{"_id":"68c5adb070cd9a0fee079aed","slug":"teachers-were-trained-to-test-the-academic-ability-of-second-and-third-class-students-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-139655-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: दूसरी-तीसरी कक्षा के छात्रों की शैक्षणिक क्षमता परखने शिक्षक हुए प्रशिक्षित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: दूसरी-तीसरी कक्षा के छात्रों की शैक्षणिक क्षमता परखने शिक्षक हुए प्रशिक्षित
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Sat, 13 Sep 2025 11:15 PM IST
विज्ञापन

बवानीखेड़ा के राजकीय विद्यालय में अध्यापकों की बैठक लेतीं प्राचार्य संतोष भाकर।
विज्ञापन
बवानीखेड़ा। शिक्षा विभाग द्वारा दूसरी और तीसरी कक्षा के विद्यार्थियों की शैक्षणिक स्तर की जानकारी प्राप्त करने के लिए टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों का प्रशिक्षण दिया गया। वीर शहीद कपिल देव राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हुए प्रशिक्षण में क्लस्टर के अंतर्गत आने वाले दो दर्जन से अधिक शिक्षक शामिल हुए।
प्राचार्या संतोष भाकर ने प्रशिक्षण की शुरुआत की। एबीआरसी राज कुमारी ने बताया कि 15 और 16 सितंबर को दूसरी और तीसरी कक्षा की असेसमेंट होगी जिसमें 15 सितंबर को हिंदी और 16 सितंबर को गणित का मूल्यांकन होगा। प्रत्येक शिक्षक 30 विद्यार्थियों पर तैनात होंगे, अधिक विद्यार्थियों के लिए दो शिक्षक निर्धारित किए गए हैं।
निर्धारित विद्यालय में पहुंचकर शिक्षक ऑनलाइन अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे और निपुण हरियाणा शिक्षक एप पर शिक्षक आईडी और जन्मतिथि से एप खोलकर बच्चों की असेसमेंट करेंगे। यह प्रक्रिया केवल दूसरी और तीसरी कक्षा की होगी। सभी डेटा सीधे विभाग को भेजा जाएगा, जबकि कक्षा अध्यापक भी विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत असेसमेंट देख सकेंगे।
विभाग प्रवक्ता कमलजीत ने बताया कि इस तरह की असेसमेंट से विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर का पता चलता है और विभाग भविष्य के लिए नई रणनीतियों को निर्धारित करता है।

Trending Videos
प्राचार्या संतोष भाकर ने प्रशिक्षण की शुरुआत की। एबीआरसी राज कुमारी ने बताया कि 15 और 16 सितंबर को दूसरी और तीसरी कक्षा की असेसमेंट होगी जिसमें 15 सितंबर को हिंदी और 16 सितंबर को गणित का मूल्यांकन होगा। प्रत्येक शिक्षक 30 विद्यार्थियों पर तैनात होंगे, अधिक विद्यार्थियों के लिए दो शिक्षक निर्धारित किए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
निर्धारित विद्यालय में पहुंचकर शिक्षक ऑनलाइन अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे और निपुण हरियाणा शिक्षक एप पर शिक्षक आईडी और जन्मतिथि से एप खोलकर बच्चों की असेसमेंट करेंगे। यह प्रक्रिया केवल दूसरी और तीसरी कक्षा की होगी। सभी डेटा सीधे विभाग को भेजा जाएगा, जबकि कक्षा अध्यापक भी विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत असेसमेंट देख सकेंगे।
विभाग प्रवक्ता कमलजीत ने बताया कि इस तरह की असेसमेंट से विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर का पता चलता है और विभाग भविष्य के लिए नई रणनीतियों को निर्धारित करता है।