{"_id":"69543abad1b58aa1d7089d46","slug":"instead-of-going-to-the-bus-stand-you-can-check-the-bus-timetable-on-your-mobile-chandigarh-haryana-news-c-16-1-pkl1095-910650-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh-Haryana News: बस अड्डे पर जाने के बजाय मोबाइल पर जान सकेंगे बसों का टाइम टेबल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh-Haryana News: बस अड्डे पर जाने के बजाय मोबाइल पर जान सकेंगे बसों का टाइम टेबल
विज्ञापन
विज्ञापन
- राज्य परिवन विभाग ने मैनेजमेंट इनफाॅर्मेशन सिस्टम से जोड़ा
चंडीगढ़। हरियाणा रोडवेज की बसों में सफर को आसान बनाने के लिए तकनीकी ताैर पर मजबूती के साथ काम शुरू हो गया है। बस अड्डे पर जाने के बजाय अब अपने मोबाइल से भी बसों का आवागमन का समय जाना जा सकेगा। राज्य परिवहन विभाग ने डिपो की बसों को सूचना प्रबंधन प्रणाली (एमआईएस) से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ट्रायल के ताैर पर काम भी शुरू हो गया है। हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के चंडीगढ़, दिल्ली सहित कुल 24 डिपो हैं। प्रतिदिन करीब 3600-3700 बसों का संचालन होता है।
परिवहन मंत्री अनिल विज ने हाल ही में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दाैरान तकनीकी ताैर पर बसों की लोकेशन जानने से लेकर दूसरे कई नए बदलावों की जानकारी दी थी। फिलहाल बसों की टाइम टेबल आमजन अपने मोबाइल से ही बसों की जानकारी ले सके। इसके लिए प्रदेश के सभी डिपो से बसों के टाइम टेबल का ब्योरा मंगाया गया था।
पिछले दो दिनों में ट्रायल भी सफल रहा और दोबारा से काम शुरू हो गया है। अब आमजन इसी अगले ही कुछ दिनों के अंदर बसों की टाइम टेबल एप पर यात्रा का स्थान और यात्रा के अंतिम स्टेशन का नाम डालकर उस डिपो पर संबंधित रूट पर संचालित सभी बसों का ब्योरा जान सकेंगे। राज्य परिवहन विभाग के महानिदेशक प्रदीप कुमार का कहना है कि विभाग कई योजनाओं पर काम कर रहा है और सभी योजनाओं का लाभ यात्रियों को होगा।
Trending Videos
चंडीगढ़। हरियाणा रोडवेज की बसों में सफर को आसान बनाने के लिए तकनीकी ताैर पर मजबूती के साथ काम शुरू हो गया है। बस अड्डे पर जाने के बजाय अब अपने मोबाइल से भी बसों का आवागमन का समय जाना जा सकेगा। राज्य परिवहन विभाग ने डिपो की बसों को सूचना प्रबंधन प्रणाली (एमआईएस) से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ट्रायल के ताैर पर काम भी शुरू हो गया है। हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के चंडीगढ़, दिल्ली सहित कुल 24 डिपो हैं। प्रतिदिन करीब 3600-3700 बसों का संचालन होता है।
परिवहन मंत्री अनिल विज ने हाल ही में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दाैरान तकनीकी ताैर पर बसों की लोकेशन जानने से लेकर दूसरे कई नए बदलावों की जानकारी दी थी। फिलहाल बसों की टाइम टेबल आमजन अपने मोबाइल से ही बसों की जानकारी ले सके। इसके लिए प्रदेश के सभी डिपो से बसों के टाइम टेबल का ब्योरा मंगाया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिछले दो दिनों में ट्रायल भी सफल रहा और दोबारा से काम शुरू हो गया है। अब आमजन इसी अगले ही कुछ दिनों के अंदर बसों की टाइम टेबल एप पर यात्रा का स्थान और यात्रा के अंतिम स्टेशन का नाम डालकर उस डिपो पर संबंधित रूट पर संचालित सभी बसों का ब्योरा जान सकेंगे। राज्य परिवहन विभाग के महानिदेशक प्रदीप कुमार का कहना है कि विभाग कई योजनाओं पर काम कर रहा है और सभी योजनाओं का लाभ यात्रियों को होगा।