सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Bhiwani News ›   Manisha death case in Bhiwani, CBI team did not arrive from Delhi; family waited all day

भिवानी की मनीषा की मौत का मामला: दिल्ली से नहीं आई सीबीआई टीम, परिजन दिनभर करते रहे इंतजार; जल्द खुलासा

संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Wed, 01 Oct 2025 09:50 AM IST
विज्ञापन
सार

भिवानी के रेस्ट हाउस में तीन सितंबर से सीबीआई टीम के लिए दो कमरे आरक्षित हैं। पहले सात सदस्यीय टीम जांच कर रही थी इसके बाद 11 सदस्यीय टीम ने घटना स्थल और गवाहों से पूछताछ की थी।

Manisha death case in Bhiwani, CBI team did not arrive from Delhi; family waited all day
मनीषा मौत की मामला। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मनीषा मौत मामले से अब जल्द ही परतें खुल सकती हैं। परिजनों को सीबीआई ने इसके संकेत दिए भी हैं लेकिन मंगलवार को उनका इंतजार अधूरा रह गया। दिनभर मनीषा के पिता संजय दिल्ली से सीबीआई अधिकारियों के आने का इंतजार करते रहे। भिवानी के रेस्ट हाउस में भी दिनभर कोई सीबीआई अधिकारी नहीं पहुंचा। परिजनों का अनुमान है कि बुधवार को अधिकारी भिवानी लौट सकते हैं। माना जा रहा है कि दिल्ली एम्स से तीसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद सीबीआई अब मामले में अहम खुलासा कर सकती है।



मनीषा के पिता संजय पहले ही बेटी की आत्महत्या की थ्योरी को नकार चुके हैं। उनका कहना है कि बेटी की हत्या हुई है और दोषियों को जल्द पकड़ा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवार को सीबीआई पर पूरा विश्वास है और अब तक जांच में उन्होंने हर स्तर पर सहयोग भी दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


तीन सितंबर से सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है। टीम ने घटना स्थल, परिजनों, गवाहों, कॉलेज व प्ले स्कूल प्रबंधक और चश्मदीदों से पूछताछ की है। 25 सितंबर को सीबीआई अधिकारी दिल्ली एम्स गए थे जहां उन्होंने तीसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर चिकित्सकों की राय ली। चर्चा थी कि अधिकारी मंगलवार को भिवानी लौटेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। परिजनों का कहना है कि अब तक सीबीआई ने मौत से जुड़े हर पहलू की पड़ताल की है और सभी से कई-कई बार पूछताछ भी की है। संजय ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी बेटी को न्याय मिलेगा और सच सामने आएगा।

रेस्ट हाउस में भी नहीं सीबीआई की कोई गतिविधि
भिवानी के रेस्ट हाउस में तीन सितंबर से सीबीआई टीम के लिए दो कमरे आरक्षित हैं। पहले सात सदस्यीय टीम जांच कर रही थी इसके बाद 11 सदस्यीय टीम ने घटना स्थल और गवाहों से पूछताछ की थी। 25 सितंबर को यह टीम दिल्ली लौट गई थी। मंगलवार को भिवानी रेस्ट हाउस में कोई सीबीआई अधिकारी मौजूद नहीं था। यह भी साफ नहीं हो पाया कि अधिकारी भिवानी कब तक लौटेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed