सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Bhiwani News ›   Chaotic parking along the National Highway outside the courthouse has increased the risk of accidents.

Bhiwani News: अदालत के बाहर नेशनल हाईवे के किनारे अव्यवस्थित पार्किंग से बढ़ा हादसों का खतरा

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Tue, 13 Jan 2026 01:30 AM IST
विज्ञापन
Chaotic parking along the National Highway outside the courthouse has increased the risk of accidents.
लोहारू में पार्किंग के बाहर सड़क पर खड़े वाहन।
विज्ञापन
लोहारू। कस्बे में कोर्ट परिसर के बाहर नेशनल हाईवे से सटी सड़क के किनारे मोटरसाइकिल, कार और अन्य निजी वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग आमजन के लिए गंभीर समस्या बनती जा रही है। सड़क किनारे बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण यहां हर समय सड़क दुर्घटना का खतरा बना रहता है। स्थानीय लोग और राहगीर कहते हैं कि यह मार्ग पहले से ही व्यस्त रहता है, ऐसे में सड़क के दोनों ओर खड़े वाहन आवागमन में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं।
Trending Videos


कोर्ट पार्किंग के इंचार्ज लीलाराम सैनी ने बताया कि अधिकतर वाहन चालक पार्किंग शुल्क से बचने के लिए अपने वाहन कोर्ट परिसर के बाहर सड़क किनारे खड़े कर देते हैं। जबकि कोर्ट परिसर में विधिवत पार्किंग की सुविधा मौजूद है। उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर पहले भी संबंधित अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है। इस संबंध में लोहारू के उपमंडल अधिकारी (एसडीएम) को लिखित शिकायत दी गई है, ताकि यातायात व्यवस्था को सुचारु किया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन


विशेषज्ञों के अनुसार यह सड़क मार्ग विशेष रूप से संवेदनशील है, क्योंकि कुछ ही दूरी पर हरियाणा-राजस्थान सीमा स्थित है। इस मार्ग से रोजाना भारी संख्या में वाहनों का आवागमन होता है। साथ ही, इस क्षेत्र में कई सरकारी कार्यालय भी स्थित हैं, जिसके कारण दिनभर आमजन, अधिवक्ताओं, कर्मचारियों एवं फरियादियों की आवाजाही बनी रहती है। ऐसे में सड़क किनारे खड़े वाहन कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। तेज गति से आने वाले वाहन अचानक सड़क किनारे खड़े वाहनों के कारण संतुलन खो देते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है। खासकर दोपहिया वाहन चालकों और पैदल चलने वालों के लिए यह स्थिति बेहद खतरनाक बनी हुई है।

लोहारू के एसडीएम मनोज दलाल ने बताया कि उन्हें शिकायत प्राप्त हुई है। समस्या के समाधान के लिए पुलिस विभाग से संपर्क किया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई करवाई जाएगी, ताकि सड़क से अवैध पार्किंग हटाई जा सके और यातायात व्यवस्था दुरुस्त की जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed