{"_id":"6973d4adacc233cf57069e17","slug":"security-beefed-up-at-district-court-complex-after-bomb-threat-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-145817-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: बम से उड़ाने की धमकी के बाद जिला न्यायालय परिसर में सुरक्षा बढ़ाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: बम से उड़ाने की धमकी के बाद जिला न्यायालय परिसर में सुरक्षा बढ़ाई
विज्ञापन
भिवानी जिला न्यायालय परिसर।
विज्ञापन
भिवानी। बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद जिला न्यायालय परिसर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अधिकारिक ईमेल पर धमकी भरा संदेश भेजने वाले की तलाश में पुलिस पूरी ताकत झोंक रही है। पुलिस ने इस ईमेल के स्रोत का पता लगाने के लिए साइबर क्राइम टीम की मदद भी ली है।
धमकी मिलने के बाद जिला न्यायालय परिसर और उसके आसपास खुफिया निगरानी बढ़ा दी गई। हालांकि करीब तीन घंटे चले सर्च अभियान के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली जिससे यह धमकी झूठी साबित हुई। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट संदीप तंवर ने बताया कि जिला न्यायालय परिसर के पास अधिवक्ता चैंबर्स परिसर हैं जहां आपराधिक मामलों की पेशी के दौरान आपराधिक प्रवृत्ति के लोग भी आते हैं। पहले भी गैंगवार और गिरोहबंदी के कारण फायरिंग और झगड़े की घटनाएं हो चुकी हैं। इसके बावजूद अधिवक्ता चैंबर्स परिसर के समीप जिला न्यायालय के गेट नंबर एक पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिला प्रशासन से कई बार अनुरोध किया गया है।
संदीप तंवर ने यह भी बताया कि अधिवक्ता चैंबर्स परिसर के पास एलआईसी रोड पर भिवानी तहसील कार्यालय और एसडीएम कार्यालय भी स्थित हैं। लघु सचिवालय की दीवारों के बीच कई छोटे-छोटे गेट खुले हैं जिन पर सुरक्षा के कोई बंदोबस्त नहीं हैं। उनका कहना है कि एलआईसी रोड पर पुलिस की निगरानी बढ़ाई जाए और जिला न्यायालय के गेट नंबर एक पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।
वहीं बम से उड़ाने की धमकी मामले में सिविल लाइन पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस की कई टीमें मामले की छानबीन में लगी हैं। सिविल लाइन थाना इंचार्ज देवेंद्र कुमार ने बताया कि जांच जारी है और सर्च अभियान के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
Trending Videos
धमकी मिलने के बाद जिला न्यायालय परिसर और उसके आसपास खुफिया निगरानी बढ़ा दी गई। हालांकि करीब तीन घंटे चले सर्च अभियान के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली जिससे यह धमकी झूठी साबित हुई। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट संदीप तंवर ने बताया कि जिला न्यायालय परिसर के पास अधिवक्ता चैंबर्स परिसर हैं जहां आपराधिक मामलों की पेशी के दौरान आपराधिक प्रवृत्ति के लोग भी आते हैं। पहले भी गैंगवार और गिरोहबंदी के कारण फायरिंग और झगड़े की घटनाएं हो चुकी हैं। इसके बावजूद अधिवक्ता चैंबर्स परिसर के समीप जिला न्यायालय के गेट नंबर एक पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिला प्रशासन से कई बार अनुरोध किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
संदीप तंवर ने यह भी बताया कि अधिवक्ता चैंबर्स परिसर के पास एलआईसी रोड पर भिवानी तहसील कार्यालय और एसडीएम कार्यालय भी स्थित हैं। लघु सचिवालय की दीवारों के बीच कई छोटे-छोटे गेट खुले हैं जिन पर सुरक्षा के कोई बंदोबस्त नहीं हैं। उनका कहना है कि एलआईसी रोड पर पुलिस की निगरानी बढ़ाई जाए और जिला न्यायालय के गेट नंबर एक पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।
वहीं बम से उड़ाने की धमकी मामले में सिविल लाइन पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस की कई टीमें मामले की छानबीन में लगी हैं। सिविल लाइन थाना इंचार्ज देवेंद्र कुमार ने बताया कि जांच जारी है और सर्च अभियान के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।