Haryana: सीईटी 2025 के लिए प्रवेश पत्र जारी, 11 घंटे में नाै लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने किया डाउनलोड
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने कहा कि सीईटी की परीक्षा में 13.48 लाख से अधिक अभ्यर्थी करीब 1500 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे।

विस्तार
हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को आयोजित होने वाली सीईटी 2025 को लेकर प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए गए हैं। देर रात एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए थे। जिसके बाद मात्र 11 घंटे में नाै लाख 14 हजार 665 परीक्षार्थियों ने अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड भी कर लिया।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने कहा कि सीईटी की परीक्षा में 13.48 लाख से अधिक अभ्यर्थी करीब 1500 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे।
यह भी पढ़ें: पंजाब में पांच फीसदी प्राॅपर्टी टैक्स बढ़ा: अप्रैल 2025 से लागू होगा, निकायों की वित्तीय स्थिति होगी मजबूत
बस बुकिंग के लिए 11 घंटे में 9:15 लाख युवाओं ने कराया पंजीकरण
26 और 27 जुलाई को सीईटी परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों में भारी उत्साह है। परीक्षा को लेकर बस की बुकिंग के लिए 11 घंटे में करीब 9 लाख 15000 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कर दिया है।
गुरुवार की देर रात हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने प्रवेश पत्र जारी किए थे और तभी से अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के साथ ही बस की बुकिंग के कार्य में जुट गए हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर युवाओं के उत्साह को लेकर खुशी जाहिर की है।