{"_id":"697e5e08f4285ab89006b3b0","slug":"drinking-less-water-in-winter-is-increasing-urine-infection-also-affecting-the-kidneys-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-146190-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: सर्दियों में कम पानी पीने से बढ़ रहा यूरिन संक्रमण, किडनी पर भी पड़ रहा असर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: सर्दियों में कम पानी पीने से बढ़ रहा यूरिन संक्रमण, किडनी पर भी पड़ रहा असर
विज्ञापन
शहर में स्थित पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय मेडिकल कॉलेज का ओपीडी विभाग भवन।
विज्ञापन
भिवानी। सर्दियों में कम पानी पीना लोगों के स्वास्थ्य पर भारी पड़ रहा है। ठंड के मौसम में प्यास कम लगने के कारण लोग पानी और अन्य तरल पदार्थों का सेवन घटा देते हैं जिससे यूरिन संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और इसका सीधा असर किडनी पर भी पड़ रहा है। हालात यह हैं कि मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में रोजाना 70 से 80 मरीज यूरिन संक्रमण से प्रभावित पहुंच रहे हैं। चिकित्सकों ने लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी और तरल पदार्थ लेने की सलाह दी है। शहर के निजी और सरकारी अस्पतालों में भी यूरिन संक्रमण, गुर्दे की पथरी और पेशाब में जलन की शिकायत लेकर आने वाले मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय मेडिकल कॉलेज के ओपीडी विभाग में प्रतिदिन औसतन 1300 से 1500 मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें से सामान्य रोग विशेषज्ञ और महिला रोग विशेषज्ञ की ओपीडी में रोजाना औसतन 70 से 80 मरीज यूरिन संक्रमण से पीड़ित मिल रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि सर्दियों में पानी कम पीने की आदत यूरिन संक्रमण की संभावना को बढ़ा देती है। फिजिशियन डॉ. यतिन गुप्ता ने बताया कि ठंड के मौसम में शरीर को पर्याप्त पानी नहीं मिलने से यूरिन संक्रमण बनने की आशंका अधिक रहती है। उन्होंने कहा कि पर्याप्त मात्रा में पानी और अन्य तरल पदार्थों का सेवन करने से शरीर में पानी की कमी पूरी होती है और संक्रमण से बचाव किया जा सकता है।
डॉ. गुप्ता के अनुसार यूरिन संक्रमण पूरे यूरिन सिस्टम को प्रभावित करता है जिसमें किडनी, मूत्रवाहिनी, मूत्राशय और मूत्र मार्ग शामिल हैं। संक्रमण की स्थिति में पेशाब आना बंद हो सकता है और गुर्दे में स्टोन (पथरी) बनने की आशंका रहती है जो आगे चलकर यूरिन संक्रमण का कारण बनती है। इसके चलते पेशाब करते समय जलन और दर्द की शिकायत होती है। चिकित्सक मरीजों को सलाह दे रहे हैं कि वे पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें ताकि मूत्र मार्ग में किसी प्रकार की रुकावट न आए और संक्रमण से बचाव हो सके।
यूरिन संक्रमण के लक्षण
पेशाब करते समय जलन
पेट के निचले हिस्से में दर्द
कमर दर्द
बदबूदार पेशाब
ठंड लगना
बुखार आना
यूरिन संक्रमण के कारण
पानी कम पीना
लंबे समय तक पेशाब रोक कर रखना
कमजोर इम्यून सिस्टम
सर्जरी या लंबे समय तक बिस्तर पर आराम करना
Trending Videos
पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय मेडिकल कॉलेज के ओपीडी विभाग में प्रतिदिन औसतन 1300 से 1500 मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें से सामान्य रोग विशेषज्ञ और महिला रोग विशेषज्ञ की ओपीडी में रोजाना औसतन 70 से 80 मरीज यूरिन संक्रमण से पीड़ित मिल रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि सर्दियों में पानी कम पीने की आदत यूरिन संक्रमण की संभावना को बढ़ा देती है। फिजिशियन डॉ. यतिन गुप्ता ने बताया कि ठंड के मौसम में शरीर को पर्याप्त पानी नहीं मिलने से यूरिन संक्रमण बनने की आशंका अधिक रहती है। उन्होंने कहा कि पर्याप्त मात्रा में पानी और अन्य तरल पदार्थों का सेवन करने से शरीर में पानी की कमी पूरी होती है और संक्रमण से बचाव किया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डॉ. गुप्ता के अनुसार यूरिन संक्रमण पूरे यूरिन सिस्टम को प्रभावित करता है जिसमें किडनी, मूत्रवाहिनी, मूत्राशय और मूत्र मार्ग शामिल हैं। संक्रमण की स्थिति में पेशाब आना बंद हो सकता है और गुर्दे में स्टोन (पथरी) बनने की आशंका रहती है जो आगे चलकर यूरिन संक्रमण का कारण बनती है। इसके चलते पेशाब करते समय जलन और दर्द की शिकायत होती है। चिकित्सक मरीजों को सलाह दे रहे हैं कि वे पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें ताकि मूत्र मार्ग में किसी प्रकार की रुकावट न आए और संक्रमण से बचाव हो सके।
यूरिन संक्रमण के लक्षण
पेशाब करते समय जलन
पेट के निचले हिस्से में दर्द
कमर दर्द
बदबूदार पेशाब
ठंड लगना
बुखार आना
यूरिन संक्रमण के कारण
पानी कम पीना
लंबे समय तक पेशाब रोक कर रखना
कमजोर इम्यून सिस्टम
सर्जरी या लंबे समय तक बिस्तर पर आराम करना
