{"_id":"6935dd5d2feced14460c3494","slug":"saurabh-and-palak-top-the-discus-throw-in-the-mp-sports-festival-bhiwani-news-c-125-1-bwn1005-143557-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: सांसद खेल महोत्सव में चक्का फेंक में सौरभ व पलक अव्वल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: सांसद खेल महोत्सव में चक्का फेंक में सौरभ व पलक अव्वल
विज्ञापन
भीम स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल महोत्सव के दौरान दमखम दिखाते कबड्डी खिलाड़ी
विज्ञापन
भिवानी। शहर के भीम स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का रविवार को समापन हुआ जिसमें चक्का फेंक स्पर्धा में भिवानी के सौरभ और पलक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग में सौरभ भिवानी पहले, रवि तोशाम दूसरे और विनीत तोशाम तीसरे स्थान पर रहे। वहीं महिला वर्ग में पलक भिवानी प्रथम, मुनेश तोशाम द्वितीय और साक्षी तोशाम तृतीय स्थान पर रहीं।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद धर्मबीर सिंह पहुंचे। उन्होंने कहा कि युवाओं को संस्कारयुक्त बनाने और नशे से दूर रखने के लिए खेल एक सशक्त माध्यम है। खिलाड़ी हमेशा नशे से दूर रहता है। इस तरह के आयोजनों से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक ओर मंच मिलता है और खेल युवाओं को लगातार प्रेरित करते हैं।
इस अवसर पर विजेता खिलाड़ियों और टीमों को पदक, प्रमाणपत्र के साथ दस किलो देसी घी से बने लड्डू देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कोऑर्डिनेटर सुधीर चांदवास, पंकज कौशिक, प्रोटोकॉल कोऑर्डिनेटर संदीप माल, जिला खेल अधिकारी विद्यानंद यादव और हरियाणा ओलंपिक उपाध्यक्ष अनिल खत्री मौजूद रहे।
ये रहे खेल स्पर्धाओं के परिणाम
सर्कल कबड्डी लड़कियों में डीसी कॉलोनी प्रथम, झोझू टीम द्वितीय और द्वारका टीम तृतीय स्थान पर रही। सर्कल कबड्डी लड़कों में सांगवान की टीम प्रथम, राजीव कॉलोनी द्वितीय और विद्यानगर की टीम तृतीय स्थान पर रही। 100 मीटर दौड़ में दादरी से स्नेहा पहले, सीमा तोशाम दूसरे, भिवानी से नैंसी तीसरे और भारती बहल से चौथे स्थान पर रहीं। लड़कों में हॉकी की टीम बोंदकलां प्रथम, भिवानी भीम स्टेडियम द्वितीय और प्रेम नगर की टीम तृतीय स्थान पर रही। लड़कों की लंबी कूद में नारनौल से लकी प्रथम, लोहारू से सौरभ द्वितीय और तोशाम से रवि तृतीय स्थान पर रहा। रस्साकशी टैग ऑफ वॉर में सरल की टीम पहले, राजीव कॉलोनी दूसरे और नारनौल की टीम तीसरे स्थान पर रही। एथलेटिक्स में लड़कियों में बाबा भैरवनाथ एकेडमी प्रथम, चरखी दादरी द्वितीय और भिवानी तृतीय स्थान पर रही। एथलेटिक्स में लड़कों की टीम में भिवानी प्रथम, बाबा भैरुनाथ एकेडमी तोशाम द्वितीय और चरखी दादरी की टीम तृतीय स्थान पर रही। ट्रिपल जंप में लड़कों में विवेक भिवानी प्रथम, सचिन भिवानी दूसरे और सुमित तोशाम से तीसरे स्थान पर रहे। लंबी कूद लड़कों में तोशाम से सुमित प्रथम, भिवानी से विवेक द्वितीय और सचिन भिवानी तृतीय स्थान पर रहे। भाला फेंक में लड़कों में विक्रांत प्रथम, अमन द्वितीय और पृथ्वी तृतीय स्थान पर रहा। भाला फेंक लड़कियों में मुनेश प्रथम, साक्षी द्वितीय, गोरा तृतीय और गरिमा भिवानी चौथे स्थान पर रहीं। 200 मीटर स्विमिंग बॉयज में रुद्राक्ष प्रथम, दिव्यांशु द्वितीय और अर्णव तृतीय स्थान पर रहे। 50 मीटर तैराकी लड़कियों में रिद्धि प्रथम, नायरा द्वितीय और प्रगति तृतीय स्थान पर रहीं। 50 मीटर तैराकी लड़कों में आदित्य प्रथम, तुषार द्वितीय और शिवम शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। रिले रेस में बहल प्रथम और भिवानी द्वितीय स्थान पर रहा।
