{"_id":"69249db19cce8dda980f65e4","slug":"bhiwani-jaipur-special-and-rewari-ringas-trains-will-run-regularly-from-december-1-bhiwani-news-c-125-1-bwn1002-142962-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: भिवानी–जयपुर स्पेशल सहित रेवाड़ी–रींगस ट्रेनें एक दिसंबर से नियमित चलेंगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: भिवानी–जयपुर स्पेशल सहित रेवाड़ी–रींगस ट्रेनें एक दिसंबर से नियमित चलेंगी
विज्ञापन
विज्ञापन
भिवानी। उत्तर पश्चिम रेलवे ने रेवाड़ी–रींगस–रेवाड़ी तथा जयपुर–भिवानी–जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों के संचालन का विस्तार करते हुए इन्हें एक दिसंबर से निर्धारित दिनों पर नियमित रूप से चलाने की घोषणा की है। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09633 रेवाड़ी–रींगस एक्सप्रेस स्पेशल 1, 4, 6, 7, 13, 14, 15, 20, 21, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 दिसंबर को रेवाड़ी से रात 22:50 बजे रवाना होकर रात 1:35 बजे रींगस पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09634 रींगस–रेवाड़ी एक्सप्रेस स्पेशल 2, 5, 7, 8, 14, 15, 16, 21, 22, 26, 28, 29, 30, 31 दिसंबर तथा एक जनवरी 2026 को रींगस से 2:20 बजे प्रस्थान कर सुबह 5:20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में अटेली, नारनौल, डाबला, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर रुकेगी। गाड़ी संख्या 09637 रेवाड़ी–रींगस स्पेशल 1, 4, 6, 7, 13, 14, 15, 20, 21, 25, 27, 28 और 31 दिसंबर को (कुल 13 ट्रिप) रेवाड़ी से 11:45 बजे रवाना होकर 14:45 बजे रींगस पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 09638 रींगस–रेवाड़ी स्पेशल इन्हीं तिथियों पर रींगस से 15:05 बजे चलेगी और 18:20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। यह सेवा कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवड़ा, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहरेगी।
इसके अलावा गाड़ी संख्या 09733 जयपुर–भिवानी एक्सप्रेस स्पेशल 1 से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन सुबह 7 बजे जयपुर से रवाना होकर दोपहर 14:20 बजे भिवानी पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09734 भिवानी–जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल भी 1 से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन 16:05 बजे भिवानी से चलकर रात 23:25 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन ढेहर का बालाजी, नींदर बैनाड़, चौमू, सामोद, गोविंदगढ़ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवड़ा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, कोसली, झाडली और चरखी दादरी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
Trending Videos
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09634 रींगस–रेवाड़ी एक्सप्रेस स्पेशल 2, 5, 7, 8, 14, 15, 16, 21, 22, 26, 28, 29, 30, 31 दिसंबर तथा एक जनवरी 2026 को रींगस से 2:20 बजे प्रस्थान कर सुबह 5:20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में अटेली, नारनौल, डाबला, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर रुकेगी। गाड़ी संख्या 09637 रेवाड़ी–रींगस स्पेशल 1, 4, 6, 7, 13, 14, 15, 20, 21, 25, 27, 28 और 31 दिसंबर को (कुल 13 ट्रिप) रेवाड़ी से 11:45 बजे रवाना होकर 14:45 बजे रींगस पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 09638 रींगस–रेवाड़ी स्पेशल इन्हीं तिथियों पर रींगस से 15:05 बजे चलेगी और 18:20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। यह सेवा कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवड़ा, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहरेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा गाड़ी संख्या 09733 जयपुर–भिवानी एक्सप्रेस स्पेशल 1 से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन सुबह 7 बजे जयपुर से रवाना होकर दोपहर 14:20 बजे भिवानी पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09734 भिवानी–जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल भी 1 से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन 16:05 बजे भिवानी से चलकर रात 23:25 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन ढेहर का बालाजी, नींदर बैनाड़, चौमू, सामोद, गोविंदगढ़ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवड़ा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, कोसली, झाडली और चरखी दादरी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।