{"_id":"6973d5302dae92352c027b45","slug":"the-city-council-spent-crores-on-the-construction-of-rcc-roads-now-even-light-rain-causes-waterlogging-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-145795-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: नगर परिषद ने आरसीसी सड़क निर्माण पर बहाए करोड़ों, अब हल्की बारिश में ही जलभराव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: नगर परिषद ने आरसीसी सड़क निर्माण पर बहाए करोड़ों, अब हल्की बारिश में ही जलभराव
विज्ञापन
सेक्टर 23 में बनाई नई सड़क पर जमा बरसाती पानी।
विज्ञापन
भिवानी। नगर परिषद द्वारा शहर के पॉश इलाके सेक्टर 23 में करोड़ों रुपये की लागत से बनाई गई नई आरसीसी सड़क में हल्की बारिश में ही जलभराव की समस्या देखने को मिली है। सड़क पर बारिश का पानी जमा होने के कारण घरों के आगे पानी खड़ा है और वाहनों को बरसाती जलभराव के बीच से ही गुजरना पड़ रहा है।
सेक्टर 23 के निवासियों का कहना है कि नगर परिषद के ठेकेदार ने निर्माण में अनियमितताएं बरती हैं जिसकी वजह से सड़क पर जलभराव हो रहा है। सड़क निर्माण के साथ-साथ बरसाती पानी की निकासी की व्यवस्था भी जरूरी थी लेकिन ठेकेदार ने ऐसा कोई काम नहीं किया। वहीं नगर परिषद के अधिकारी भी सड़क बनने के बाद जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते नजर आए।
एडवोकेट मीना जांगड़ा ने बताया कि नई आरसीसी सड़क बनने के बाद कहीं पर भी बरसाती पानी की निकासी के लिए न तो कोई चैनल बनाया गया है और न ही ऐसा कोई प्वाइंट है जो सड़क का पानी सीवर लाइन तक पहुंचा सके। हल्की बारिश में ही पानी सड़क पर जमा होने से आने-जाने में सेक्टरवासियों को परेशानी हो रही है।
नगर परिषद के चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप ने कहा कि सेक्टर 23 की नई सड़कों में बरसाती पानी की निकासी के लिए बंदोबस्त किया जाएगा। इसके लिए सेक्टरों के अंदर अलग से पाइपलाइन डाली जाएगी जिससे बारिश के पानी का उचित निकासी सुनिश्चित हो सके।
Trending Videos
सेक्टर 23 के निवासियों का कहना है कि नगर परिषद के ठेकेदार ने निर्माण में अनियमितताएं बरती हैं जिसकी वजह से सड़क पर जलभराव हो रहा है। सड़क निर्माण के साथ-साथ बरसाती पानी की निकासी की व्यवस्था भी जरूरी थी लेकिन ठेकेदार ने ऐसा कोई काम नहीं किया। वहीं नगर परिषद के अधिकारी भी सड़क बनने के बाद जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते नजर आए।
विज्ञापन
विज्ञापन
एडवोकेट मीना जांगड़ा ने बताया कि नई आरसीसी सड़क बनने के बाद कहीं पर भी बरसाती पानी की निकासी के लिए न तो कोई चैनल बनाया गया है और न ही ऐसा कोई प्वाइंट है जो सड़क का पानी सीवर लाइन तक पहुंचा सके। हल्की बारिश में ही पानी सड़क पर जमा होने से आने-जाने में सेक्टरवासियों को परेशानी हो रही है।
नगर परिषद के चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप ने कहा कि सेक्टर 23 की नई सड़कों में बरसाती पानी की निकासी के लिए बंदोबस्त किया जाएगा। इसके लिए सेक्टरों के अंदर अलग से पाइपलाइन डाली जाएगी जिससे बारिश के पानी का उचित निकासी सुनिश्चित हो सके।