Trending Videos
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद धर्मबीर सिंह पहुंचे। उन्होंने कहा कि युवाओं को संस्कारयुक्त बनाने और नशे से दूर रखने के लिए खेल एक सशक्त माध्यम है। खिलाड़ी हमेशा नशे से दूर रहता है। इस तरह के आयोजनों से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक ओर मंच मिलता है और खेल युवाओं को लगातार प्रेरित करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस अवसर पर विजेता खिलाड़ियों और टीमों को पदक, प्रमाणपत्र के साथ दस किलो देसी घी से बने लड्डू देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कोऑर्डिनेटर सुधीर चांदवास, पंकज कौशिक, प्रोटोकॉल कोऑर्डिनेटर संदीप माल, जिला खेल अधिकारी विद्यानंद यादव और हरियाणा ओलंपिक उपाध्यक्ष अनिल खत्री मौजूद रहे।
ये रहे खेल स्पर्धाओं के परिणाम
सर्कल कबड्डी लड़कियों में डीसी कॉलोनी प्रथम, झोझू टीम द्वितीय और द्वारका टीम तृतीय स्थान पर रही। सर्कल कबड्डी लड़कों में सांगवान की टीम प्रथम, राजीव कॉलोनी द्वितीय और विद्यानगर की टीम तृतीय स्थान पर रही। 100 मीटर दौड़ में दादरी से स्नेहा पहले, सीमा तोशाम दूसरे, भिवानी से नैंसी तीसरे और भारती बहल से चौथे स्थान पर रहीं। लड़कों में हॉकी की टीम बोंदकलां प्रथम, भिवानी भीम स्टेडियम द्वितीय और प्रेम नगर की टीम तृतीय स्थान पर रही। लड़कों की लंबी कूद में नारनौल से लकी प्रथम, लोहारू से सौरभ द्वितीय और तोशाम से रवि तृतीय स्थान पर रहा। रस्साकशी टैग ऑफ वॉर में सरल की टीम पहले, राजीव कॉलोनी दूसरे और नारनौल की टीम तीसरे स्थान पर रही। एथलेटिक्स में लड़कियों में बाबा भैरवनाथ एकेडमी प्रथम, चरखी दादरी द्वितीय और भिवानी तृतीय स्थान पर रही। एथलेटिक्स में लड़कों की टीम में भिवानी प्रथम, बाबा भैरुनाथ एकेडमी तोशाम द्वितीय और चरखी दादरी की टीम तृतीय स्थान पर रही। ट्रिपल जंप में लड़कों में विवेक भिवानी प्रथम, सचिन भिवानी दूसरे और सुमित तोशाम से तीसरे स्थान पर रहे। लंबी कूद लड़कों में तोशाम से सुमित प्रथम, भिवानी से विवेक द्वितीय और सचिन भिवानी तृतीय स्थान पर रहे। भाला फेंक में लड़कों में विक्रांत प्रथम, अमन द्वितीय और पृथ्वी तृतीय स्थान पर रहा। भाला फेंक लड़कियों में मुनेश प्रथम, साक्षी द्वितीय, गोरा तृतीय और गरिमा भिवानी चौथे स्थान पर रहीं। 200 मीटर स्विमिंग बॉयज में रुद्राक्ष प्रथम, दिव्यांशु द्वितीय और अर्णव तृतीय स्थान पर रहे। 50 मीटर तैराकी लड़कियों में रिद्धि प्रथम, नायरा द्वितीय और प्रगति तृतीय स्थान पर रहीं। 50 मीटर तैराकी लड़कों में आदित्य प्रथम, तुषार द्वितीय और शिवम शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। रिले रेस में बहल प्रथम और भिवानी द्वितीय स्थान पर रहा।