{"_id":"696406c2593ccca1330a5c43","slug":"ayushman-yojana-refusal-to-install-cameras-and-feed-in-hospital-corridors-chandigarh-haryana-news-c-16-1-pkl1089-920598-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"आयुष्मान योजना : अस्पतालों के काॅरिडोर में कैमरे लगाने और फीड देने से इन्कार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आयुष्मान योजना : अस्पतालों के काॅरिडोर में कैमरे लगाने और फीड देने से इन्कार
विज्ञापन
विज्ञापन
चंडीगढ़। आयुष्मान योजना से जुड़े निजी अस्पतालों ने स्वास्थ्य विभाग के संशोधित निर्देशों पर भी कड़ा एतराज जताया है। अब अस्पतालों के काॅरिडोर, प्रवेश और निकास द्वार पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और उनकी सीधी फीड विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। निजी अस्पतालों ने इन्हें मानने से इन्कार कर दिया है।
निजी अस्पतालों का कहना है कि यह आदेश मरीजों की निजता और मानवीय गरिमा के अधिकार पर सीधा आघात है। आयुष्मान योजना से संबद्ध निजी अस्पतालों की ओर से डॉ. सुनीला सोनी, डॉ. अजय महाजन और डॉ. योगेश जिंदल ने संयुक्त बयान जारी कर इन निर्देशों को अव्यावहारिक बताते हुए इन्हें तत्काल वापस लेने की मांग की है। कहा कि मरीजों के हित, सांविधानिक अधिकारों व न्याय के सिद्धांतों की दृष्टि से इस आदेश पर गंभीरता से पुनर्विचार किया जाए।
अस्पतालों का तर्क है कि कारीडोर, प्रवेश और निकास क्षेत्रों में भी कई बार मरीजों की सफाई, कपड़े बदलने और अन्य संवेदनशील चिकित्सकीय प्रक्रियाएं होती हैं। ब्यूरो
Trending Videos
निजी अस्पतालों का कहना है कि यह आदेश मरीजों की निजता और मानवीय गरिमा के अधिकार पर सीधा आघात है। आयुष्मान योजना से संबद्ध निजी अस्पतालों की ओर से डॉ. सुनीला सोनी, डॉ. अजय महाजन और डॉ. योगेश जिंदल ने संयुक्त बयान जारी कर इन निर्देशों को अव्यावहारिक बताते हुए इन्हें तत्काल वापस लेने की मांग की है। कहा कि मरीजों के हित, सांविधानिक अधिकारों व न्याय के सिद्धांतों की दृष्टि से इस आदेश पर गंभीरता से पुनर्विचार किया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
अस्पतालों का तर्क है कि कारीडोर, प्रवेश और निकास क्षेत्रों में भी कई बार मरीजों की सफाई, कपड़े बदलने और अन्य संवेदनशील चिकित्सकीय प्रक्रियाएं होती हैं। ब्यूरो