{"_id":"69249f98d899179dbc085baa","slug":"stalled-work-on-loharu-road-overbridge-will-gain-momentum-five-electricity-poles-will-be-removed-in-a-week-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-142947-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: लोहारू रोड ओवरब्रिज पर अटके काम को मिलेगी रफ्तार, एक सप्ताह में हटेंगे पांच बिजली पोल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: लोहारू रोड ओवरब्रिज पर अटके काम को मिलेगी रफ्तार, एक सप्ताह में हटेंगे पांच बिजली पोल
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Mon, 24 Nov 2025 11:40 PM IST
विज्ञापन
लोहारू रोड रेलवे ओवरब्रिज निर्माण को लेकर अधिकारियों से बातचीत करते सोसायटी सदस्य।
- फोटो : 1
विज्ञापन
भिवानी। लोहारू रोड ओवरब्रिज पर अटका निर्माण अब रफ्तार पकड़ने वाला है क्योंकि रेलवे ने एक सप्ताह के भीतर पांच बिजली पोल हटाने और सर्विस रोड का मलबा तत्काल साफ करवाने का भरोसा दिया है। सोमवार को इसी मुद्दे को लेकर पर्यावरण प्रहरी वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों और रेलवे के कार्यकारी अभियंता के बीच तीखी नोकझोंक हुई।
बाद में अधिकारी ने सभी समस्याओं का जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया जबकि सोसायटी ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे शहरवासियों के साथ धरना देने को मजबूर होंगे। निरीक्षण के दौरान सोसायटी सदस्यों ने बताया कि सर्विस रोड का निर्माण न होने और मलबा पड़े रहने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। वाहनों के गुजरने पर उठने वाला धूल का गुबार आसपास के लोगों की दिनचर्या प्रभावित कर रहा है।
कार्यकारी अभियंता ने जानकारी दी कि बिजली लाइन शिफ्टिंग की प्रक्रिया जारी है और लगभग एक सप्ताह में पांच बिजली पोल हटाकर लाइन स्थानांतरित कर दी जाएगी। इसके बाद करीब दस दिनों के भीतर सर्विस रोड का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। साथ ही सर्विस रोड पर पड़ा मलबा भी तुरंत हटवाया जाएगा। मौके पर राजेंद्र छपरिया, पूर्व पार्षद इंद्र सैनी, सुरेंद्र सिंह, ठाकुर रणधीर सिंह, नगर पार्षद संदीप यादव और नगर पार्षद सुभाष तंवर मौजूद रहे।
रोजाना सर्विस रोड पर रोजाना होगा पानी का छिड़काव
सोसायटी ने बताया कि निर्माणाधीन सर्विस रोड पर वाहनों के चलते धूल का गुबार उठता है, जिससे लोगों का जीना दूभर हो गया है। इस पर अधिकारी ने आश्वासन दिया कि मंगलवार से सर्विस रोड पर रोजाना पानी का छिड़काव कराया जाएगा। सर्विस रोड तैयार होने तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी और किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
Trending Videos
बाद में अधिकारी ने सभी समस्याओं का जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया जबकि सोसायटी ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे शहरवासियों के साथ धरना देने को मजबूर होंगे। निरीक्षण के दौरान सोसायटी सदस्यों ने बताया कि सर्विस रोड का निर्माण न होने और मलबा पड़े रहने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। वाहनों के गुजरने पर उठने वाला धूल का गुबार आसपास के लोगों की दिनचर्या प्रभावित कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यकारी अभियंता ने जानकारी दी कि बिजली लाइन शिफ्टिंग की प्रक्रिया जारी है और लगभग एक सप्ताह में पांच बिजली पोल हटाकर लाइन स्थानांतरित कर दी जाएगी। इसके बाद करीब दस दिनों के भीतर सर्विस रोड का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। साथ ही सर्विस रोड पर पड़ा मलबा भी तुरंत हटवाया जाएगा। मौके पर राजेंद्र छपरिया, पूर्व पार्षद इंद्र सैनी, सुरेंद्र सिंह, ठाकुर रणधीर सिंह, नगर पार्षद संदीप यादव और नगर पार्षद सुभाष तंवर मौजूद रहे।
रोजाना सर्विस रोड पर रोजाना होगा पानी का छिड़काव
सोसायटी ने बताया कि निर्माणाधीन सर्विस रोड पर वाहनों के चलते धूल का गुबार उठता है, जिससे लोगों का जीना दूभर हो गया है। इस पर अधिकारी ने आश्वासन दिया कि मंगलवार से सर्विस रोड पर रोजाना पानी का छिड़काव कराया जाएगा। सर्विस रोड तैयार होने तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी और किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।