासत के सवाल पर सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हमारी सरकार के दौरान भी ऐसा सुसाइड (गीतिका शर्मा) केस आया था। तब हमारी सरकार ने तत्कालीन गृह मंत्री (गोपाल कांडा) को मंत्री पद से हटा कर जांच करवाई थी। उन्होंने कहा कि पूर्व कुमार के मामले में पूरा सिस्टम संदेह के घेरे में है। पूरा देश जांच पर टकटकी लगाए हुए हैं। वहीं इस पूरे मामले पर केवल रोहतक एसपी रहे नरेन्द्र बिजारनिया को मोहरा बनाए जाने के सवाल को वो टाल गए। सिर्फ यही कहा कि अभी पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला है। सासंद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने विकास के नाम पर केवल अपनी पार्टी के शानदार कार्यकाल बनाने का काम किया है। बाकी भाजपा ने समाज व भाईचारा तोड़ने का काम किया है। इस दौरान दीपेन्द्र ने बिहार चुनाव में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया। साथ ही बिहार में एसआईआर के बहाने वोट चोरी का भी आरोप लगाया और हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि बीजेपी मतलब बहुत झूठी पार्टी, की असलियत लोग अब समझने लगे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।