{"_id":"6973d54f301cc329c0025489","slug":"conducting-htet-twice-a-year-has-become-a-challenge-for-the-haryana-education-board-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-145824-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: साल में दो बार एचटेट कराना बना हरियाणा शिक्षा बोर्ड के लिए चुनौती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: साल में दो बार एचटेट कराना बना हरियाणा शिक्षा बोर्ड के लिए चुनौती
विज्ञापन
विज्ञापन
भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के लिए साल में दो बार हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) कराना चुनौती बन गया है। बोर्ड ने विद्यार्थियों के रुझान और ढाई से तीन लाख की संख्या को देखते हुए एचटेट साल में दो बार कराने का शेड्यूल तय किया था, लेकिन सरकार से मंजूरी मिलने और संचालन की एजेंसियों की व्यवस्था जुटाने में उलझन बनी हुई है।
एचटेट की फरवरी में कराई जाने वाली परीक्षा असल में 2025 की है। जबकि नवंबर2026 में संभावित एचटेट परीक्षा इसी साल के अंत में एक बार ही गिनी जाएगी। इसका मतलब यह है कि साल में दो बार परीक्षा की योजना होने के बावजूद केवल एक बार ही एचटेट परीक्षा आयोजित हो पाएगी।
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए हर सत्र में ढाई से तीन लाख परीक्षार्थियों को शामिल किया जाता है। इसमें एचटेट के लिए आवेदन कराने और परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों के शारीरिक व दस्तावेज सत्यापन कराने का काम भी लंबा चलता है। लाखों अभ्यर्थियों की परीक्षा देने के बाद बोर्ड पर जल्द से जल्द परिणाम जारी करने का दबाव भी रहता है।
एचटेट संचालन से पहले हरियाणा सरकार से अनुमति लेना अनिवार्य है। इसके बाद ही बोर्ड संबंधित एजेंसियों को हायर करने के लिए टेंडर प्रक्रिया अपनाता है। एचटेट-2025 के लिए कुल 2,33,251 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें लेवल-1 (प्राथमिक शिक्षक) के 41,054 अभ्यर्थी, लेवल-2 (माध्यमिक शिक्षक) के 1,19,120 अभ्यर्थी और लेवल-3 (उच्च माध्यमिक शिक्षक) के 73,077 अभ्यर्थी शामिल हैं
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा साल में दो बार कराए जाने का शेड्यूल है। किन्हीं कारणों की वजह से एचटेट-2025 का संचालन फरवरी में कराए जाने की संभावना है। इसके बाद नवंबर में फिर से एचटेट का संचालन हो सकता है। जो परीक्षार्थी फरवरी की एचटेट में असफल रहता है वह नवंबर के लिए आवेदन कर दोबारा परीक्षा दे सकता है। -डॉ. पवन कुमार शर्मा, अध्यक्ष हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी।
Trending Videos
एचटेट की फरवरी में कराई जाने वाली परीक्षा असल में 2025 की है। जबकि नवंबर2026 में संभावित एचटेट परीक्षा इसी साल के अंत में एक बार ही गिनी जाएगी। इसका मतलब यह है कि साल में दो बार परीक्षा की योजना होने के बावजूद केवल एक बार ही एचटेट परीक्षा आयोजित हो पाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए हर सत्र में ढाई से तीन लाख परीक्षार्थियों को शामिल किया जाता है। इसमें एचटेट के लिए आवेदन कराने और परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों के शारीरिक व दस्तावेज सत्यापन कराने का काम भी लंबा चलता है। लाखों अभ्यर्थियों की परीक्षा देने के बाद बोर्ड पर जल्द से जल्द परिणाम जारी करने का दबाव भी रहता है।
एचटेट संचालन से पहले हरियाणा सरकार से अनुमति लेना अनिवार्य है। इसके बाद ही बोर्ड संबंधित एजेंसियों को हायर करने के लिए टेंडर प्रक्रिया अपनाता है। एचटेट-2025 के लिए कुल 2,33,251 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें लेवल-1 (प्राथमिक शिक्षक) के 41,054 अभ्यर्थी, लेवल-2 (माध्यमिक शिक्षक) के 1,19,120 अभ्यर्थी और लेवल-3 (उच्च माध्यमिक शिक्षक) के 73,077 अभ्यर्थी शामिल हैं
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा साल में दो बार कराए जाने का शेड्यूल है। किन्हीं कारणों की वजह से एचटेट-2025 का संचालन फरवरी में कराए जाने की संभावना है। इसके बाद नवंबर में फिर से एचटेट का संचालन हो सकता है। जो परीक्षार्थी फरवरी की एचटेट में असफल रहता है वह नवंबर के लिए आवेदन कर दोबारा परीक्षा दे सकता है। -डॉ. पवन कुमार शर्मा, अध्यक्ष हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी।