सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Bhiwani News ›   Question on recruitment of English lecturer in Haryana

हरियाणा में अंग्रेजी लेक्चरर की भर्ती पर सवाल: 613 पदों पर निकली थी भर्ती, महज 151 अभ्यर्थी हुए पास

संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी Published by: शाहिल शर्मा Updated Mon, 08 Dec 2025 04:42 PM IST
सार

हाल ही में हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने कॉलेज कैडर के अंग्रेजी लेक्चरर की भर्ती का रिजल्ट जारी किया है। 613 पदों पर निकली इस भर्ती में केवल 151 अभ्यर्थी ही पास हुए हैं जिस पर अभ्यर्थियों ने सवाल उठाए हैं। 

विज्ञापन
Question on recruitment of English lecturer in Haryana
अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा जारी अंग्रेजी लेक्चरर की भर्ती पर सवाल उठ रहे हैं। परिणाम में 613 की बजाय महज 151 लेक्चरर को ही भर्ती किए जाने पर आक्रोश बढ़ गया है। फेल हुए अभ्यार्थियों में यूनिवर्सिटी के गोल्ड मेडलिस्ट भी शामिल हैं। हाल ही में हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने कॉलेज कैडर के अंग्रेजी लेक्चरर की भर्ती का रिजल्ट जारी किया है। हैरानी की बात ये है कि ये भर्ती 613 लेक्चरर की होनी थी पर रिजल्ट में महज 151 लेक्चरर को नियुक्ति दी गई है। बाकी सभी अभ्यर्थियों को फेल दिखाया गया है। यानी वो 35 फीसदी नंबर भी नहीं ले पाए। 

Trending Videos


इस भर्ती में फेल किए गए अभ्यर्थियों ने पहले पंचकूला में प्रदर्शन किया। कोई सुनवाई नहीं हुई तो अब जिला स्तर पर धरना व प्रदर्शन किए जा रहे हैं। भिवानी लघु सचिवालय के बाहर फेल हुए अभ्यर्थियों ने सरकार व एचपीएससी के खिलाफ जमकर नाराजगी दिखाई और रिजल्ट की कॉपी जलाई। 
विज्ञापन
विज्ञापन


फेल किए गए अभ्यार्थियों ने एचपीएससी की चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए चेयरमैन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि चेयरमैन कहते हैं कि हरियाणा की कोई यूनिवर्सिटी सही से नहीं पढ़ाती। साथ ही कहा कि ये सब हरियाणा की बजाय बाहर के बच्चों को भर्ती करने की मंशा जता रहे हैं। अन्होंने कहा कि सरकार हरियाणा के बच्चों को सिर्फ सी व डी ग्रुप की ही नौकरी दे रही है और बड़ी नौकरियां में बाहर के युवाओं का चयन किया जा रहा है। 

वहीं, एमडीयू की गोल्ड मेडलिस्ट विधि व सीबीएलयू की गोल्ड मेडलिस्ट कोमल ने कहा कि हमारी यूनिवर्सिटी ने हमें गोल्ड मेडल दिया पर एचपीएससी ने फेल कर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार पारदर्शिता से भर्ती की बात करती है उसे लागू करके दिखाए। उन्होंने कहा कि एचपीएससी के चेयरमैन हरियाणा के शिक्षा सिस्टम को ही फेल बता रहे हैं। ऐसे में हमारे पेपरों की रि-चेकिंग की जाए या हमारी यूनिवर्सिटियों को बंद कर देना चाहिए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed