{"_id":"63470930ada33615b528bc28","slug":"bhiwani-news-bhiwani-news-hsr64445545","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: 12, 13 नवंबर को होगी एचटेट परीक्षाएं, सीसीटीवी कैमरों से रखी जाएगी कड़ी निगरानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: 12, 13 नवंबर को होगी एचटेट परीक्षाएं, सीसीटीवी कैमरों से रखी जाएगी कड़ी निगरानी
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी (हरियाणा)
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Thu, 13 Oct 2022 03:07 AM IST
सार
बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार ने कहा कि एचटेट परीक्षा के बाधा रहित व नकल रहित संचालन के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इसमें अनुचित साधनों के प्रयोग की कोई भी गुंजाइश नहीं रहेगी।
विज्ञापन
Haryana Teacher Eligibility Test
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष वीपी यादव ने बुधवार को बोर्ड कार्यालय के कमेटी कक्ष में अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली। बोर्ड अध्यक्ष ने 12 व 13 नवंबर को होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा से संबंधित तैयारियों की जानकारी ली। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में एचटेट की परीक्षाएं आयोजित की जाएगी।
Trending Videos
बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा को नकल रहित बनाया जाएगा। नई तकनीक सीखने की कोई उम्र नहीं होती। अगर हम नवीनतम तकनीकों के साथ कार्य करेंगे तो वह दिन दूर नहीं जब हरियाणा शिक्षा बोर्ड देश का नंबर एक बोर्ड होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें : सोनीपत: मेडेन फार्मास्युटिकल्स कंपनी में दवा निर्माण पर प्रतिबंध, गाम्बिया में बच्चों की मौत के बाद कार्रवाई
बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार ने कहा कि एचटेट परीक्षा के बाधा रहित व नकल रहित संचालन के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इसमें अनुचित साधनों के प्रयोग की कोई भी गुंजाइश नहीं रहेगी। संबंधित अधिकारियों ने जैमर, फ्रिसकिंग, बायोमेट्रिक, वीडियोग्राफी व सीसीटीवी के प्रबंध की जानकारी दी।
सचिव ने कहा कि एचटेट परीक्षा के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आधार कार्ड को पहचान पत्र के रूप में चुना है, वे परीक्षा से पूर्व अपने आधार कार्ड में नवीनतम फोटो अपडेट करवा लें। आधार कार्ड से फोटो का मिलान न होने पर अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।