{"_id":"697e5de1edea440c6508c499","slug":"railway-police-and-cwc-held-a-joint-meeting-to-prevent-child-safety-and-human-trafficking-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-146169-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: बाल सुरक्षा और मानव तस्करी रोकने के लिए रेलवे पुलिस व सीडब्ल्यूसी ने की संयुक्त बैठक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: बाल सुरक्षा और मानव तस्करी रोकने के लिए रेलवे पुलिस व सीडब्ल्यूसी ने की संयुक्त बैठक
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Sun, 01 Feb 2026 01:24 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भिवानी। रेलवे सुरक्षा बल थाना कार्यालय में शुक्रवार को बाल श्रम, भिक्षावृत्ति और मानव तस्करी जैसे गंभीर मुद्दों पर लगाम लगाने के लिए रेलवे पुलिस, जिला बाल संरक्षण इकाई (डीसीपीयू) और बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सीडब्ल्यूसी चेयरपर्सन प्रदीप तंवर ने की।
बैठक का मुख्य उद्देश्य एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की कार्यप्रणाली को मजबूत करना और रेलवे परिसर में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई और बच्चों की सुरक्षा को लेकर आपसी सहयोग पर जोर दिया गया। बैठक के अंत में सभी विभागों ने जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने का संकल्प लिया और यह सुनिश्चित किया कि बच्चों की सुरक्षा में कोई समझौता न हो।
Trending Videos
बैठक का मुख्य उद्देश्य एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की कार्यप्रणाली को मजबूत करना और रेलवे परिसर में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई और बच्चों की सुरक्षा को लेकर आपसी सहयोग पर जोर दिया गया। बैठक के अंत में सभी विभागों ने जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने का संकल्प लिया और यह सुनिश्चित किया कि बच्चों की सुरक्षा में कोई समझौता न हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
