सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Bhiwani News ›   The trend of youth towards HTET increased in Haryana

एचटेट परीक्षा: एचटेट के प्रति बढ़ा भावी शिक्षकों का रुझान, पिछले साल के मुकाबले बढ़ गए एक लाख 17, 726 अभ्यर्थी

संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Mon, 24 Oct 2022 06:02 AM IST
सार

पिछले साल के मुकाबले एचटेट में अब एक लाख 17 हजार 726 अभ्यर्थी बढ़ गए। पिछली बार 1.87 लाख तो इस बार 3 लाख 5 हजार 717 ने आवेदन किए। अब तीन और चार दिसंबर को एचटेट की परीक्षा होगी।

विज्ञापन
The trend of youth towards HTET increased in Haryana
Haryana Teacher Eligibility Test - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा के मुकाबले भावी शिक्षकों का अब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की अध्यापक पात्रता परीक्षा के प्रति रुझान बढ़ा है। पिछले साल के मुकाबले इस बार एचटेट की परीक्षा में एक लाख 17 हजार 726 अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे। जबकि पिछले साल एक लाख 87 हजार 991 परीक्षार्थियों ने एचटेट परीक्षा दी थी। 
Trending Videos


माना जा रहा है कि हरियाणा में 14 हजार नई शिक्षकों की भर्ती निकाले जाने के बाद ये रुझान बढ़ा है वहीं केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा की शर्त भी हरियाणा में खत्म कर दी है। जिसके बाद अब हरियाणा के भावी शिक्षकों को अध्यापक पात्रता परीक्षा पास करना जरूरी हो गया है। शिक्षा बोर्ड की एचटेट परीक्षा तीन और चार दिसंबर को होगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के पास अध्यापक पात्रता परीक्षा दिसंबर 2022 के लिए तीन लाख पांच हजार 717 आवेदन आ चुके हैं। जिनमें पीजीटी के 95 हजार 493 आवेदक हैं। जबकि टीजीटी के एक लाख 49 हजार 430 आवेदक हैं। इसी तरह पीआरटी के 60 हजार 794 आवेदक हैं।

जबकि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने पिछली परीक्षा 18 व 19 दिसंबर 2021 को कराई थी। जिसमें एक लाख 87 हजार 991 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे। जिनमें 70 हजार 733 पीजीटी, 77 हजार 510 टीजीटी, 39708 पीआरटी श्रेणी के भावी शिक्षकों ने परीक्षा दी थी। यानी पिछले साल के मुकाबले इस बार एचटेट परीक्षा के लिए एक लाख 17 हजार 726 अभ्यर्थी बढ़ गए हैं। 

60 किलोमीटर दायरे में ही आएगा परीक्षा केंद्र
पिछले तीन एचटेट की तरह इस बार दिसंबर 2022 एचटेट परीक्षा भी शिक्षा बोर्ड गृह जिले में ही कराएगा। इसके लिए परीक्षार्थी का अधिकतम 50 से 60 किलोमीटर के दायरे में ही परीक्षा केंद्र आएगा। जहां छोटे जिले हैं, वहां पर परीक्षा केंद्र महज 10 से 15 किलोमीटर दूर ही बनेगा। सबसे अहम बात तो यह है कि पिछले साल की तरह ही एचटेट की परीक्षा दोपहर बाद ही होगी।

परीक्षा से पहले टेंडर प्रक्रिया में जुटा शिक्षा बोर्ड प्रशासन
एचटेट की परीक्षा को नकल रहित व शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए शिक्षा बोर्ड ने वीडियोग्राफी, बॉयोमेट्रिक व सीसीटीवी कैमरों के अलावा परीक्षा केंद्रों में जैमर लगाने के लिए भी टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। परीक्षा केंद्रों पर पुख्ता प्रबंध रहेंगे, जिससे किसी दूसरे की जगह कोई परीक्षा नहीं दे पाएगा वहीं बाहर से भी अंदर कोई सामग्री या पेपर लीक कराने जैसी संभावनाओं पर विराम लग जाएगा। 

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की एचटेट परीक्षा में पिछले साल के मुकाबले इस बार ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसके लिए बोर्ड प्रशासन की तरफ से पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। तीन दिसंबर को लेवल-3 पीजीटी और चार दिसंबर को लेवल-1 पीआरटी और लेवल-2 टीजीटी की परीक्षा होगी। परीक्षा गृह जिलों में कराई जाएगी। -वीपी यादव, चेयरमैन, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed