सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Chandigarh-Haryana News ›   330 new subhealth centres to be opened strengthening rural health services in the state

Chandigarh-Haryana News: 330 नए उप स्वास्थ्य केंद्र खुलेंगे, राज्य में मजबूत होंगी ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाएं

विज्ञापन
विज्ञापन
जिला परिषदों के जरिए चल रहा निर्माण, 255 पर काम जारी; मार्च 2026 तक केंद्र होंगे तैयार
Trending Videos

अरुण शर्मा

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य ढांचा मजबूत करने के लिए 330 नए उप स्वास्थ्य केंद्र स्थापित कर रही है। जिला परिषदों के माध्यम से इन केंद्रों के भवन निर्माण का काम कराया जा रहा है।

255 उप स्वास्थ्य केंद्रों का काम प्रगति पर है जबकि शेष 75 केंद्रों के लिए टेंडर और अन्य अनुमोदन प्रक्रियाएं जारी हैं। सरकार का लक्ष्य मार्च 2026 तक सभी केंद्रों का निर्माण पूरा कराना है। प्रत्येक उप स्वास्थ्य केंद्र पर लगभग 55 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


पंचायती राज विभाग के अधिकारियों के अनुसार, 255 केंद्रों में नौ का निर्माण पूरा हो चुका है। विभाग का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बजट के अनुसार कार्य को गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं। पंचायती राज मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा कि विभाग को सौंपे गए कार्यों को प्राथमिकता से और मानकों के अनुरूप पूरा कराया जा रहा है।
एएनएम के साथ सीएचओ भी संभालेंगे जिम्मेदारी

नए उप स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, स्वास्थ्य शिक्षा और प्राथमिक उपचार जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। सामान्यतः इन केंद्रों पर सहायिका नर्स मिडवाइफ (एएनएम) और पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एमपीडब्ल्यू) तैनात किए जाते हैं। अब आधुनिक केंद्रों पर मध्यस्तरीय स्वास्थ्य प्रदाता (एमएलएचपी) के साथ कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) की भी नियुक्ति की जाएगी। प्रत्येक केंद्र में 3 से 4 कमरे होंगे जहां ग्रामीणों को नियमित स्वास्थ्य जांच सहित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध हो सकेंगी। इससे गांवों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और गुणवत्ता दोनों में बड़ा सुधार होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed