{"_id":"6973dbdca31b8815c709e5da","slug":"proposal-for-new-assembly-in-chandigarh-on-hold-hooda-chandigarh-haryana-news-c-16-1-pkl1095-931705-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"चंडीगढ़ में नई विधानसभा का प्रस्ताव ठंडे बस्ते में : हुड्डा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चंडीगढ़ में नई विधानसभा का प्रस्ताव ठंडे बस्ते में : हुड्डा
विज्ञापन
विज्ञापन
चंडीगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश की भाजपा सरकार को कई मुद्दों पर घेरा है। हुड्डा ने आरोप लगाया कि बजट सत्र आने वाला है लेकिन बीते बजट की घोषणाएं आज तक सिरे नहीं चढ़ सकी हैं। चंडीगढ़ में नई विधानसभा का प्रस्ताव ठंडे बस्ते में है और सरकार चुप्पी साधे हुए है।
हुड्डा ने यहां जारी बयान में कहा कि लोगों पर ईडीसी (एक्सटर्नल डेवलपमेंट चार्ज) की बढ़ोतरी करके आर्थिक बोझ डाला जा रहा है। घोटाले थम नहीं रहे हैं। किसानों को फसलों की पूरी कीमत नहीं मिल रही। कहा कि धान घोटाला किसी से छिपा नहीं है। परिवार पहचान पत्र आज भी लोगों के लिए बड़ी समस्या है। बुजुर्गों की पेंशन काटी जा रही है। गरीबों के नाम राशन कार्ड से काटे जा रहे हैं और कोई सुनने वाला नहीं। हुड्डा ने वोट चोरी का मुद्दा भी उठाया। कहा प्रदेश में 11 वर्षों में कोई नया संस्थान नहीं आया। उद्योग हरियाणा से पलायन कर रहे हैं। महंगी बिजली से आमजन पहले से ही त्रस्त है और फिर से बिजली दरों में बढ़ोतरी की तैयारी है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा। नशा और अपराध पर भी हरियाणा में लगाम नहीं लग पा रही है।
Trending Videos
हुड्डा ने यहां जारी बयान में कहा कि लोगों पर ईडीसी (एक्सटर्नल डेवलपमेंट चार्ज) की बढ़ोतरी करके आर्थिक बोझ डाला जा रहा है। घोटाले थम नहीं रहे हैं। किसानों को फसलों की पूरी कीमत नहीं मिल रही। कहा कि धान घोटाला किसी से छिपा नहीं है। परिवार पहचान पत्र आज भी लोगों के लिए बड़ी समस्या है। बुजुर्गों की पेंशन काटी जा रही है। गरीबों के नाम राशन कार्ड से काटे जा रहे हैं और कोई सुनने वाला नहीं। हुड्डा ने वोट चोरी का मुद्दा भी उठाया। कहा प्रदेश में 11 वर्षों में कोई नया संस्थान नहीं आया। उद्योग हरियाणा से पलायन कर रहे हैं। महंगी बिजली से आमजन पहले से ही त्रस्त है और फिर से बिजली दरों में बढ़ोतरी की तैयारी है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा। नशा और अपराध पर भी हरियाणा में लगाम नहीं लग पा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन