{"_id":"69249e31b4a26eaa80044679","slug":"in-10-months-the-police-arrested-15-wanted-criminals-and-wiped-out-seven-active-gangs-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-142958-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: पुलिस ने 10 माह में 15 इनामी अपराधी दबोचे व सात सक्रिय गैंगों का सफाया किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: पुलिस ने 10 माह में 15 इनामी अपराधी दबोचे व सात सक्रिय गैंगों का सफाया किया
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Mon, 24 Nov 2025 11:34 PM IST
विज्ञापन
एसपी सुमित कुमार।
विज्ञापन
भिवानी। जिला पुलिस ने पिछले दस महीनों में अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए 15 इनामी अपराधियों को दबोचा, सात सक्रिय गैंगों का सफाया किया और कुल 63 वारदातों को सफलतापूर्वक सुलझाया। पुलिस अधीक्षक भिवानी सुमित कुमार के नेतृत्व में विभिन्न स्तरों पर विशेष अभियान चलाए गए जिनमें गंभीर मामलों का खुलासा किया गया।
जिले में चलाए गए इन अभियानों के दौरान पुलिस ने 11 पीओ (प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर) गिरफ्तार किए। इसके अलावा 139 बेल जंपर को काबू कर जेल भेजा गया। कार्रवाई के दौरान 245 उद्घोषित आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस की विभिन्न टीमों ने आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर फरार हुए तथा लंबे समय से पुलिस की वांछित सूची में शामिल 1,34,000 रुपये के इनाम पर चल रहे 15 अपराधियों को पकड़ा। इसी तरह जिले में सक्रिय सात आपराधिक गैंगों पर कार्रवाई करते हुए हत्या, फिरौती, पशु चोरी, तार चोरी और वाहन चोरी में शामिल इनके 140 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। इन गैंगों द्वारा की गई 63 वारदातों का खुलासा किया गया जबकि आरोपियों से 7,92,800 रुपये की नकदी और अन्य सामान भी बरामद किया गया।
भिवानी पुलिस अपराधियों के लिए किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरतेगी। जो भी व्यक्ति अपराध करेगा या समाज में भय व अराजकता फैलाने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिले में संगठित अपराध, गैंग गतिविधियों, अवैध हथियार, नशा तस्करी, साइबर क्राइम और फरार अपराधियों के खिलाफ निरंतर अभियान जारी रहेगा। अपराधी भिवानी छोड़ दें या अपराध छोड़ दें अन्यथा जेल के दरवाजे उनके इंतजार में हमेशा खुले हैं। - सुमित कुमार, पुलिस अधीक्षक, भिवानी
Trending Videos
जिले में चलाए गए इन अभियानों के दौरान पुलिस ने 11 पीओ (प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर) गिरफ्तार किए। इसके अलावा 139 बेल जंपर को काबू कर जेल भेजा गया। कार्रवाई के दौरान 245 उद्घोषित आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस की विभिन्न टीमों ने आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर फरार हुए तथा लंबे समय से पुलिस की वांछित सूची में शामिल 1,34,000 रुपये के इनाम पर चल रहे 15 अपराधियों को पकड़ा। इसी तरह जिले में सक्रिय सात आपराधिक गैंगों पर कार्रवाई करते हुए हत्या, फिरौती, पशु चोरी, तार चोरी और वाहन चोरी में शामिल इनके 140 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। इन गैंगों द्वारा की गई 63 वारदातों का खुलासा किया गया जबकि आरोपियों से 7,92,800 रुपये की नकदी और अन्य सामान भी बरामद किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
भिवानी पुलिस अपराधियों के लिए किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरतेगी। जो भी व्यक्ति अपराध करेगा या समाज में भय व अराजकता फैलाने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिले में संगठित अपराध, गैंग गतिविधियों, अवैध हथियार, नशा तस्करी, साइबर क्राइम और फरार अपराधियों के खिलाफ निरंतर अभियान जारी रहेगा। अपराधी भिवानी छोड़ दें या अपराध छोड़ दें अन्यथा जेल के दरवाजे उनके इंतजार में हमेशा खुले हैं। - सुमित कुमार, पुलिस अधीक्षक, भिवानी