सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Chandigarh-Haryana News ›   Governor Bandaru Dattatreya extended best wishes to the people of the state for the New Year 2025

मनसा देवी मंदिर में नतमस्तक हुए राज्यपाल: बंडारू दत्तात्रेय ने की पूजा-अर्चना, प्रदेश वासियों को दी शुभकामनाएं

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: अंकेश ठाकुर Updated Wed, 01 Jan 2025 04:23 PM IST
सार

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने प्रदेशवासियों को नव वर्ष 2025 की शुभकामनाएं दी हैं। वह नव वर्ष के पहले दिन पंचकूला स्थित माता मनसा देवी मंदिर पहुंचे थे। जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और माता रानी का आशीर्वाद लिया।
 

विज्ञापन
Governor Bandaru Dattatreya extended best wishes to the people of the state for the New Year 2025
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय नव वर्ष 2025 के पहले दिन पंचकूला स्थित माता मनसा देवी मंदिर पहुंचे। उनके साथ परिवार के सदस्य भी थे। नए साल के पहले दिन राज्यपाल ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और माता रानी का आशीर्वाद लिया। इसके बाद राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने प्रदेशवासियों को नव वर्ष 2025 की शुभकामनाएं दी हैं। 
Trending Videos

 


राज्यपाल ने कहा कि माता मनसा देवी के चरणों में राज्य के नागरिकों की तरक्की और कुशलता की कामना करते हैं। हरियाणा आर्थिक व सामाजिक क्षेत्र के साथ स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में अभूतपूर्व तरक्की करे और नई उम्मीदों और संकल्पों के साथ आगे बढ़े। नए साल पर हरियाणा सरकार राज्य में नवीनतम कार्य करने का संकल्प लें। खास कर कृषि, सिंचाई, स्वरोजगार क्षेत्र में भी प्रगति करें ताकि प्रदेश का हर युवा नई सोच और उमंग के साथ आगे बढ़ सके। इस लक्ष्य को लेकर चलने से नागरिकों में भी आर्थिक खुशहाली का दौर आएगा। 

राज्यपाल ने कहा कि नए साल पर हम यह प्रण लें कि किसान एवं गरीब लोगों के उत्थान के लिए कार्य करें ताकि उनका सामाजिक एवं आर्थिक जीवनस्तर बढटे और उन्हें आगे बढ़ेने के अवसर सुलभ हों। किसान देश का अन्नदाता हैं, किसान हितों के लिए कार्य करना प्रदेश व देश में आर्थिक सफलता के द्वार खोलना है।  

बंडारू दतात्रेय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है। भारत की विश्व स्तर पर आर्थिक क्षेत्र में अद्वितिय वृद्धि सुनिश्चित हो और आम नागरिकों की इसमें अहम भागीदारी की मंगलकामना करते हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी जनता के हितार्थ और आपसी सौहार्द एवं भाईचारे की प्रबल भावना के साथ कार्य कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed