सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Chandigarh-Haryana News ›   34 IAS officers, including Y Puran Kumar's wife, get promotion

Chandigarh-Haryana News: वाई पूरण कुमार की पत्नी समेत 34 आईएएस को मिला प्रमोशन

विज्ञापन
विज्ञापन
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने नए साल के मौके पर 34 आईएएस को प्रमोशन देकर बड़ा तोहफा दिया है। प्रमोशन पाने वालों में दिवंगत आईपीएस वाई पूरण कुमार की पत्नी अमनीत पी. कुमार भी शामिल हैं। राज्य सरकार ने 1996 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी श्यामल मिश्रा को मुख्य सचिव ग्रेड (पे मैट्रिक्स के लेवल-17) में पदोन्नत किया है।
Trending Videos

2001 बैच के चार आईएएस अधिकारियों को हायर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड (पे मैट्रिक्स के लेवल-15) में पदोन्नत किया गया है। अब ये चारों एसीएस के पद पर नियुक्त किए जा सकेंगे। इनमें विजय सिंह दहिया, अमनीत पी. कुमार शामिल हैं। केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर होने के कारण विकास गुप्ता व पंकज यादव को परफाॅर्मा प्रमोशन दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

2010 बैच के पांच आईएएस अधिकारियों को सुपर टाइम स्केल (पे मैट्रिक्स लेवल-14) में पदोन्नत किया गया है। पदोन्नति पाने वालों में प्रभजोत सिंह, राजनारायण कौशिक, जितेन्द्र कुमार और हेमा शर्मा शामिल हैं। अब इन्हें निदेशक या अतिरिक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया जा सकेगा। केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर होने के चलते डाॅ. गरिमा मित्तल को परफाॅर्मा प्रमोशन दी गई है।
2013 बैच के आठ आईएएस अधिकारियों को सिलेक्शन ग्रेड (पे मैट्रिक्स लेवल-13) में पदोन्नत किया गया है। पदोन्नति पाने वालों में पार्थ गुप्ता, अजय कुमार, प्रदीप दहिया, संगीता तेतरवाल, मनदीप कौर, प्रतिमा चैधरी और वीरेंद्र कुमार दहिया शामिल हैं। आईएएस निशांत कुमार यादव केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं इसलिए उन्हें परफाॅर्मा प्रमोशन दी गई है।
इसके अलावा 2017 बैच के नौ आईएएस अधिकारियों को जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड (पे मैट्रिक्स लेवल-12) में पदोन्नत किया गया है। पदोन्नति पाने वालों में विश्राम कुमार मीणा, स्वप्निल रविन्द्र पाटिल, साहिल गुप्ता, डाॅ. वैशाली शर्मा, महाबीर प्रसाद, महेन्द्रपाल, सतपाल शर्मा, अमर दीप सिंह और सुशील कुमार शामिल हैं
इसके अलावा 2022 बैच के सात आईएएस अधिकारियों को सीनियर टाइम स्केल (पे मैट्रिक्स के लेवल-11) में पदोन्नत किया गया है। इनमें अंकित कुमार चैकसे, अंजली श्रोत्रिया, अर्पित सांगल, ज्योति, डॉ. राहुल, शाश्वत सांगवान व उत्सव आनंद शामिल हैं। ब्यूरो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed