{"_id":"6956d8e088ac3c101e0a1ca2","slug":"good-governance-associates-will-provide-support-in-6-areas-of-the-state-will-be-deployed-today-chandigarh-haryana-news-c-16-1-pkl1095-912458-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh-Haryana News: सुशासन सहयोगी प्रदेश में 6 क्षेत्रों में देंगे सहयोग, आज रहेंगे तैनात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh-Haryana News: सुशासन सहयोगी प्रदेश में 6 क्षेत्रों में देंगे सहयोग, आज रहेंगे तैनात
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री ने पंचकूला में सुशासन सहयोगी-2.0 की बैठक में जिलों की साैंपी जिम्मेदारी
चंडीगढ़। हरियाणा के विकास में सुशासन सहयोगी सहयोग करेंगे। सभी जिलों में सुशासन सहयोगियों को जिम्मा साैंपा गया है। वीरवार को मुख्यमंत्री ने सुशासन सहयोगी 2.0 के तहत नवनियुक्त सुशासन सहयोगियों की आयोजित पहली बैठक की अध्यक्षता की। जिसमें सरकार के 6 कार्यों को प्रमुखता में शामिल बताते हुए कहा कि सुशासन सहयोगी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ काम करेंगे। जिससे अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी योजनाओं का लाभ होगा।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला के सेक्टर-3 स्थित स्वर्ण जयंती हरियाणा इंस्टीट्यूट ऑफ फिस्कल मैनेजमेंट में नवनियुक्त सुशासन सहयोगियों की आयोजित पहली बैठक की। सुशासन सहयोगियों को उनके स्टेशन रिमोट का बटन दबाकर आवंटित किए गए, जोकि शुक्रवार से अपने-अपने जिलों में कार्यभार संभालेंगे। मुख्यमंत्री ने आह्वान किया कि वह उपायुक्तों के साथ मिलकर स्वास्थ्य, अपशिष्ट प्रबंधन, मानव संसाधन, बुनियादी ढांचा और सुशासन की दिशा में कार्य करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन सहयोगी उपायुक्तों के सबसे उपयोगी सहयोगी हैं और यह युवा विभिन्न विभागों के साथ मिलकर जमीनी स्तर पर काम करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 के विकसित राष्ट्र बनाने के विजन को भी साकार करेंगे। इसके साथ ही जनहित की योजनाओं, स्वच्छता-सफाई से लेकर प्रत्येक विकास कार्य में सुशासन सहयोगियों से पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करने को कहा है। जो भी सुशासन सहयोगी हैं वह सरकार की योजनाओं को आसानी से योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए भी काम करेंगे।
मुख्यमंत्री ने इन सुशासन सहयोगियों को केंद्र और राज्य सरकार के बाद योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए तीसरा इंजन बताया। इस अवसर पर मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरूण गुप्ता, अतिरिक्त प्रधान सचिव डाॅ. साकेत कुमार, उप प्रधान सचिव और सीएमजीजीए कार्यक्रम के परियोजना निदेशक यशपाल सिंह, मुख्यमंत्री के ओएसडी राकेश संधु और सभी जिलों के उपायुक्त भी उपस्थित रहे।
Trending Videos
चंडीगढ़। हरियाणा के विकास में सुशासन सहयोगी सहयोग करेंगे। सभी जिलों में सुशासन सहयोगियों को जिम्मा साैंपा गया है। वीरवार को मुख्यमंत्री ने सुशासन सहयोगी 2.0 के तहत नवनियुक्त सुशासन सहयोगियों की आयोजित पहली बैठक की अध्यक्षता की। जिसमें सरकार के 6 कार्यों को प्रमुखता में शामिल बताते हुए कहा कि सुशासन सहयोगी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ काम करेंगे। जिससे अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी योजनाओं का लाभ होगा।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला के सेक्टर-3 स्थित स्वर्ण जयंती हरियाणा इंस्टीट्यूट ऑफ फिस्कल मैनेजमेंट में नवनियुक्त सुशासन सहयोगियों की आयोजित पहली बैठक की। सुशासन सहयोगियों को उनके स्टेशन रिमोट का बटन दबाकर आवंटित किए गए, जोकि शुक्रवार से अपने-अपने जिलों में कार्यभार संभालेंगे। मुख्यमंत्री ने आह्वान किया कि वह उपायुक्तों के साथ मिलकर स्वास्थ्य, अपशिष्ट प्रबंधन, मानव संसाधन, बुनियादी ढांचा और सुशासन की दिशा में कार्य करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन सहयोगी उपायुक्तों के सबसे उपयोगी सहयोगी हैं और यह युवा विभिन्न विभागों के साथ मिलकर जमीनी स्तर पर काम करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 के विकसित राष्ट्र बनाने के विजन को भी साकार करेंगे। इसके साथ ही जनहित की योजनाओं, स्वच्छता-सफाई से लेकर प्रत्येक विकास कार्य में सुशासन सहयोगियों से पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करने को कहा है। जो भी सुशासन सहयोगी हैं वह सरकार की योजनाओं को आसानी से योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए भी काम करेंगे।
मुख्यमंत्री ने इन सुशासन सहयोगियों को केंद्र और राज्य सरकार के बाद योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए तीसरा इंजन बताया। इस अवसर पर मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरूण गुप्ता, अतिरिक्त प्रधान सचिव डाॅ. साकेत कुमार, उप प्रधान सचिव और सीएमजीजीए कार्यक्रम के परियोजना निदेशक यशपाल सिंह, मुख्यमंत्री के ओएसडी राकेश संधु और सभी जिलों के उपायुक्त भी उपस्थित रहे।