सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Chandigarh-Haryana News ›   Candidates failing to meet HPSC's 35% cutoff criteria

Chandigarh-Haryana News: एचपीएससी के 35 प्रतिशत अंकों की कटऑफ के मानक पर खरे नहीं उतर रहे अभ्यर्थी

विज्ञापन
विज्ञापन
परीक्षाओं के बावजूद अरसे से तय संख्या में पदों पर नहीं हो पा रही है भर्ती
Trending Videos

35 प्रतिशत अंकों की अनिवायर्ता को खत्म करने की मांग को लेकर 29 दिसंबर से धरने पर बैठे हैं अभ्यर्थी


अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। भर्ती परीक्षाओं के लिए तय हरियाणा लोक सेवा आयोग के मानकों पर प्रदेश के अभ्यर्थी खरे नहीं उतर रहे हैं। हालात यह हैं कि पिछली कई परीक्षाओं में अधिकतर अभ्यर्थी 35 प्रतिशत अंक लाने की अनिवार्य शर्त को भी पूरा नहीं कर पाए। अभ्यर्थियों का दावा है कि आयोग की भर्ती प्रक्रिया में दोष है और परीक्षा में पास होने के लिए 35 प्रतिशत अंकों की अनिवायर्ता को वापस लिया जाए। उधर, आयोग का कहना है कि पिछले कई वर्षों से यही प्रक्रिया अपनाई जा रही है और यह पूरी तरह से निष्पक्ष है।
बीते साल अंग्रेजी विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर (काॅलेज कैडर) के परीक्षा परिणाम के बाद सर्वाधिक विवाद हुआ था। बीते दिसंबर में जब अंग्रेजी विषय का परिणाम आया तो अभ्यर्थियों ने आयोग के समक्ष 35 प्रतिशत अंकों की अनिवार्यता को हटाने का मामला उठाया। बाद में अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को भी शिकायत भेजी। कोई समाधान नहीं हुआ तो 29 दिसंबर से अभ्यर्थी पंचकूला में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

हाईकोर्ट में भी मामला पहुंच गया है और अब इस मामले में आगामी सुनवाई 27 जनवरी को है। असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी विषय की परीक्षा में शामिल रहीं अभ्यर्थी मोनिका का कहना है कि कुल 613 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी लेकिन केवल 151 अभ्यर्थी ही उत्तीर्ण हुए और अभी भी 462 रिक्त पद हैं। अभ्यर्थियों की मांग की है कि परीक्षा को पास करने के लिए 35 प्रतिशत अंक लाने की अनिवार्यता खत्म हो और साक्षात्कार के लिए पदों से दोगुने अभ्यर्थियों को बुलाया जाए। साक्षात्कार में दोगुने अभ्यर्थी आएंगे तो पद रिक्त नहीं रहेंगे।


इन भर्ती परीक्षाओं में भी रिक्त रहे पद
पिछले कुछ अरसे से भर्ती परीक्षाओं में उम्मीदवार खरे नहीं उतर रहे हैं तो पद भी रिक्त रह रहे हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर डिफेंस स्टडी के 23 पदों के लिए केवल 7 अभ्यर्थी परीक्षा उत्तीर्ण कर सके और 16 पद रिक्त रह गए। असिस्टेंट प्रोफेसर अर्थशास्त्र के 43 पदों के लिए 24 अभ्यर्थी ही उत्तीर्ण हुए। असिस्टेंट प्रोफेसर फिजिकल एजुकेशन के 126 पदों के लिए 89 अभ्यर्थी ही पास हो सके और 37 पद रिक्त रह गए। पीजीटी फिजिक्स के 410 पदों के लिए हुई परीक्षा मात्र 100 अभ्यर्थी ही पास हुए। पीजीटी फिजिकल एजुकेशन में 226 पदों के लिए मात्र 47 ही परीक्षा पास कर सके। अब पीजीटी कंप्यूटर साइंस के 1800 पदों के लिए परीक्षा हो चुकी है। इसके परिणाम पर सभी की निगाहें टिकी हैं। सोनीपत के अभ्यर्थी जसबिंदर का कहना है कि बाहरी राज्य के अभ्यर्थियों माैका देने के लिए ऐसा हो रहा है।

----------

दो भर्ती परीक्षाओं मेें एक भी अभ्यर्थी पास नहीं हो सका
हाल ही में ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग लेक्चरर के 15 और इंस्ट्रूमेंट एंड कंट्रोल इंजीनियर लेक्चरर के 20 पदों के लिए हुई विषय ज्ञान परीक्षा में 35 प्रतिशत कट ऑफ एक भी अभ्यर्थी नहीं ला सका। मेडिकल लैबोरेटरी लेक्चरर के 32 पदों के लिए केवल 4 और टेक्सटाइल टेक्नोलाॅजी लेक्चरर के 3 पदों के लिए हुई परीक्षा में सिर्फ 1 अभ्यर्थी कटऑफ की शर्त पूरी कर सका। 3 दिन पहले असिस्टेंट प्रोफेसर गृह विज्ञान के 28 पदों के लिए 28 अभ्यर्थी ही कटऑफ की बाधा पार सके।

------------


आयोग का पक्ष, कहा जो नियम तय उसी के अनुसार परीक्षा :
हरियाणा लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष आलोक वर्मा का कहना है कि अलग-अलग परीक्षाओं के लिए नियम और निर्देश अलग-अलग तय हैं। एचसीएस ज्यूडिशियल की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए कटऑफ 50 प्रतिशत है। एचसीएस के लिए 45 प्रतिशत है। इसी तरह से अधिकतर विषय ज्ञान परीक्षा के लिए 35 प्रतिशत अंक लाने की अनिवार्यता है। स्क्रीनिंग टेस्ट में 25 प्रतिशत तक अंक लाने जरूरी हैं। आयोग की परीक्षा प्रक्रिया और साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी पारदर्शी है और यह कई वर्षों से लागू है। अभ्यर्थियों को न्यूनतम अनिवार्य अंक तो लाने ही होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed