{"_id":"6973d5f1ae5a1320b606f801","slug":"clouds-rained-overnight-crops-were-revived-and-the-cold-caused-shivering-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-145785-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: रातभर बरसे बादल, फसलों को मिली संजीवनी, ठंड ने कंपकंपाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: रातभर बरसे बादल, फसलों को मिली संजीवनी, ठंड ने कंपकंपाया
विज्ञापन
गांव दांग खुर्द के खेतों में वीरवार रात को चली तेज हवाओं से बिछी सरसों की फसल
विज्ञापन
भिवानी। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जिले भर में वीरवार रात को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई जिसमें करीब 25 से 30 एमएम वर्षा दर्ज की गई। तेज हवाओं के कारण कई स्थानों पर किसानों की सरसों की फसल खेतों में बिछ गई जिससे नुकसान की आशंका है। वहीं शहर में बारिश के बाद सड़कों पर कीचड़ फैल गया और कई जगह हल्का जलभराव भी हो गया।
बारिश के चलते गणतंत्र दिवस की तैयारियों पर भी पानी फिर गया। भीम खेल स्टेडियम में शुक्रवार को अधिकारी रोलर और जेसीबी की मदद से मैदान को दुरुस्त कराने में जुटे रहे। मौसम में सुधार के बाद एनसीआर से ग्रेप-4 की पाबंदियों को भी हटा लिया गया जिसके बाद रुके हुए विकास कार्यों और खनन गतिविधियों को फिर से शुरू कर दिया गया।
पश्चिमी विक्षोभ की वजह से वीरवार रातभर गरज के साथ बारिश का सिलसिला चला जो शुक्रवार अलसुबह तक जारी रहा। बारिश से रबी फसलों को संजीवनी मिली है हालांकि तेज हवाओं के चलते कई स्थानों पर किसानों की सरसों की फसल खेतों में बिछ गई। कुछ जगहों पर गेहूं की फसल भी आंशिक रूप से प्रभावित हुई है। कृषि विभाग के अनुसार जिले में 25 से 30 एमएम बारिश दर्ज की गई है और कहीं भी ओलावृष्टि की सूचना नहीं है।
मौसम साफ होने के बाद ग्रेप-4 के आदेश वापस लिए जाने से जिले भर में बंद पड़ी सरकारी विकास योजनाओं पर दोबारा काम शुरू हो गया है। वहीं तोशाम के खनन क्षेत्र में खनन कार्य भी फिर से चालू हो गया है जिससे भवन निर्माण सामग्री के संकट से राहत मिलने की उम्मीद है। वहीं बारिश के बाद शहर की सड़कों पर कीचड़ फैल गया। नगर परिषद की ओर से बाजारों में खुले नालों की जगह पाइपलाइन डालने का कार्य चल रहा है। इस दौरान मिट्टी सड़कों पर फैलने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा।
भीम स्टेडियम में जलभराव, जेसीबी व रोलर से दोबारा दुरुस्त कराया जा रहा मैदान
भिवानी। पश्चिमी विक्षोभ के कारण अचानक मौसम में बदलाव के बाद हुई बारिश ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों पर पानी फेर दिया। शुक्रवार को अधिकारी दोबारा व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने में जुटे रहे। भीम स्टेडियम में गणतंत्र दिवस का जिलास्तरीय कार्यक्रम आयोजित होना है जिसकी बीते एक सप्ताह से तैयारियां की जा रही थीं। लेकिन वीरवार रात हुई बारिश के बाद स्टेडियम परिसर में जगह-जगह बरसाती पानी भर गया। इसके चलते जेसीबी और रोलर मशीन की मदद से कर्मचारी मैदान को फिर से तैयार कराने में लगे रहे। गणतंत्र दिवस से पहले इसी मैदान में फाइनल रिहर्सल भी कराई जानी थी। जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। शनिवार को समारोह की अंतिम रिहर्सल कराई जाएगी जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा पीटी, डंबल प्रदर्शन के साथ परेड और विभिन्न देशभक्ति कार्यक्रमों का अभ्यास कराया जाएगा।
पाबंदी हटते ही सात दिन से बंद खनन फिर शुरू
भवन निर्माण सामग्री सस्ती, पहले दिन ही 200 रुपये प्रति टन घटे दाम
तोशाम। वीरवार देर शाम ग्रेप चार की पाबंदी हटते ही करीब सात दिन से बंद खानक और खरकड़ी सोहान की पहाड़ियों में शुक्रवार से खनन कार्य फिर शुरू हो गया। इसके साथ ही एचएसआईआईडीसी की ओर से पत्थर की लोडिंग भी शुरू कर दी गई है। खनन कार्य शुरू होते ही भवन निर्माण सामग्री के भाव 200 रुपये प्रति टन कम हो गए हैं। खनन बंद रहने के दौरान भवन निर्माण सामग्री के भाव करीब 1000 रुपये प्रति टन तक पहुंच गए थे जो अब घटकर 800 रुपये प्रति टन हो गए हैं। एक-दो दिन में भवन निर्माण सामग्री के दाम करीब 700 रुपये प्रति टन तक आने की संभावना है। खानक क्षेत्र में करीब 10 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलता है। सात दिन से खनन बंद रहने के कारण लोगों को रोजगार नहीं मिल पा रहा था जिससे उनके घर खर्च प्रभावित हो रहे थे। खनन कार्य शुरू होने से आमजन को राहत मिलेगी और सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों में भी तेजी आएगी। एचएसआईआईडीसी के मैनेजर रविन्द्र जाखड़ ने बताया कि ग्रेप चार की पाबंदियों को हटा दिया गया है और खनन कार्य की शुरुआत कर दी गई है।
इस समय की बारिश रबी फसलों के लिए फायदेमंद है क्योंकि किसानों की फसल इस समय अच्छी बढ़वार पर है। बारिश से सफेद रतवा जैसी बीमारी से भी निजात मिलेगी और अच्छी पैदावार लेने में मदद मिलेगी। - डॉ. विनोद फौगाट, कृषि उपनिदेशक, भिवानी।
Trending Videos
बारिश के चलते गणतंत्र दिवस की तैयारियों पर भी पानी फिर गया। भीम खेल स्टेडियम में शुक्रवार को अधिकारी रोलर और जेसीबी की मदद से मैदान को दुरुस्त कराने में जुटे रहे। मौसम में सुधार के बाद एनसीआर से ग्रेप-4 की पाबंदियों को भी हटा लिया गया जिसके बाद रुके हुए विकास कार्यों और खनन गतिविधियों को फिर से शुरू कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पश्चिमी विक्षोभ की वजह से वीरवार रातभर गरज के साथ बारिश का सिलसिला चला जो शुक्रवार अलसुबह तक जारी रहा। बारिश से रबी फसलों को संजीवनी मिली है हालांकि तेज हवाओं के चलते कई स्थानों पर किसानों की सरसों की फसल खेतों में बिछ गई। कुछ जगहों पर गेहूं की फसल भी आंशिक रूप से प्रभावित हुई है। कृषि विभाग के अनुसार जिले में 25 से 30 एमएम बारिश दर्ज की गई है और कहीं भी ओलावृष्टि की सूचना नहीं है।
मौसम साफ होने के बाद ग्रेप-4 के आदेश वापस लिए जाने से जिले भर में बंद पड़ी सरकारी विकास योजनाओं पर दोबारा काम शुरू हो गया है। वहीं तोशाम के खनन क्षेत्र में खनन कार्य भी फिर से चालू हो गया है जिससे भवन निर्माण सामग्री के संकट से राहत मिलने की उम्मीद है। वहीं बारिश के बाद शहर की सड़कों पर कीचड़ फैल गया। नगर परिषद की ओर से बाजारों में खुले नालों की जगह पाइपलाइन डालने का कार्य चल रहा है। इस दौरान मिट्टी सड़कों पर फैलने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा।
भीम स्टेडियम में जलभराव, जेसीबी व रोलर से दोबारा दुरुस्त कराया जा रहा मैदान
भिवानी। पश्चिमी विक्षोभ के कारण अचानक मौसम में बदलाव के बाद हुई बारिश ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों पर पानी फेर दिया। शुक्रवार को अधिकारी दोबारा व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने में जुटे रहे। भीम स्टेडियम में गणतंत्र दिवस का जिलास्तरीय कार्यक्रम आयोजित होना है जिसकी बीते एक सप्ताह से तैयारियां की जा रही थीं। लेकिन वीरवार रात हुई बारिश के बाद स्टेडियम परिसर में जगह-जगह बरसाती पानी भर गया। इसके चलते जेसीबी और रोलर मशीन की मदद से कर्मचारी मैदान को फिर से तैयार कराने में लगे रहे। गणतंत्र दिवस से पहले इसी मैदान में फाइनल रिहर्सल भी कराई जानी थी। जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। शनिवार को समारोह की अंतिम रिहर्सल कराई जाएगी जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा पीटी, डंबल प्रदर्शन के साथ परेड और विभिन्न देशभक्ति कार्यक्रमों का अभ्यास कराया जाएगा।
पाबंदी हटते ही सात दिन से बंद खनन फिर शुरू
भवन निर्माण सामग्री सस्ती, पहले दिन ही 200 रुपये प्रति टन घटे दाम
तोशाम। वीरवार देर शाम ग्रेप चार की पाबंदी हटते ही करीब सात दिन से बंद खानक और खरकड़ी सोहान की पहाड़ियों में शुक्रवार से खनन कार्य फिर शुरू हो गया। इसके साथ ही एचएसआईआईडीसी की ओर से पत्थर की लोडिंग भी शुरू कर दी गई है। खनन कार्य शुरू होते ही भवन निर्माण सामग्री के भाव 200 रुपये प्रति टन कम हो गए हैं। खनन बंद रहने के दौरान भवन निर्माण सामग्री के भाव करीब 1000 रुपये प्रति टन तक पहुंच गए थे जो अब घटकर 800 रुपये प्रति टन हो गए हैं। एक-दो दिन में भवन निर्माण सामग्री के दाम करीब 700 रुपये प्रति टन तक आने की संभावना है। खानक क्षेत्र में करीब 10 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलता है। सात दिन से खनन बंद रहने के कारण लोगों को रोजगार नहीं मिल पा रहा था जिससे उनके घर खर्च प्रभावित हो रहे थे। खनन कार्य शुरू होने से आमजन को राहत मिलेगी और सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों में भी तेजी आएगी। एचएसआईआईडीसी के मैनेजर रविन्द्र जाखड़ ने बताया कि ग्रेप चार की पाबंदियों को हटा दिया गया है और खनन कार्य की शुरुआत कर दी गई है।
इस समय की बारिश रबी फसलों के लिए फायदेमंद है क्योंकि किसानों की फसल इस समय अच्छी बढ़वार पर है। बारिश से सफेद रतवा जैसी बीमारी से भी निजात मिलेगी और अच्छी पैदावार लेने में मदद मिलेगी। - डॉ. विनोद फौगाट, कृषि उपनिदेशक, भिवानी।