सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Bhiwani News ›   Silt and aquatic vegetation in the 45-year-old waterworks tanks have spoiled the taste of the water.

Bhiwani News: 45 साल पुराने जलघर के टैंकों में जमा गाद और जलीय वनस्पति ने बिगाड़ा पानी का स्वाद

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sat, 10 Jan 2026 01:33 AM IST
विज्ञापन
Silt and aquatic vegetation in the 45-year-old waterworks tanks have spoiled the taste of the water.
शहर के महम रोड पर स्थित पुराने जलघर के टैँक में उगे जलीय पौधे। 
विज्ञापन
भिवानी। महम रोड स्थित पुराने जलघर के पांच टैंकों में नहरी पानी के साथ आने वाली मिट्टी (गाद) और जलीय पौधों की वजह से पानी का स्वाद बिगड़ गया है और भंडारण क्षमता 60 फीसदी तक घट चुकी है। टैंकों में मरे हुए पक्षी भी पड़े हैं जिससे फिल्टर में गंदगी भर गया है और घरों तक दूषित पानी पहुंच रहा है। डबल क्लोरिनेशन के बावजूद पानी की शुद्धता में सुधार नहीं हो रहा है।
Trending Videos

पुराना जलघर करीब साढ़े चार दशक पुराना है। इसमें केवल दो टैंक नए हैं जबकि पांच टैंक पुराने ही हैं। नहरी पानी चैनल के जरिए इन टैंकों तक आता है जिसमें मिट्टी भी भारी मात्रा में शामिल है। 12 फीट गहराई वाले टैंकों में सात से आठ फीट तक गाद जमा है जिससे भंडारण क्षमता केवल 40 फीसदी रह गई है। अधिकारियों का कहना है कि अब इन टैंकों से मिट्टी हटाना मुश्किल है क्योंकि तलहटी में भूमिगत जलस्तर बहुत ऊंचा है और जेसीबी दलदल में धंस जाती है। विभाग ने पुराने टैंकों को तोड़कर आरसीसी पैटर्न पर नए टैंक निर्माण का खाका तैयार किया है लेकिन फिलहाल डेढ़ लाख आबादी को इन्हीं गंदे टैंकों का पानी पीना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये है पुराना जलघर टैंकों की पानी भंडारण क्षमता
पुराने जलघर के पांच पुराने टैंकों की कुल 160 मिलियन लीटर और दो नए टैंकों की 240 मिलियन लीटर पानी भंडारण क्षमता है। यह पानी पुराने शहर के निवासियों की प्यास 20 से 22 दिन तक बुझा सकता है। पुराने टैंकों में गाद और जलीय पौधों की वजह से भंडारण क्षमता अब नाममात्र रह गई है। ऐसे में इन टैंकों को नए सिरे से निर्माण कराने की आवश्यकता है।



नल से आने वाला पानी मटमैला और बदबूदार है। कई जगह सीवर लाइनों की क्रॉसिंग के कारण काले रंग का दूषित पानी घरों तक पहुंच रहा है। विभाग क्लोरिनेशन के बाद बूस्टरों से आपूर्ति कर रहा है लेकिन पानी पूरी तरह शुद्ध नहीं है। इससे पेट के विकार बढ़ रहे हैं। डॉक्टर पानी उबालकर पीने की सलाह देते हैं लेकिन इतना दूषित पानी उबालने पर भी असर नहीं होता। -संतोष देवी, शहरवासी


अधिकांश शहर दूषित पानी की आपूर्ति झेल रहा है। विभाग पेयजल परियोजनाओं पर करोड़ों रुपये खर्च कर रहा है लेकिन पानी की आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ। गर्मियों में सप्ताह भर तक पानी नहीं आता जबकि सर्दियों में रोजाना आने पर भी शुद्ध जल नहीं मिलता। हैंडपंप का पानी अब पेयजल आपूर्ति के पानी से बेहतर है क्योंकि इसमें मरे हुए मवेशियों की गंद और सीवर का पानी नहीं आता। -मुकेश देवी, शहरवासी


शहरवासी दूषित पानी पीने पर मजबूर हैं जबकि अधिकारियों की सेहत पर कोई असर नहीं है। लोग पानी को लेकर सड़कों पर उतर प्रदर्शन कर जाम तक लगा चुके हैं लेकिन अधिकारियों के पास आश्वासन के सिवा कोई उपाय नहीं है। पेयजल आपूर्ति में आने वाला पानी पीने लायक नहीं और इसे किसी भी कार्य में इस्तेमाल करना भी सुरक्षित नहीं है। व्यवस्था और पाइप लाइनों में व्यापक सुधार की जरूरत है। -कविता, शहरवासी महिला


शहरी दायरे में पेयजल आपूर्ति में सुधार किया जा रहा है। लीकेज की वजह से कुछ जगहों पर समस्या बनी है वहां समाधान का काम चल रहा है। शहर के पुराने जलघर में पुराने टैंकों का नए सिरे से निर्माण कराया जाएगा और पुरानी मशीनरी का नवीनीकरण भी होगा। जलघरों की भंडारण क्षमता बढ़ाई जाएगी और बूस्टरों की स्थिति पहले से बेहतर होगी। -कपिल देव, कार्यकारी अभियंता, शहरी पेयजल शाखा, भिवानी

शहर के महम रोड पर स्थित पुराने जलघर के टैँक में उगे जलीय पौधे। 

शहर के महम रोड पर स्थित पुराने जलघर के टैँक में उगे जलीय पौधे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed