{"_id":"69615f727ae149d7ab002595","slug":"train-operations-on-the-shakur-basti-bathinda-rail-track-will-be-affected-due-to-the-laying-of-rcc-boxes-bhiwani-news-c-125-1-bwn1002-145147-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: आरसीसी बॉक्स डालने के कारण शकूरबस्ती–बठिंडा रेल ट्रैक पर ट्रेन संचालन रहेगा प्रभावित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: आरसीसी बॉक्स डालने के कारण शकूरबस्ती–बठिंडा रेल ट्रैक पर ट्रेन संचालन रहेगा प्रभावित
विज्ञापन
विज्ञापन
भिवानी। शकूरबस्ती–बठिंडा रेलवे ट्रैक को धमतान साहिब–टोहाना स्टेशनों के बीच आरसीसी बॉक्स डालने के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है जिसके कारण ट्रेन संचालन प्रभावित रहेगा। ब्लॉक के चलते 26 मार्च को दिल्ली–हिसार ट्रेन दिल्ली से रोहतक तक ही चलेगी जबकि नांदेड़–श्रीगंगानगर ट्रेन हांसी से महम वाया मुंढाल होकर संचालित की जाएगी। इससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 54423 नई दिल्ली–हिसार ट्रेन 26 मार्च को नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी और केवल रोहतक तक ही संचालित होगी। यानी यह ट्रेन रोहतक–हिसार के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। वहीं गाड़ी संख्या 12485 नांदेड़–श्रीगंगानगर ट्रेन 26 मार्च को नांदेड़ से चलेगी और परिवर्तित मार्ग वाया रोहतक–डोभ भाली–महम–मुंढाल–हांसी–हिसार–बठिंडा होकर संचालित होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12481 दिल्ली–श्रीगंगानगर ट्रेन 27 मार्च को दिल्ली से प्रस्थान करेगी और परिवर्तित मार्ग से रोहतक–डोभ भाली–महम–मुंढाल–हांसी–हिसार–बठिंडा होकर चलेगी।
धुंध में बसें निर्धारित गति में चलाएं : डिपो महाप्रबंधक
भिवानी। डिपो महाप्रबंधक ने रोडवेज ड्राइवरों को निर्देश दिए हैं कि घनी धुंध के दौरान बसें निर्धारित गति सीमा में चलाएं और सुरक्षा मानकों का पूरा पालन करें। इन दिनों अत्यधिक धुंध को देखते हुए बसों को 40 किलोमीटर प्रति घंटा से कम गति में चलाने के आदेश जारी किए गए हैं। साथ ही लापरवाही बरतने वाले चालकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
रोडवेज ने एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण कम करने के लिए बसों में यूरो–6 तकनीक इंस्टॉल की है। इस तकनीक में बस के धुएं में मौजूद नाइट्रोजन ऑक्साइड को डीईएफ तकनीक के माध्यम से पानी में परिवर्तित किया जाता है जिससे धुआं और प्रदूषण में कमी आती है। दुर्घटनाओं से बचाव के लिए रोडवेज बसों में रिफ्लेक्टर, लंबी दूरी की बसों में फॉग लाइट तथा पीली ट्यूब लाइट लगाई गई हैं। रोडवेज डिपो महाप्रबंधक दीपक कुंडू ने बताया कि सभी चालकों को धुंध के समय बसें निर्धारित गति में चलाने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।
Trending Videos
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 54423 नई दिल्ली–हिसार ट्रेन 26 मार्च को नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी और केवल रोहतक तक ही संचालित होगी। यानी यह ट्रेन रोहतक–हिसार के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। वहीं गाड़ी संख्या 12485 नांदेड़–श्रीगंगानगर ट्रेन 26 मार्च को नांदेड़ से चलेगी और परिवर्तित मार्ग वाया रोहतक–डोभ भाली–महम–मुंढाल–हांसी–हिसार–बठिंडा होकर संचालित होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12481 दिल्ली–श्रीगंगानगर ट्रेन 27 मार्च को दिल्ली से प्रस्थान करेगी और परिवर्तित मार्ग से रोहतक–डोभ भाली–महम–मुंढाल–हांसी–हिसार–बठिंडा होकर चलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
धुंध में बसें निर्धारित गति में चलाएं : डिपो महाप्रबंधक
भिवानी। डिपो महाप्रबंधक ने रोडवेज ड्राइवरों को निर्देश दिए हैं कि घनी धुंध के दौरान बसें निर्धारित गति सीमा में चलाएं और सुरक्षा मानकों का पूरा पालन करें। इन दिनों अत्यधिक धुंध को देखते हुए बसों को 40 किलोमीटर प्रति घंटा से कम गति में चलाने के आदेश जारी किए गए हैं। साथ ही लापरवाही बरतने वाले चालकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
रोडवेज ने एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण कम करने के लिए बसों में यूरो–6 तकनीक इंस्टॉल की है। इस तकनीक में बस के धुएं में मौजूद नाइट्रोजन ऑक्साइड को डीईएफ तकनीक के माध्यम से पानी में परिवर्तित किया जाता है जिससे धुआं और प्रदूषण में कमी आती है। दुर्घटनाओं से बचाव के लिए रोडवेज बसों में रिफ्लेक्टर, लंबी दूरी की बसों में फॉग लाइट तथा पीली ट्यूब लाइट लगाई गई हैं। रोडवेज डिपो महाप्रबंधक दीपक कुंडू ने बताया कि सभी चालकों को धुंध के समय बसें निर्धारित गति में चलाने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।