सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Bhiwani News ›   Action taken against two illegal colonies, plots were being sold by erecting roads, sewer lines and electricity poles.

Bhiwani News: दो अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई, सड़क, सीवर लाइन और बिजली के खंभे खड़े कर बेच रहे थे प्लॉट

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sat, 10 Jan 2026 01:35 AM IST
विज्ञापन
Action taken against two illegal colonies, plots were being sold by erecting roads, sewer lines and electricity poles.
तोशाम रोड टीआईटी ग्राउंड के पास चार एकड़ में अवैध कॉलोनी को तोड़ती जेसीबी 
विज्ञापन
भिवानी। प्रशासन ने शहर की दो अवैध कॉलोनियों तोशाम रोड जागृति कॉलोनी और टीआईटी ग्राउंड के पास शुक्रवार को कार्रवाई की यहां पर कॉलोनाइजर इंटरलॉकिंग की चौड़ी सड़कें बनाकर, पानी और सीवर लाइन डालकर, बिजली के पोल खड़े कर महंगे दामों पर प्लॉट बेच रहे थे। कॉलोनी की सुंदरता दिखाने के लिए सड़क के दोनों तरफ पाम के पेड़ भी लगाए गए थे।
Trending Videos

स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन ने यह मुद्दा समाधान शिविर में डीसी के सामने उठाया था जिसके बाद शुक्रवार को जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। डीटीपी ने चार-चार एकड़ में काटी गई दो अवैध कॉलोनियों में अवैध निर्माण गिराया। इसमें एक मकान और करीब 22 से अधिक डीपीसी भी तोड़ी गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन

स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के अध्यक्ष बृजपाल सिंह परमार ने पिछले सप्ताह समाधान शिविर में डीसी को शिकायत दी थी कि तोशाम रोड टीआईटी ग्राउंड के समीप चार एकड़ भूमि पर अवैध कॉलोनी काटकर प्लॉट बेचे जा रहे हैं जबकि एक राजनेता के संरक्षण के कारण कोई अधिकारी इसे नहीं देखता। डीसी ने जिला नगर योजनाकार से एक्शन टेकन रिपोर्ट तलब की थी। इसी के चलते शुक्रवार को पुलिस बल के साथ जिला नगर योजनाकार नवीन कुमार मौके पर पहुंचे। डीटीपी टीम ने लगभग चार एकड़ क्षेत्र में काटी गई कॉलोनी में 22 से अधिक डीपीसी तोड़ी, सड़कें तहस-नहस कीं और एक निर्माणाधीन मकान का हिस्सा जेसीबी से ढहा दिया।

पॉश कॉलोनी बताकर बेचे जा रहे थे अवैध प्लॉट
तोशाम रोड जागृति कॉलोनी मार्ग पर टीआईटी ग्राउंड के पीछे चार एकड़ क्षेत्र में काटी गई कॉलोनी में पॉश इलाका बताकर अवैध प्लॉट बेचे जा रहे थे। यहां चौड़ी सड़कें बनाई गईं और दोनों तरफ पाम के पेड़ लगाए गए थे। कॉलोनाइजरों ने सीवर लाइन डाल दी थी और बिजली के पोल भी खड़े कर दिए थे। कॉलोनी के एक निर्माण में चोरी से बिजली ली जा रही थी। कुछ लोगों ने मकान निर्माण की तैयारी भी शुरू कर दी थी जिसके लिए डीपीसी भरने के बाद पिलर खड़े किए जा रहे थे।


तोशाम रोड जागृति कॉलोनी और टीआईटी ग्राउंड के पास चार-चार एकड़ में दो अवैध कॉलोनियों पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई है। पहले भी इन्हें नोटिस जारी किए जा चुके थे लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने पर शुक्रवार को अवैध रूप से भरी गई डीपीसी व निर्माण को तोड़ा गया। कॉलोनी पूरी तरह अवैध है। आम लोगों से अपील है कि यहां प्लॉट न खरीदें और अवैध कॉलोनाइजरों के झांसे में न आएं। भविष्य में यदि यहां कोई निर्माण होता है तो कार्रवाई की जाएगी और ऐसे मामलों में पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराने का प्रावधान है। - नवीन कुमार, जिला नगर योजनाकार भिवानी


सरकार के निर्देशानुसार अवैध निर्माण करना गैरकानूनी है और इसकी अनुमति किसी को नहीं है। नगर योजनाकार विभाग द्वारा अवैध निर्माण की जानकारी जुटाई जा रही है और इसे हटाने का अभियान जारी रहेगा। भिवानी–तोशाम रोड जूई फीडर नहर के पास बनी अवैध कॉलोनी से अवैध निर्माण हटाया गया है। लगभग आठ एकड़ में फैली कॉलोनी से 22 डीपीसी, एक निर्माण, कच्चे रास्तों का नेटवर्क और डेमार्केशन को जेसीबी मशीन से तोड़ा गया है। - साहिल गुप्ता, उपायुक्त भिवानी
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed