{"_id":"68f1c8fd796595fab303a207","slug":"i-am-disciple-of-dgp-shatrughan-old-video-of-asi-sandeep-lathar-goes-viral-praising-haryana-police-2025-10-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"मैं DGP शत्रुजीत का चेला हूं: मृतक एएसआई संदीप लाठर के नाम से फर्जी वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मैं DGP शत्रुजीत का चेला हूं: मृतक एएसआई संदीप लाठर के नाम से फर्जी वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर हंगामा
अमर उजाला नेटवर्क, हरियाणा
Published by: नवीन दलाल
Updated Fri, 17 Oct 2025 12:46 PM IST
विज्ञापन
सार
मृतक एएसआई संदीप कुमार लाठर के नाम से फर्जी वायरल वीडियो ने केस में एक नया मोड़ ला दिया है। वीडियो में पुलिसकर्मी खुद को डीजीपी शत्रुजीत कपूर का चेला बताते हुए नजर आ रहा है।

मृतक एएसआई संदीप कुमार लाठर
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणा पुलिस के साइबर सेल के एएसआई संदीप कुमार लाठर की आत्महत्या के मामले में सोशल मीडिया पर एक फर्जी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिसकर्मी हरिद्वार की हर की पौड़ी पर खड़े होकर खुद को 'डीजीपी शत्रुजीत कपूर का चेला' बताते हुए दिखाई दे रहा है, जहां वे कांवड़ यात्रा के दौरान 'बम बम भोले' के जयकारे लगाते नजर आ रहे हैं।

Trending Videos
बता दें कि एएसआई संदीप ने अपने अंतिम वीडियो और तीन पेज के सुसाइड नोट में दिवंगत आईपीएस वाई. पूरण कुमार और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी और महिला पुलिसकर्मियों के यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। लेकिन पुराने वीडियो में वे डीजीपी कपूर को अपना 'मेंटर' बताते हुए कहते हैं, "डीजीपी साहब के मार्गदर्शन में हम जैसे छोटे अधिकारी भी सिस्टम को साफ करने का प्रयास कर रहे हैं।"
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने मृतक संदीप सुसाइड नोट और परिजनों की मांग पर आईएएस अमनीत कुमार, आप विधायक अमित मान और गनमैन सुशील कुमार सहित चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। डीजीपी शत्रुजीत कपूर को भी पूरण कुमार के सुसाइड नोट में जातिगत भेदभाव के आरोप लगे थे, जिसके बाद उन्हें छुट्टी पर भेज दिया गया। एएसआई संदीप का अंतिम संस्कार जुलाना गांव में पुलिस सम्मान के साथ हो चुका है।