सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Chandigarh-Haryana News ›   ADGP Y Puran Kumar Suicide Postmortem report viscera report complete timeline of the case

ADGP Suicide: पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हो गई बड़ी पुष्टि, विसरा रिपोर्ट का इंतजार.. जानें केस की पूरी टाइमलाइन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Fri, 17 Oct 2025 12:30 PM IST
विज्ञापन
सार

हरियाणा के एडीजीपी वाई पूरण कुमार ने सात अक्तूबर को अपने चंडीगढ़ स्थित आवास पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने अपने सुसाइड नोट में कई वरिष्ठ अधिकारियों के नाम लिखे थे। इसके बाद रोहतक के एसपी को हटा दिया गया था और डीजीपी को लंबी छुट्टी पर भेज दिया गया था। 

ADGP Y Puran Kumar Suicide Postmortem report viscera report complete timeline of the case
एडीजीपी सुसाइड - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हरियाणा के एडीजीपी वाई पूरण कुमार ने सात अक्तूबर को आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में वीरवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई। रिपोर्ट में साफ हुआ कि गोली गलने से ही उनकी मौत हुई थी। सूत्रों ने बताया कि पोस्टमार्टम में आत्महत्या का मामला ही पता चला है।
Trending Videos


पुलिस ने विसरा रिपोर्ट सीएफएसएल की जाचं के लिए सेक्टर 36 सीएफएसएल भेज दिया। सीएफएसएल रिपोर्ट में मौत के असली कारणों का खुलासा होगा। विसरा जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि आत्महत्या से पहले उन्होंने क्या खाया और पीया था। इसके अलावा आत्महत्या के लिए क्या उन्होंने कोई दूसरा रास्ता अपनाया था। एसआईटी ने हरियाणा सचिवायल और हरियाणा पुलिस से उन शिकायतों से संबंधित रिकॉर्ड लिया है,जिसे मृतक ने आत्महत्या करने से पहले 8 पेज के फाइनल नोट में लिखा था। जिसकी एसआईटी जांच में जुट गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


एडीजीपी आत्महत्या मामले में अब तक क्या-क्या हुआ

  • 6 अक्तूबर: रोहतक पुलिस ने वरिष्ठ आईपीएस पूरण कुमार के पीएसओ को शराब कारोबारी से प्रोटेक्शन मनी मांगने के आरोप में एडीजीपी की सरकारी गाड़ी में गिरफ्तार किया।
  • 7 अक्तूबर: चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित कोठी के निचले तल पर साउंड-प्रूफ कमरे में एडीजीपी पूरण कुमार ने दोपहर में खुद को गोलीमार आत्महत्या कर ली।
  • 8 अक्तूबर: पूरण कुमार की पत्नी आईएएस अमनीत पी कुमार जापान से चंडीगढ़ वापस लाैटीं। उन्होंने पूरण के शव का पोस्टमार्टम कराने से मना करते हुए सेक्टर-11 थाना पुलिस में लिखित शिकायत दी। साथ ही सुसाइड नोट भी वायरल हुआ।
  • 9 अक्तूबर: सुसाइड नोट के आधार पर तत्कालीन डीजीपी और रोहतक के एसपी समेत 11 अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
  • 10 अक्तूबर: अमनीत कुमार ने एफआईआर पर असंतुष्टि जताकर चंडीगढ़ पुलिस को पत्र लिखा। इसके बाद चंडीगढ़ के आईजी पुष्पेंद्र कुमार की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय कमेटी गठित की गई।
  • 11 अक्तूबर: हरियाणा सरकार ने रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजारणिया का तबादला किया और चंडीगढ़ पुलिस ने देर शाम एफआईआर में संशोधित धारा भी जोड़ दी। साथ ही जीएमएसएच-16 से बिना सहमति के शव को पीजीआई शिफ्ट करने पर अमनीत कुमार की चंडीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बात हुई। वहीं, हरियाणा सरकार की ओर से मंत्रियों व अधिकारियों द्वारा अमनीत को मनाने का दौर चला। इसी दिन परिवार ने 31 सदस्यों की कमेटी बनाई और कमेटी ने महापंचायत बुला ली।
  • 12 अक्तूबर: सरकार की ओर से वरिष्ठ अधिकारी और नेताओं ने अमनीत से मिलकर मामले का हल निकालने की पूरी कोशिश की। सेक्टर-20 में महापंचायत में सरकार को डीजीपी को पद से हटाकर कार्रवाई करने का 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया।
  • 13 अक्तूबर : केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले परिवार को सांत्वना देने पहुंचे और मामले पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलकर बात की। वहीं, देर रात डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजा गया।
  • 14 अक्तूबर : परिवार को सांत्वना देने लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पहुंचे। चंडीगढ़ पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने व लैपटॉप लेने के लिए कोर्ट पहुंची। कोर्ट ने अमनीत कुमार को नोटिस किया। वहीं, रोहतक में एएसआई संदीप लाठर ने वाई पूरण कुमार व उनकी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए खुद को गोलीमार आत्महत्या कर ली। देर रात तक पुलिस और परिवार के बीच पोस्टमार्टम पर सहमति बन गई।
  • 15 अक्तूबर : पीजीआई में सुबह परिजनों की मौजूदगी में पूरण कुमार के शव का पोस्टमार्टम हुआ और देर शाम सेक्टर-25 स्थित श्मशान घाट में शव का राजकीय सम्मान के साथ संस्कार किया गया। दोनों बेटियों ने मुखाग्नि दी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed