किसान सभा के जिला प्रधान रामफल देशवाल ने बताया कि डॉ. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करवाने, हाल ही में जलभराव से प्रभावित बाढ़ पीड़ित तीन दर्जन गांवों के लोगों को मुआवजा देने सहित अन्य मांगों को लेकर यह ट्रैक्टर मार्च निकाला गया है। उन्होंने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया और विधायिका के माध्यम से कारपोरेट हितों को पूरा करने के लिए गणतंत्र को कमजोर किया जा रहा है, जिसे किसी भी सूरत में होने नहीं दिया जाएगा।
रामफल देशवाल ने 12 फरवरी को प्रस्तावित राष्ट्रीय हड़ताल में संयुक्त किसान मोर्चा और अखिल भारतीय किसान सभा की भागीदारी की घोषणा भी की। ट्रैक्टर परेड हुडा पार्क से शुरू होकर आजाद चौक, चौधरी छोटूराम चौक, भगवान परशुराम चौक, महाराजा अग्रसेन चौक, हनुमान गेट, देवसर गेट, दिनोद गेट, नागरिक अस्पताल व मेडिकल कॉलेज के सामने से होते हुए किरोड़ीमल पार्क में समाप्त हुई। इस मौके पर किसान नेता करतार ग्रेवाल, संतोष देशवाल, सुशीला घनघस, उपासना सिंह, उर्मिल मंडीवाल आदि मौजूद रहे।