{"_id":"69543a7265f994a847039597","slug":"70-percent-health-budget-spent-on-salaries-target-of-50-percent-chandigarh-haryana-news-c-16-pkl1010-910955-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh-Haryana News: 70 फीसदी स्वास्थ्य बजट तनख्वाह पर खर्च, 50 फीसदी का लक्ष्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh-Haryana News: 70 फीसदी स्वास्थ्य बजट तनख्वाह पर खर्च, 50 फीसदी का लक्ष्य
विज्ञापन
विज्ञापन
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने की हरियाणा सरकार के प्रयासों की सराहना
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान चिकित्सा विशेषज्ञों की उपलब्धता बढ़ाने और उनकी तैनाती को सुव्यवस्थित करने पर बल दिया गया। वर्तमान में हरियाणा अपने स्वास्थ्य बजट का लगभग 70 प्रतिशत वेतन पर खर्च करता है। इसे अन्य राज्यों की तरह चरणबद्ध तरीके से 50 प्रतिशत तक लाने के लिए भर्ती और योजना बनाने की सलाह दी है।
केंद्रीय मंत्री ने राज्य को सलाह दी कि दवा उपलब्धता पोर्टल को उप-स्वास्थ्य केंद्र स्तर तक पूर्ण रूप से लागू किया जाए ताकि जनता को दवाओं की उपलब्धता की जानकारी मिल सके। लंबित मैपिंग कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए। बैठक में हरियाणा में संचालित प्रमुख स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई। केंद्र सरकार से अपेक्षित सहयोग पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में केंद्रीय मंत्री ने स्वास्थ्य क्षेत्र में हरियाणा सरकार के प्रयासों की सराहना की। बैठक में टीबी मुक्त हरियाणा अभियान के अंतर्गत राज्य के प्रदर्शन को सराहा गया। बैठक में फरवरी माह में 100-दिवसीय टीबी अभियान को फिरा से शुरू करने पर बल दिया गया, जिसमें सांसदों, विधायकों, जिला समितियों और उपायुक्तों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान चिकित्सा विशेषज्ञों की उपलब्धता बढ़ाने और उनकी तैनाती को सुव्यवस्थित करने पर बल दिया गया। वर्तमान में हरियाणा अपने स्वास्थ्य बजट का लगभग 70 प्रतिशत वेतन पर खर्च करता है। इसे अन्य राज्यों की तरह चरणबद्ध तरीके से 50 प्रतिशत तक लाने के लिए भर्ती और योजना बनाने की सलाह दी है।
केंद्रीय मंत्री ने राज्य को सलाह दी कि दवा उपलब्धता पोर्टल को उप-स्वास्थ्य केंद्र स्तर तक पूर्ण रूप से लागू किया जाए ताकि जनता को दवाओं की उपलब्धता की जानकारी मिल सके। लंबित मैपिंग कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए। बैठक में हरियाणा में संचालित प्रमुख स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई। केंद्र सरकार से अपेक्षित सहयोग पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में केंद्रीय मंत्री ने स्वास्थ्य क्षेत्र में हरियाणा सरकार के प्रयासों की सराहना की। बैठक में टीबी मुक्त हरियाणा अभियान के अंतर्गत राज्य के प्रदर्शन को सराहा गया। बैठक में फरवरी माह में 100-दिवसीय टीबी अभियान को फिरा से शुरू करने पर बल दिया गया, जिसमें सांसदों, विधायकों, जिला समितियों और उपायुक्तों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन