{"_id":"68c5ace8693823ae7709edd0","slug":"twinning-program-held-in-pm-shri-kendriya-vidyalaya-paluwas-and-government-girls-school-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-139653-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय पालुवास और राजकीय कन्या विद्यालय में हुआ ट्विनिंग कार्यक्रम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय पालुवास और राजकीय कन्या विद्यालय में हुआ ट्विनिंग कार्यक्रम
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Sat, 13 Sep 2025 11:12 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
भिवानी। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय पालुवास एवं पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ कन्या माध्यमिक विद्यालय भिवानी के बीच शनिवार को ट्विनिंग ऑफ स्कूल्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दोनों विद्यालयों के विद्यार्थियों ने आपसी भावनाओं का आदान-प्रदान किया और एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ कन्या माध्यमिक विद्यालय भिवानी के छात्र-छात्राएं अपने अध्यापकों के साथ केंद्रीय विद्यालय पालुवास पहुंचे। उन्होंने विद्यालय के विभिन्न शैक्षिक और भौतिक संसाधनों का निरीक्षण किया और उनका प्रयोग भी किया। इसके अलावा विद्यार्थियों ने वॉलीबॉल मैच खेलकर अपनी खेलकूद प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर दोनों विद्यालयों के विद्यार्थियों ने शिक्षा, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से आपसी भाईचारे, सहयोग और सौहार्द्र की भावना को और प्रगाढ़ किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में आपसी सीख, अनुभवों का आदान-प्रदान करना और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में प्रेरित करना रहा।

Trending Videos
कार्यक्रम के दौरान पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ कन्या माध्यमिक विद्यालय भिवानी के छात्र-छात्राएं अपने अध्यापकों के साथ केंद्रीय विद्यालय पालुवास पहुंचे। उन्होंने विद्यालय के विभिन्न शैक्षिक और भौतिक संसाधनों का निरीक्षण किया और उनका प्रयोग भी किया। इसके अलावा विद्यार्थियों ने वॉलीबॉल मैच खेलकर अपनी खेलकूद प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस अवसर पर दोनों विद्यालयों के विद्यार्थियों ने शिक्षा, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से आपसी भाईचारे, सहयोग और सौहार्द्र की भावना को और प्रगाढ़ किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में आपसी सीख, अनुभवों का आदान-प्रदान करना और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में प्रेरित करना रहा।